🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
{{अब आईने में वो बात नहीं}}
कभी पलकों पे सजते थे जुगनू कई
अब आँखों में बस इंतज़ार रहता है,
वो जो बेफ़िक्री का आलम था अब
ज़िम्मेदारियों का पहरा रहता है,
खुद को खोकर कहीं इन भीड़ भरी
राहों में,
अब हम अक्सर खुद का ही पता
पूछते हैं,
वो जो उड़ता था, परिंदों के संग
बेखौफ कभी,
अब पिंजरों की सलाखों में सुकून
ढूँढता है,
तस्वीरें तो वही हैं पुरानी संदूक में
दबी हुई,
पर उनमें मुस्कुराता वो चेहरा अब
अजनबी सा लगता है,
वो जो बारिश की हर बूँद से हाथ
मिलाता था कभी,
उसे अब भीगने से, ज़ुकाम से डर
लगता है,
वक़्त की इस भाग-दौड़ ने सब
कुछ बदल दिया,
वो ज़िद, वो खिल- खिलाहट, वो
छोटी-सी दुनिया,
अब तो बस खामोश लफ्ज़ हैं और
बंद कमरे,
कहाँ गया वो लड़का.?, जो खुद में
एक आसमां हुआ करता था…🔥
╭─❀💔༻
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨──────────━❥