रामगोपाल भावुक जी डबरा वालों की कहानियाँ

  • 777
  • 1
  • 249

          आदमी की नब्ज   आदमी की नब्ज श्री राम गोपाल भावुक का लिखा कहानी संग्रह है जो वास्तव में उनके अनुभवों के गुलसिता से निकला हुआ महत्वपूर्ण फूलों से तैयार एक गुलदस्ता है। जिसमें न केबल आधुनिक जीवन की एक झलक है वरन समाज की नब्ज भी टटोली गई है । कहानियों की कथावस्तु सामाजिक ताने-बाने से ही ली गई है परंतु उनमें संवेगात्मक फक्ष को बड़ी सावधानी से सम्मिलित किया गया है। संवेदना ओं के कारण कुछ कहानी बहुत मार्मिक हो गई है और पाठक को उद्वेलित करने वाली भी है । प्रस्तुत है कुछ कहानियों की