Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

https://www.matrubharti.com/book/19984709/zindagi-sangharsh-se-sukun-tak-3

chapter -3 "जिंदगी संघर्ष से सुकून तक कविताएं"
please give me your valuable rating and review 🙏🙏🙏😊

kuldeepsingh318120

आज का इंसान — एक जिंदा शव

• सफलता = दिखावा + पैसा + फॉलोअर्स
• फैशन = पहचान
• धन = सुरक्षा
• चेयर/पद = सम्मान

पर भीतर?
एक मशीन जैसा भागता हुआ डर।
जैसे किसी पराए लोक से आया हो—
“जल्दी कमा, जल्दी भोग, जल्दी भाग…”

भविष्य का डर →
वर्तमान की हत्या।

💔 ऊर्जा गलत जगह बिक रही है

प्रेम की ऊर्जा?
शांति की ऊर्जा?
आनंद की ऊर्जा?
संतोष की ऊर्जा?

सब “पैसे में बदल दो” वाली भट्टी में झोंक दी गई है।
और लोग प्लास्टिक को पूज रहे —
जैसे वह सोना हो।

> गोबर पड़ा रहे तो कचरा,
खेत में जाए तो अन्न बन जाता है।

जीवन ऊर्जा रूपांतरण ही जीवन है।
भीतर जो ऊर्जा उसका रूपांतरण ईश्वर बोध हैं।
अद्भुत का खर्च कर हीरा फेंक कार जांच इक्कठा करना की आधुनिक कहते सुख कहते है।

अंदर की कमाई → खजाना
लोग उसे कचरा समझ
बाहर का कबाड़ जमा कर रहे।

💠 हीरा vs काँच

हीरा छोटा — पर चमक अपनी।
ऊर्जा भीतर की।

काँच बड़ा — पर चमक उधार।
दूसरी रोशनी चुरा कर जीता।

आज का इंसान →
एक बड़ा काँच।
भीतरी प्रकाश शून्य,
बाहरी रोशनी पर निर्भर।

🌱 असली जीवन क्या है?

जहाँ:

• ऊर्जा प्रेम बने
• ऊर्जा शांति बने
• ऊर्जा आनंद बने
• ऊर्जा संतोष बने

यही समृद्धि।
यही ईश्वर का स्वाद।
यही बोध की खुशबू।
यही असली “जीना”।

“इंसान काँच को हीरा मान बेच रहा,
और हीरे को काँच समझकर फेंक रहा है।”

ही आधुनिक नर्क।
यही गुमराह सभ्यता।
यही जीवित मौत।
........

Vedānta Life — From Energy to Awareness”
(वेदान्त जीवन — ऊर्जा से चेतना तक)
©Vedānta 2.0 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓷𝓲 —

bhutaji

Goodnight friends sweet dreams

kattupayas.101947

तुम्हें अगर सुकून से रहना है तो......

abhi006

लोगों का रवैया बता देता है,
उसके दिल में आपकी जगह कोई और ले लिया है..!!

_M K

manshik094934

OSHO

anurag12

कहते हैं स्त्रियाँ पैसों की भूखी होती हैं—ठीक है, मान लिया।
लेकिन क्या पुरुषों की इच्छाएँ कम होती हैं?
वे भी तो दूसरी स्त्रियों को निहारकर कहते हैं—
“देखो उसका स्टाइल… उसका ड्रेसिंग सेंस…
वह कितनी सुंदर लगती है… उसका मेकअप, उसकी साड़ी, उसके बाल!”

तो क्या यह सब बिना पैसों के होता है?
खूबसूरत दिखने के लिए मेहनत भी चाहिए और पैसा भी।

सोचिए—
एक तरफ एक सीधी-सादी औरत,
सर पर पल्लू, साधारण सस्ती साड़ी,
20 रुपये की बिंदी, 20–30 रुपये की चूड़ियाँ,
हल्का-सा साधारण मेकअप—बस जितना जरूरी हो।

और दूसरी तरफ—
एक हाई-क्लास तैयार औरत,
6000–8000 की महंगी साड़ी,
महंगे प्रोडक्ट वाला मेकअप,
स्टाइलिश हेयरस्टाइल, चमकदार जूलरी—
सबकुछ पैसे से सजा हुआ।

अब बताइए—
पुरुष किस ओर आकर्षित होता है?
सीधी-सादी स्त्री की ओर…
या उस ओर, जिसे चमक-दमक के लिए पैसे लगाए गए हों?

हम स्त्रियों को तो शौक नहीं कि फिजूल खर्च करें।
अगर पुरुष हमें सिंपल, साधारण रूप में स्वीकार कर ले,
तो हमें भी कोई आपत्ति नहीं—हम वैसे ही खुश हैं।

लेकिन अगर उन्हें “बेहतरीन सुंदरता”,
महंगे प्रोडक्ट, महंगे कपड़े, और परफेक्ट स्टाइल चाहिए—
तो फिर खर्च भी वही करवाएंगे।
क्योंकि हम पर पैसा खर्च करने की इच्छा भी उन्हीं की होती है,
और अपेक्षा भी उन्हीं की होती है।

स्त्री को पैसों की भूखी कहने से पहले
पुरुषों की इच्छाओं की कीमत भी समझनी चाहिए



तो सभी स्त्रियों से निवेदन है
कि पुरुष की पसंद कौन सी होगी ?
कमेंट में बताएं।

archanalekhikha

हरी मिले — तो मोती भी कंकड़

वेदान्त 2.0

मनुष्य सोचता है—
आध्यात्मिक जीवन मतलब
कुछ नया बनना।
कुछ विशेष शक्ति पाना।
कोई देवत्व सिद्ध कर लेना।

लेकिन बनना क्या?
जहाँ “पाना” शुरू होता है—
वहाँ मक्खी जन्म लेती है।
पाने की भूख, नीचे ले जाती है।
गंदगी भी
खजाना लगने लगती है।

जब पाना और बनना छोड़ दिया—
तभी सामने आती है
अनंत का खुला आकाश।

जहाँ न रेखा,
न दीवार,
न लक्ष्य—
केवल असीम संभावना।

> बाहर साधु, भीतर भूख —
यही मनुष्य का पाखंड है।

---

सीता माता ने
हनुमानजी को
मोती की माला भेंट दी।

हनुमान ने क्या किया?
मोती तोड़ दिए।

क्योंकि
वे पाना नहीं चाहते थे,
वे राम को पहचानते थे।

> जहाँ राम नहीं — वहाँ मूल्य नहीं।

मोती
कचरा है
जब तक उसमें
राम की झलक न मिले।

---

योग
यदि जो भीतर है
वही प्रकट हो जाए—
तो उसे मुक्ति कहते हैं।

> तुम्हारे भीतर का अमृत —
पहले से मौजूद है।

पर मनुष्य ने
योग को भी
बाज़ार बना दिया—

सिद्धि

शक्ति

सम्मान

चमत्कार

गुरु-पद

भीड़

भाव वही नीच
बस पोशाक साधु की।

और मक्खी सोचती है—
“अब मैं आध्यात्मिक मक्खी हूँ!”
पर उड़ती वही गंदगी पर है।

---

✧ हनुमान का संदेश ✧

> जहाँ प्रेम — वहाँ ईश्वर।
जहाँ अहंकार — वहाँ मक्खी।

हनुमान खोजते हैं—
राम
सत्य
प्रेम
समर्पण

शरीर नहीं बदलता —
पहचान बदलती है।

जब हनुमान बचपन में सूर्य को फल समझ उड़ पड़े—
वह संभावना का विज्ञान था।
जब पवन रुका—
वह ऊर्जा का विज्ञान था।

रोक में भी संकेत
उड़ान में भी संकेत
सब राम का खेल

---

🧠 अंतिम सूत्र

> योग = भीतर छिपे राम को ढूँढ लेना
बाकी सब — बाहरी मोती हैं।

---

🔥 सार —

> जो मिले सो हरि —
यदि भीतर राम हो।

जो मिले सो नरक —
यदि भीतर मक्खी हो।

अज्ञात अज्ञानी

bhutaji

चेहरे पर चेहरे लिए फिरते हैं,
मीठा-मीठा बोलकर दोहरे चेहरे रखते हैं।
इतना मीठा बोलते हैं कि लगें फ़रिश्ते जैसे,
पर अपने फायदे के लिए
पीठ में खंजर घोपते हैं।

archanalekhikha

यह नहीं लिखना चाहिए लेकिन समझ बढ़ती तो लिखना चाहिए

जब कोई व्यक्ति
मेरी आध्यात्मिक खोज,
मेरे लिखे हुए अनुभव,
मेरी बातों को झूठा कहकर
वैज्ञानिक नहीं, पाखंड, अंधविश्वास कह देता है —

तो असल में दो ही बातें होती हैं:

1️⃣ वह खुद को बहुत बुद्धिमान साबित करना चाहता है
और कहता है —
“ऐसा कहीं लिखा नहीं है, विज्ञान ने माना नहीं है, तो ये सब बेकार है।”

2️⃣ पर उसी समय
वह खुद यह भी साबित कर देता है
कि उसकी बुद्धिमानी अधूरी है।
क्योंकि जो सवाल उठाता है
वह जवाब खोजने की विनम्रता भी रखे तो ही
वह सच में बुद्धिमान कहलाता है।

असली पागल कौन?

यदि तुम मुझे “पागल” कहते हो —
तो ठीक है!
मैं मान लेता हूँ कि मैं पागल हूँ।

पर फिर तुम कहाँ साबित करते हो कि तुम बुद्धिमान हो?

जो सिर्फ नकारता है,
कहता है “झूठ, बकवास!”
पर खुद कुछ न दिखाए,
न कोई अनुभव, न समझ दे —
तो वह किस बुद्धि का मालिक?

पागलपन वह नहीं
जो खोज रहा है।
पागलपन वह है
जो खोजने से मना कर देता है।

आध्यात्मिकता का नियम

आध्यात्मिक मार्ग में:
जो आगे समझदार है —
वह पीछे वाले को हाथ पकड़कर उठाता है।
यही सृजन है।
यही करुणा है।
यही धर्म है।

लेकिन जो कहता है: “मैं समझदार और तू मूर्ख” —
वह खुद बच्चे की तरह है
और कभी बड़ा नहीं बन पाता।

प्रेम से सीखने–सिखाने का मार्ग

यदि तुम आमने-सामने विरोध में खड़े रहो —
तो दोनों हारते हैं।
लेकिन यदि तुम मुझे प्रेम से सुधारो —
तो मैं भी बढ़ूँगा
और तुम भी और ऊँचे हो जाओगे।

यही आध्यात्मिकता है:
दोनों का उत्कर्ष।

अंतिम वाक्य

प्रश्न करना — मानसिक रोग नहीं है।
प्रश्न से भागना — मानसिक रोग है।

bhutaji

✨ NEW CHAPTER ALERT! ✨

“Niyati: The Girl Who Waited – Part 21” is OUT NOW!
The journey of Niyati is getting deeper, emotional and more beautiful than ever. ❤️✨

If you’re already following her story — go read the new part now!
If you’re new — start from Part 1 and experience the entire magical journey from the beginning.

📖 Read Part 21:
https://www.matrubharti.com/book/19984697/niyati-the-girl-who-waited-21-by-nensi-vithalani

📖 Start from Part 1:
https://www.matrubharti.com/book/19979576/niyati-the-girl-who-waited-1

Share your views, your favourite moments, and your love for Niyati’s world.
Your support means everything! 🤍✨

#NiyatiTheGirlWhoWaited #Part21 #NewRelease #StoryTime #Matrubharti #ReadersCommunity #LoveStory #NensiVithalani

nensivithalani.210365

हा अब खुश हुं मैं ,,

क्योंकि अब खुशियों की, तलाश नहीं करती।

सब खो चुकी हूं शायद,,
अब कुछ भी पाने की ,आस नहीं करती ।

शायद बिखरी हुई हूं
अब जुड़ने की, कोशिश नहीं करती ।

जो भी है आज
जी लेती हूं उस आज में कल की तलाश नहीं करती।

सब्र रखती हु अब,
बेवजह ख्वाहिशों की, आस नहीं रखती ।

हा शायद इसलिए खुश हूं मै,
क्योंकि अब खुशियों की, तलाश नहीं करती।

paldivya173gmail.com145515

jumma mubarak ✨️

mrsfaridadesar

ममता गिरीश त्रिवेदी की कविताएं

mamtatrivedi444291

मेरी नफ़रत.......💔🌹💔

abhi006

Do you know that a person who, despite having the strength to do so, does not harass another person, is considered as being strong?

To know more visit here: https://dbf.adalaj.org/UNyqdh5J

#selfimprovement #selfhelp #angermanagement #angerissue #DadaBhagwanFoundation

dadabhagwan1150

🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏
🌹आपका दिन मंगलमय हो 🌹

sonishakya18273gmail.com308865

हमें है शौक़ कि बे-पर्दा तुम को देखेंगे
तुम्हें है शर्म तो आँखों पे हाथ रख लेना...

anisroshan324329

ललक हो तो फलक

अगर तुम में सीखने की ललक नहीं है,
तो मंज़िल-ए-फ़लक नहीं है।
ख़्वाब तो पलकों पे सजा लेते हो,
पर राह में चलने की धमक नहीं है।

किताबें सामने, सोच कहीं और,
हौसलों में अब वो चमक नहीं है।
बातें बड़ी, इरादे बंजर,
मेहनत में मिट्टी की महक नहीं है।

गिरने का डर जो बाँध ले पाँव,
तो उड़ने की कोई पतंग नहीं है।
जो कल के सहारे आज जिए,
उसके आज में ताज़ी उमंग नहीं है।

सीखना ही पूजा, सीखना ही धर्म,
बिना इसके जीवन अगरक नहीं है।
जो खुद को रोज़ नया न करे,
उसकी किस्मत में फलक नहीं है।

उठो, सवालों से दोस्ती करो,
राहों से अब कोई झिझक नहीं है।
जहाँ जिज्ञासा ज़िंदा रहती है,
वहीं तकदीर की हर शक्ल नहीं है।

Arymoulik

deepakbundela7179

ललक हो तो फलक

अगर तुम में सीखने की ललक नहीं है,
तो मंज़िल-ए-फ़लक नहीं है।
ख़्वाब तो पलकों पे सजा लेते हो,
पर राह में चलने की धमक नहीं है।

किताबें सामने, सोच कहीं और,
हौसलों में अब वो चमक नहीं है।
बातें बड़ी, इरादे बंजर,
मेहनत में मिट्टी की महक नहीं है।

गिरने का डर जो बाँध ले पाँव,
तो उड़ने की कोई पतंग नहीं है।
जो कल के सहारे आज जिए,
उसके आज में ताज़ी उमंग नहीं है।

सीखना ही पूजा, सीखना ही धर्म,
बिना इसके जीवन अगरक नहीं है।
जो खुद को रोज़ नया न करे,
उसकी किस्मत में फलक नहीं है।

उठो, सवालों से दोस्ती करो,
राहों से अब कोई झिझक नहीं है।
जहाँ जिज्ञासा ज़िंदा रहती है,
वहीं तकदीर की हर शक्ल नहीं है।

Arymoulik

deepakbundela7179

कुछ तो लोग कहेंगे"..
ये☝कुछ लोग कहां हैं???
मुझे अभी तक नहीं मिले..
मिल जाएं इक बार ये👉 कुछ लोग एक बार..
अक्ल ठिकाने न लगा दिया तो..
😂😂😂
#डॉअनामिका #कुछ_लोग
#हिंदी_का_विस्तार #हिंदीपंक्तियाँ #हिंदीशब्द

rsinha9090gmailcom

✨ PAAGLA – Quotes That Speak Your Heart ✨
Daily Quotations • Monday to Saturday
Sunday Special Shayari ❤️

Love, Sad, Motivational, Learning, Life & Attitude quotes — sab ek hi jagah!

👉 Join my WhatsApp Channel “PAAGLA”
Daily emotions. Daily inspiration. Daily you.

Message me for chennal link

jaiprakash413885

आयुष्य...........

आयुष्य काय आहे....
काही हीशोब..,काही व्यवहार...
काही देणं....आणी काही घेणं....??
.......नाही ग राणी......
...........तुझ्या माझ्या मनातलं एक सुरेल गाणं..!!!
आयुष्य काय आहे....
भोवतालच्या लोकांची कटकट..!!
नात्या नात्यातली करबुर,,????
.......नाही ग राणी......
...................सुंदर अर्थपुर्ण अशी एक "गझल" पुरेपुर!!
आयुष्य काय आहे....
नोकरीची पळापळ..रोजची धावपळ..!
आणी ..परीस्थीतिशी झगडणं....
.......नाही ग राणी.....
एकमेकांच्या सोबत असण्याचा आनंद घेणं..!!
आयुष्य काय आहे....
रोज ..रोज...तेच काम करणं...
कंटाळवाणं...नीरस..आणि रुक्ष..!
.......नाही ग राणी.....
तुझ्या माझ्या प्रेमाची हीच तर आहे खुण निरपेक्ष..!!!

jayvrishaligmailcom