Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

अगर मैं एक नाज़ुक फूल होती, जो छूने से बिखर जाती, क्या तुम मुझे अपनाते?

pushpanaik032851

apnã khaka lagta huuñ
ek tamãshã lagtã huuñ

ab mai koi shakhs nahiñ
us kā saayã lagtã huuñ

shekhjavedashraf.468407

कुछ रिश्ते
शोर नहीं करते,
बस निभाते रहते हैं।

और हम उन्हें
इतनी ख़ामोशी से खो देते हैं
कि बाद में रोने के लिए भी
कोई आवाज़ नहीं बचती।

तुम मेरे न थे,
फिर भी दिल ने तुम्हें अपनाया,
इस दिल के एक कोने में
तुम्हें ख़ुद से ज़्यादा सजाया।

फ़िर भी तुम न पहचान सकी,
क्यों मैने तुमको अपनाया,
पढ़ने वाला लड़का था,
किताबें छोड़, तुमसे दिल लगाया,

पल पल ऐसे टूट गया,
क्यू तुमने न समझाया,
प्यार मेरा तो सच्चा था,
इक तुमको ही न दिख पाया।

फिर लौट रहे उन अंधेरों में
जिनसे मैं था आया,
प्यार मेरा तो अमर रहेगा,
चाहे एक तरफ ही निभाया।

akshaytiwari128491

✨ रात की ख़ामोश रोशनी 🌠
https://whatsapp.com/channel/0029VbBgJYA1SWt3jmeneP2I

jiwatma

काल जो चाहिए था...
आज वही नही चाहिए। बस यही समयकी ताकत है।

zalak.bhuvagmail.com224039

#सुखद_सूचना :-

मित्रों आपको यह बताते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है कि मेरा #हिंदी_दोहा_संग्रह #अवनि #दिल्ली_पुस्तक_मेला में Book_fiylo स्टाल पर उपलब्ध है।
तथा मेरी इस पुस्तक को #कोलकाता में #राष्ट्रीय_पुस्तकालय में रखे जाने हेतु चयनित किया है तथा #अवनि की एक प्रति अब कोलकाता के राष्ट्रीय पुस्तकालय में #धरोहर के रूप में सुरक्षित रखी जायेगी।

#राजीव_नामदेव #राना_लिधौरी
#rajeev_namdeo_rana_lidhori

rajeevnamdeoranalidhori247627

Without any degree, my mother is my doctor

manishakumari419144

🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
लिखने बैठा हूँ, आज फिर वही
             किस्सा पुराना,

पर कलम कागज़ से पहले ही
           ठिठक जाती है,

तुमने  तो  अलविदा  कह कर
           लकीर खींच दी,

पर  मेरी  रूह  आज  भी  उस
     लकीर पर ठहर जाती है,

तुम  कहते  थे,  कि  हम  एक
         मुकम्मल किताब हैं,

पर गौर से देखो तो सिर्फ पन्ने
             बिखरे पड़े हैं,

वो जो 'क' था 'करीब' होने का
                एहसास,

अब वो  'कांच'  बनकर  आँखों
               में गड़े हैं,

मेरी  हथेली  पर  जो नसीब की
               लकीर थी,

वो तुम्हारे नाम के, पहले अक्षर
         पर आकर थम गई,

जैसे कोई बहता हुआ दरिया
       अचानक ठहर जाए,

मेरे जज्बातों की रवानी, बस
         वहीं पर जम गई,

अजीब है ये सन्नाटा जो तुमने
          विरासत में दिया,

अब  लफ्ज़  तो हैं, पर उनकी
         आवाज़ खो गई है,

मैंने चाहा था कि हम एक नज़्म
              बन जाएँ,

पर  अफ़सोस,  वो  महज़  एक
नज़ारा, होकर रह गई है…🔥
╭─❀💔༻ 
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh
╨──────────━❥

loveguruaashiq.661810

क्या कोई मुझसे प्यारा मिलेगा तुझे यारा

jaiprakash413885

hii meri series aa chuki h isme love h dark romance h mastery h fight h underworld h science theory h or adventure h

anilahirwar010898

Good night friends

inkimagination

एक लड़का था बहुत होशियार।
कक्षा में आता रहा अव्वल हर बार। मां बाप भी गरीब थे,
पर उनके सपने बड़े होने लगे।
बेटा ऑफिसर बनेगा सोचकर मन ही मन खुश होने लगे।
बेटे ने खूब पढ़ाई की और परीक्षा भी कर ली पास। घर में खुशियां आईं, मिठाई भी बांट ली।
लगा पूरी हो गई आस।
तभी अचानक पता चला पुलिस वेरीफिकेशन में एक पेच फंस गया है। एक झगड़े की एफआईआर में उसका भी नाम दिख गया है।
जो पुलिस के रजिस्टर में अब तक जिंदा था,
आज मां बाप की नजरों में वो लड़का शर्मिंदा था।
दोष कुछ नहीं था, मगर संगत की कीमत तो चुकानी थी।
ये सिर्फ उसकी नहीं,
बहुत से लोगों की कहानी थी। जो हमारे दोस्त होते हैं,
वो हमारे भविष्य को प्रभावित करते हैं।
ऐसे लड़के जिनके दोस्त अच्छे नहीं हैं, नशेड़ी हैं,
नशा करते हैं,
रातों में घूमते हैं,
आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त होते हैं, उनके साथ अक्सर केसों में आपका भी नाम जुड़ जाता है।
ऐसी परिस्थिति में आप सरकारी नौकरी के लिए अयोग्य हो जाते हैं।
तो यदि आप पढ़ने लिखने में बहुत होशियार हैं,
लेकिन आपके दोस्त नशेड़ी हैं,
नशा करते हैं,
तो सावधान हो जाइए।
कहीं आपके किए कराए पर आपके दोस्त पानी न फेर दें।
सावधान रहें, सतर्क रहें। मेरी शुभकामनाएं।

ganeshkumar6818

अब शिकायत भी नहीं आती
ये दूरी की आख़िरी निशानी है।

anisroshan324329

एक जमाना था। औरत को उसके पति के पद का सम्मान दिया जाता था। मास्टर की बीबी मास्टरनी ' डॉक्टर की बीबी डॉक्टरनी , सेठ जी की सेठानी पंडित जी की पंडतानी पर अब ऐसा नही । अब डॉक्टर बीवी डॉक्टरनी ही मिलेगी अन्य पद पर कोई पुरुष उसकी बीबी जो होगी उसी पद अनुसार बुलाया जाता है । अन्यथा सभी गृहणी ही बुलाया जाता है । गृहणी होने पर उसे कोई भी सम्मान की नजरो से नही देखा जाता है।

nandiniagarwal835328

😊🙏 वासुदेव कृष्ण, दिव्य आत्मा के गाइड
बांसुरी के साथ, प्रेम का राइड
हर दिल में, वो बजाते हैं तार
सर्वशक्तिमान भगवान, प्रेम के सागर पार

गोकुल की गलियों में, उन्होंने खेला रोल
एक बच्चा, दोस्त, एक हीरो, एक सोल
राधा के प्यारे, गोपों के प्रिय दोस्त
वृंदावन की वादियों में, उनका प्रेम है छिपा

गोवर्धन को उठाकर, उन्होंने बचाई थी जान
कोस्मिक डांसर, हर कदम में है पहचान
मथुरा की जेल में, तोड़ दीं गुलामी की जंजीरें
वासुदेव कृष्ण, प्रेम के सागर, दिल की तस्वीरें

कुरुक्षेत्र के युद्ध में, उन्होंने दिखाया रास्ता
गीता का ज्ञान, मानवता के लिए प्रेरणा
सर्वशक्तिमान सत्य, रूप में इतना प्यारा
वासुदेव कृष्ण, हमेशा रहेंगे हमारा

हर दिल में, वो रहते हैं इतने प्यारे
प्रेम, खुशी, और रास्ता दिखाते हैं सच्चे
वासुदेव कृष्ण, अनंत गीत गाते हैं
प्रेम और भक्ति में, वो हमेशा आते हैं 😊

grishbhau654747

ममता गिरीश त्रिवेदी की कविताएं
कविता का शीर्षक है 🌹 दिल दर्पण

mamtatrivedi444291

✨ પતંગ અને દોરીની થિયરી ✨
જ્યાં સુધી દોરી આપણા હાથમાં રહે છે,
ત્યાં સુધી આકાશમાં ઉડતી પતંગ
આકાશને સુંદર બનાવે છે.
એ જ રીતે—
જ્યાં સુધી આપણે સંબંધને સાચવવાનું પસંદ કરીએ છીએ,
ત્યાં સુધી સંબંધ હળવો, ખુલ્લો અને જીવંત લાગે છે.
પતંગ પોતે ઉડતી નથી.
એને સંતુલન, હાજરી અને ધીરજ જોઈએ.
ઘણી ઢીલી પકડ હોય તો સરકી જાય,
અને વધારે જકડાય તો તૂટી જાય.
સંબંધ પણ એવા જ હોય છે.
જો તમારી પાસે પતંગ હોય—
અથવા કોઈ સંબંધ બચાવવો હોય—
તો દોરીને સતત રીતે પકડી રાખો.
નિયંત્રણ માટે નહીં,
પણ જોડાણ માટે.
કારણ કે જ્યારે દોરી કપાઈ જાય,
અથવા ધીમે ધીમે હાથમાંથી સરકી જાય,
ત્યારે પતંગ રમતમાં નથી રહેતી.
ક્યારેક ઝાડ પર શાંત રીતે અટવાઈ જાય,
ક્યારેક કોઈ ન જુએ ત્યાં પડી જાય.
અને જ્યારે સંબંધ તૂટી જાય,
ત્યારે પ્રેમ નામની દોરી પણ સરકી જાય છે.
જે બાકી રહે છે
એ પ્રેમ નથી—
પણ મૌન, ગુસ્સો અને અંતર.
આખરે એટલું યાદ રાખજો—
તમારું આકાશ સુંદર રાખવાનું,
અથવા એને ફિક્કું થવા દેવાનું,
ફક્ત તમારા હાથમાં છે.

nensivithalani.210365

#મન ની શાંતિ

pznpxupz7169.mb

पहले इतने अच्छे बन चुके है की अब,🌷
किसी के लिए बुरा बनने पर भी बुरा नहीं लगता..!😌

desaipragati1108gmail.com102305

લીલાં, સૂકા લસણનું સ્નો મેન બનાવ્યું

bhavnabhatt154654

जिंदगी में भावनाएं वहां इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए,
जहां हमें कोई पसंद है।
यह थोड़ा एक नजरिए से गलत है,

उससे बेहतर यह है कि 'भावनात्मक इन्वेस्टमेंट' वहां करना चाहिए जहां सामनेवाले इंसान भी हम से लगाव हो।

कोई व्यक्ति हमें अच्छा लगता है और हम उस पर सब न्योछावर कर दे या उसे ही सबकुछ समझने लगे तो यह सब व्यर्थ है।

क्यूं व्यर्थ है?

क्यूंकि क्या वह व्यक्ति हमे पसंद करता है?

हमारी कद्र करता है ?
हमारी भावनाएं समझता है?

जो इन प्रश्नों का उत्तर हां मिले तो हम सही राह पर है।
नहीं तो फिर हमारी 'भावनाओं का मूल्य' कुछ भी रहेगा नहीं।

हमें समझना उसी को चाहिए जो हमें "समझता हो" नहीं की 'हमें बार-बार समझा जाता' हो।

parmarmayur6557

Train are moving fast on a track,
And my heart beats faster than that....
The journey gives me inner peace,
And my mind is just on pause.....
No more thoughts, no more dreams,
Just absolute and pure nothing......
The chill wind coming through the window,
With beautiful and mesmerizing sunlight....
The beauty of glorious nature shines,
That makes my life smile.....
I am waiting here to meet,
One of my new destiny's points...
With all the good hope and a curious mind...
With all the good hope and a curious mind...

sanket_0_6

જેનું મરણ છે, એ બધાં જ સંસારી! - દાદા ભગવાન

વધુ માહિતી માટે અહીં ક્લિક કરો: https://dbf.adalaj.org/kdYmlvna

#quoteoftheday #spiritualquotes #quotes #spirituality #DadaBhagwanFoundation

dadabhagwan1150