सपने क्या होते है ? क्या सपने सच होते हैं ? सपने वो धुंधली यादे होती है जिसे हम जी चुके है या ज़िना चाहते है हम सोने से पहले जिस वियक्ति के बारे मे सोचते है या तो हम उससे बहुत प्यार करते है या बहुत नफरत उसी वियक्ति के साथ बिताए गए पल या उसके साथ आप समय बिताना चाहते हो वोही धुंदली यादे आपको सपना बनके आती है सपने बहुत अनमोल होते है ये आपको आपका अतीत या भविष्य की कुछ झलक दिखाते है ये वो झलक होती है जो आपके जीवन मे बहुत मायने रखती हो जिसे आप चाह के भी नही भूलना चाहते हो ज़्यादातर हमे उनके सपने आते है जिसे हम बहुत प्यार करते है जिसे हम कभी भी अपने से दूर होते हुए नही देख सकते