Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

https://youtube.com/shorts/O3bMEmIz3YU?si=aQZ1QMgPQ27WsuMH
बबलू बना बाहुबली? 😱 आसमान से गिरा रहस्यमयी दोस्त! | Bablu Baadal Bahubali Story"

surajprakash.857127

✧ पत्नी, प्रकृति और गुरु — अंतिम सत्य ✧

ऐसा कोई पुरुष नहीं
जो पत्नी से पूरी तरह संतुष्ट हो।

और ऐसा भी कोई पुरुष नहीं
जो पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जाए।
हर पुरुष को पर-स्त्री सुंदर लगती है —
क्योंकि वह कल्पना है।
वैसे ही आज
मुखौटा-धारी गुरुओं से
आशा, स्वप्न, कल्पना और विश्वास जुड़ते हैं —
सत्य नहीं।

जहाँ कल्पना होती है,
वहाँ आकर्षण स्वतः होता है।

किसको अपने ही अस्तित्व,
अपनी आत्मा से लगाव नहीं?

किसको अपनी पत्नी
और अस्तित्व की प्रकृति से लगाव नहीं?

इसलिए
स्व-आत्मा, पत्नी और प्रकृति
एक ही स्थिति हैं —

क्योंकि वे मुक्त (Free) हैं।
जो मुक्त है,
वही सत्य है।

जिसकी कीमत है,
वह जड़ संसार है।
पर-स्त्री और आज की गुरु-संस्थाएँ
कीमत माँगती हैं।
इसलिए वे
कुछ नहीं देकर भी
बहुत कुछ बेच पाती हैं।

पत्नी, आत्मा और प्रकृति
मुफ़्त हैं —

इसलिए मन, अहंकार और बुद्धि
उनका मूल्य नहीं समझ पाते।
मन को
कीमत चाहिए।
अहंकार को
मूल्य चाहिए।
इसलिए
कीमती किताब,
कीमती गुरु,
कीमती व्यवस्था
ज़रूरी हो जाती है।
जहाँ मूल्य है,
वहाँ असत्य है।

जीवन, आनंद, प्रेम और शांति
खरीदे नहीं जाते।

पर आज की मानसिकता
सब कुछ खरीदना चाहती है।

भीतर आत्मा
प्रेम और शांति जीवन माँग रही है,
और मन-अहंकार-बुद्धि
उत्तेजना और साधन।

आज गुरु
भावनात्मक उत्तेजना देता है,
आश्वासन देता है,
विश्वास देता है,
स्वप्न देता है।
वैसे ही पर-स्त्री
भीतर की उत्तेजना देती है।
दोनों
कीमती लगते हैं —
पर जीवनदायी नहीं।

पर-स्त्री और आज का गुरु
एक ही स्थिति हैं —
विपरीत।
दोनों पर
स्वप्न है,
आशा है,
कल्पना है —
पर सत्य नहीं।

क्योंकि यह
मन का लगाव है,
आत्मा का नहीं।

जहाँ सत्य है,
वहीं ईश्वर है।
और सत्य है —
स्वयं,
पत्नी,
और अस्तित्व की प्रकृति।
ये तीनों
पूर्णतः मुक्त हैं।

मनुष्य का अहंकार
एक भ्रम है,
और भ्रम
कभी वास्तविकता से
जुड़ नहीं सकता।

जीवन और ईश्वर
तीन में बसते हैं —
पति, पत्नी प्रकृति और हृदय की आत्मा।
जो बाहर प्रकृति दिखाई देती है,
वही भीतर ईश्वर है।

वेद कहते हैं —
प्रकृति को समझो,
प्रकृति के साथ जियो।
प्रकृति
और तुम्हारा भीतरी केंद्र —
यही दो
पूर्ण ईश्वर हैं।

आज का बुद्धिजीवी,
आज के गुरु,
और आज की धर्म-संस्थाएँ —
अधिकांशतः
स्वप्न और कल्पना हैं।
इनसे
जीवन नहीं,
सिर्फ़ मनोरंजन संभव है।

वेदों में गुरु की जो महिमा है,
वह उस गुरु की महिमा है
जिसके पास सब कुछ था —
विज्ञान,
चिकित्सा,
रक्षा,
खगोल,
राजनीति,
संगीत,
तंत्र,
भविष्य-ज्ञान,
समाज-रक्षा
और आत्म-विद्या।
चारों वेद
एक समग्र व्यवस्था थे —
अलग-अलग संस्थाएँ नहीं।

राम और कृष्ण
गुरु नहीं थे —
गुरु के परिणाम थे।
गुरु के पास
१६ कलाएँ थीं,
इसलिए वह
राम और कृष्ण को
गढ़ सका।

आज
कोई वैसा गुरु नहीं।
आज अधिकांश
पाखंड है।

किसी के पास
चार वेदों की
समग्र उपलब्धि नहीं।

इसलिए
जो आज स्वयं को
ब्रह्मा-विष्णु-महेश कहता है,
वह कलंक है।

मेरे लिए —
मेरी पत्नी
मेरी सहभागिनी है —
ज्ञान, धर्म, शक्ति, सेवा,
प्रेम, आनंद और काम में।
प्रकृति —
हवा, पानी, अग्नि और जीव —
मेरा ईश्वर है।

जो मुझे
जीवन दे,
वेद की कला दे,
चिकित्सा दे,
रक्षा दे,
विज्ञान दे,
राजनीति और भविष्य की समझ दे —
वही गुरु है।
बाकी सब
पर-स्त्री की तरह हैं —
उत्तेजना,
मनोरंजन,
स्वप्न।
मेरे परम स्मरणीय
अतीत के ऋषि मुनि हैं —
देवता नहीं।
ऋषियों के बिना
कोई अवतार संभव नहीं था।
उनकी चेतना
आज भी
हमारे भीतर
तरंग बनकर विद्यमान है।
मेरे वेद,
मेरे उपनिषद,
मेरी गीता —
मेरे अतीत के ऋषिमुनि हैं।
वे बाहर नहीं,
मेरे भीतर
बीज रूप में बैठे हैं।
आज के गुरु
ऋषि नहीं —
मुखौटे हैं।

✧ अंतिम वाक्य ✧
पत्नी और प्रकृति हृदय— सत्य हैं।
आज के गुरु और पर-स्त्री — कल्पना।
जो सत्य में जीता है,
उसे गुरु नहीं चाहिए।

𝐕𝐞𝐝𝐚𝐧𝐭𝐚 𝟐.𝟎 𝐋𝐢𝐟𝐞
= 𝐅𝐫𝐞𝐞 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐰𝐨𝐫𝐝𝐬,
𝐥𝐢𝐛𝐞𝐫𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐜𝐨𝐧𝐜𝐞𝐩𝐭𝐬,
𝐚𝐧𝐝 𝐢𝐧 𝐝𝐢𝐫𝐞𝐜𝐭 𝐜𝐨𝐧𝐭𝐚𝐜𝐭 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐥𝐢𝐟𝐞.

अज्ञात अज्ञान

bhutaji

स्वर्ग की अप्सरा तुम, दिव्य रूप धारी
नृत्य करतीं स्वर्ग में, अप्सरा तुम्हारी
गंधर्वों के साथ में, सुरों की ताल पर
नाचतीं तुम स्वर्ग में, अद्भुत सौंदर्य धार

तुम्हारे बालों में, फूलों की माला
तुम्हारे चेहरे पर, मुस्कान की लहर
तुम्हारे नृत्य में, स्वर्ग की झलक
तुम्हारी सुंदरता, हृदय को छू ले

स्वर्ग की अप्सरा, तुम्हारी कहानी
एक अद्भुत कथा, जो हृदय को छू जाए
तुम्हारी सुंदरता, स्वर्ग की शोभा
तुम्हारा नृत्य, हृदय को मोह ले।

rajukumarchaudhary502010

See the world clearly with confidence 👁️✨
Experience advanced touchless LASIK with expert care, modern technology, and trusted specialists at Netram Eye Foundation.

Your journey to sharper vision starts here.

🌐 Visit our website: netrameyefoundation.com
💌 Email: netrameyefoundation@gmail.com
📲 Call us at +91 9319909455, 011-4104 6655
📍 Location: E-98 Greater Kailash 2 Opp. GK2 Gurudwara New Delhi 110048

LASIK surgery, touchless LASIK, vision correction, eye care treatment, laser eye surgery, LASIK in Delhi, eye hospital New Delhi

#LASIKsurgery #VisionCare #EyeHealth #DelhiHealthcare #ClearVision .

netrameyecentre

સંબંધોમાં સમસ્યાઓ ઉત્પન્ન થવાનું કારણ શું છે?

આધ્યાત્મિક સમજ પ્રાપ્ત કરવા અહીં ક્લિક કરો: https://dbf.adalaj.org/KMzLkgTQ

#relationshiptips #relationshipadvice #relationships #DadaBhagwanFoundation

dadabhagwan1150

આ શબ્દોની આટીઘુટીમા મને ન ફસાવ,
તારું હૃદય જે કહે એ વાતમાં મને વસાવ.

આપેલાં વાક્યોના વળાંકમાં ખોવાઈ ન જા,
એક સાદી સ્માઈલમાં મને અર્થ સમજાવ.

શબ્દોના અર્થોના જંગલમાં ભટકી ન પડ,
તારી એક નજરથી આખું સત્ય જણાવ.

તારે જે કહેવું છે તે નયનથી જ કહી દે,
દરેક લાગણીને શાબ્દિક ન બનાવ.

હું છું તારી સામે, તું પણ હાજર છે,
બાકી દુનિયાને આ ચર્ચામાં ન લાવ.

શબ્દો તો માત્ર સાધન છે, મંજિલ નહીં,
એથી આગળ પણ એક સંસાર બનાવ .

palewaleawantikagmail.com200557

સંબંધ જો હૃદયથી હોય તો મન કયારેય નથી ભરાતું...!!✍️🦋🌻♥️

monaghelani79gmailco

इंसान के जन्म के साथ ही,
मृत्यु 'निश्चित' है।

मरते नहीं है तो 'अच्छे विचार',
विचार 'जीवित' रहते है।

जो अच्छे विचारों के बीज बोते हैं,
वह 'वटवृक्ष की माफिक' फैलते हैं।

श्री कृष्ण, महात्मा बुद्ध, महावीर स्वामी, गांधीजी, आचार्य रजनीश (ओशो),
यह सब अभी जीवित नहीं है।

किन्तु उनके विचार जीवित है,
वह विचारों में 'अमर' है।

उनके नाम को उनके विचार ही अमरत्व प्रदान करके गए हैं।

उनके विरोधी भी जाहिर में उनके,
विचारों को मान दे,
उनकी प्रतिभाओं को 'नमन' करे।

तब हमें मान लेना चाहिए कि अच्छे विचारों से बना व्यक्तित्व कभी मरता नहीं है।

'श्रीं राम से हे राम' तक का सफर ,
सत्य,अहिंसा के पथ पर चल कर महान बनना कोई छोटी बात नहीं है।

parmarmayur6557

🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏
🌹 आपका दिन मंगलमय हो 🌹

sonishakya18273gmail.com308865

परवाज़

मैंने ज़मीन से नहीं,
अपने डर से विदा ली थी
जब पहली बार
ख़्वाबों ने
परवाज़ माँगी।

पंख काग़ज़ के थे
आसमान तंज़ करता था,
हवा कहती थी—
अभी ठहर जाओ,
मगर दिल को
रुकना नहीं आता था।

हर गिरना
एक सबक़ बना,
हर चोट ने
ऊँचाई का पता दिया—
मैं समझ गया
उड़ना हुनर नहीं,
हिम्मत की आदत है।

आज भी
उड़ान पूरी नहीं,
पर यक़ीन पूरा है—
जो ख़ुद पर भरोसा कर ले
उसे परवाज़
इजाज़त नहीं,
रास्ता देती है।

आर्यमौलिक

https://chat.whatsapp.com/CYldZlEnIvD9bRKHDqKbSV

deepakbundela7179

Ek Aurat Ki Khamosh Taakat

**Nanhe haathon ki muskaan meri taakat hai,
Rishte ki zimmedari mere sir par.
Dil chahta hai kuch naya kar loon,
Apni khushi ko bhi saath le chaloon,
Par kisi par bojh na banoon—
Bas apni himmat ke saath aage badhti rahoon.
Sapne sambhal ke rakhe hain maine,
Roz thoda-thoda unhe jeeti hoon.
Pair zameen par hain, par soch udne ko tayaar,
Chhoti chhoti jeet mujhe udaan deti hai.
Mujhe kisi ke aage haath nahi phailana,
Bas apni mehnat se apni duniya banana hai.
Aur khud se roz yahi kehti hoon—
Har bandhan ke beech bhi
Main apni raah dhoondh hi lungi.**

rimababluworld226792

Amazon Kindle Unlimited par The Unknown Island FREE hai (Kindle users ke liye) 📘
Samundar, raaz aur ek anjaan island par adharit mystery-thriller.
Agar kahani aapko engage kare, to Amazon par apna honest feedback zaroor share karein.
https://amzn.in/d/2cv8E0t

dhanyabad 🙏

rajanraj

🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
अगर इतना ही सब्र-ए-सुकून इस
             इश्क़ में होता,

तो ज़हर-ए-जुदाई किसी ने भी
            चखा नहीं होता,

सँभल जाते हम भी  वक़्त  की
         आहट को सुन कर,

अगर  तुमने भी  आँखों में पर्दा
             रखा नहीं होता,

ये जो बिखरे पड़े हैं, काग़ज़ों पे
              लहू के कतरे,

कलम  में  दर्द  कोई  भी  इतना
            तीखा नहीं होता,

मज़ा  तो तब था  कि  तुम साथ
          चलते मंज़िलों तक,

सिर्फ़  यादों का  साथ  हमने  ही
           चखा नहीं होता,

बड़े सलीके से तुमने किया है कत्ल-
                 ए-तम्मना,

वरना हमने भी मौत का ये मंज़र
             देखा नहीं होता,

शायरी  तो  बस  एक  बहाना  है
        दुनिया को बताने का,

कि अगर तुम वफ़ा करते तो हमने
  भी कुछ लिखा नहीं होता…🔥
╭─❀💔༻ 
╨─────────━❥
#Zakhmi -e-zubani..✍🏼
#LoVeAaShiQ_SinGh
╨─────────━❥

loveguruaashiq.661810

सफर खूबसूरत है तुम्हारे साथ......✨
मंज़िल की फ़िलहाल बात नहीं करते!💔

hardik89

वो जो आज... अकेले..रहने पर तुला हुआ हैं,,,
उसने सबके साथ रहकर भी देख लिया होगा...??????❤️🌻

hardik89

कोई भी इंसान खुद नहीं बदलता,
जिंदगी में कुछ हादसे ऐसे हो जाते हैं
जो इंसान को बदलने पर मजबूर कर देते हैं। 💔💔

hardik89

त्याग दी सब ख्वाहिशे,
निष्काम होने के लिए,
राम ने खोया बहुत कुछ,
"श्री राम" होने के लिए...!

🙏 जय श्री राम 🙏

hardik89

आज मैने एक लड़की से पूछा
आपके चेहरे को आपके बालों को देख कर ऐसा
लग रहा है
जैसे बिल्ली किसी काटे दार झाड़ में फंस गई है

anisroshan324329

संभवतः कोई देख ना सकेगा

मगर ये दुख...
तुम्हारी आत्मा निखार देता है!

बेहद मोहब्बत थी तुमसे तुम थी का मतलब तो समझते होंगे ना

मुझसे ना पूछना मेरे लिखने का सबब

मैंने अपनी हर नज़्म मरने के बाद लिखी है

anisroshan324329

Of course 😮‍💨🤨 Apne Apne thoughts comment Jarur karna aap log

aarushisinghrajpute

इंसान तारों को तब देखता है,जब अंदर कोई सन्नाटा उतरता है, दिन में चेहरों की भीड़ रहती है,
रात को सच दिल से गुजरता है............

ishanimorya525gmail.com192047

कोई एक व्यक्ति से हमें बुरा अनुभव होता है,

फिर हम सभी इंसानों को बूरा समझने लगे,
तो फिर गलतियां हमसे ही होगी।

हर एक इंसान में अच्छाई या बुराई ही पनपतीं है,
वह ग़लत बात है।

किसी में अच्छाई भी पनपतीं है तो किसी में बुराई।

अच्छे इंसानों पर भी आप भी बूरे होगे,
वह प्रश्न कब पैदा होता है।

मालूम है?
जब बुराई अच्छाई का नक़ाब पहनकर पहले पास आती है,
फिर वह अपने वास्तविक रूप में आकर असली रूप दिखलातीं है।

तब वह पीड़ित इंसान,
सभी अच्छे इंसानों को भी बूरा समझने लगता है।

किन्तु कुछ विवेक शक्ति भी होनी चाहिए,
अच्छाई और बुराई को समझने की।

एक बार धोखा खाए हुए इंसान में वह समझ अच्छी तरह आ जानी चाहिए।

रावण ने सीतामाता का हरण,
साधु वेश धारण करके किया,

वह रावण की नियत और सोच खराब थी,
साधु और साधुत्व नही।

इसलिए जिंदगी में नक़ाब पहनें मिलते रहते हैं चहेरे,
आज़मा लेना चाहिए जरुर, असलियत के दिख जाते है चहेरे।

parmarmayur6557