Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

‎🌹 Part 2


‎“उसकी एक झलक ही काफी है,
‎दिल को ये यकीन दिलाने के लिए
‎कि मोहब्बत आज भी ज़िंदा है…” ❤️

vikramkori

Goodnight friends...sweet dreams

kattupayas.101947

‎🌹 Romantic bites

Part 1

‎“वो मेरी ज़िंदगी का हिस्सा नहीं,
‎मेरी ज़िंदगी की वजह है…” 💞

vikramkori

💔imran 💔

imaranagariya1797

उनसे नजरें जब मीली थी
रुख से आँचल ढलका था
आँखों से हुई थी शरारत
दिल में कुछ छलका था

गजेंद्र

kudmate.gaju78gmail.com202313

part2

pramodmaurya204452

part1

pramodmaurya204452

ये इश्क़ के रास्ते मुझे नहीं खिंचते,
मैं अपने रास्ते ख़ुद बनाती हूँ।

ख़्वाबों को किसी क़ैद में रखना मुझे नहीं आता,
मैं टूटे हौसलों को भी उड़ान सिखाती हूँ।

मुझे मंज़िलों का शोर कभी लुभाता नहीं,
मैं ख़ामोशी में भी अपनी आवाज़ पाती हूँ।

जो लिख दे मेरी तक़दीर किसी और के नाम,
ऐसी हर एक क़लम को मैं मिटाती हूँ।

तजुर्बों की आग में जलकर भी शिकायत नहीं,
मैं राख से फिर ख़ुद को सजाती हूँ।

मुझे भीड़ का हिस्सा बनना मंज़ूर नहीं,
मैं अलग चलकर ही अपनी पहचान बनाती हूँ।

palewaleawantikagmail.com200557

maybe the story going to be touch everyone's heart

itzmeakki

15 अगस्त 1947,
हवा में एक अजीब सी महक थी—आज़ादी की महक।
भारत आज़ाद हो चुका था।
जगह-जगह तिरंगा शान से फहरा रहा था।
हर तरफ उमंग और उत्साह का माहौल था।
पर कुछ तो अजीब था, जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया।
पर क्या?
अंग्रेज या तो लौट चुके थे या लौटने की तैयारी में थे,
पर उनसे कुछ तो छूट गया था।
कुछ ऐसा जिसे उनके साथ ही लौट जाना चाहिए था, पर वह भारत में ही रह गया।
उस वक्त वह क्या था, किसी को पता नहीं था।
यह भी नहीं पता था कि अंग्रेज इसे भूल गए हैं या जानबूझकर छोड़ गए हैं।
पर आज़ादी के इतने साल बाद अब पता चल ही गया कि क्या छूटा था—
अंग्रेज तो चले गए, पर 'Divide and Rule' की नीति को यहीं छोड़ गए।
वही 'Divide and Rule', जिसके दम पर अंग्रेजों ने भारत पर लगभग 200 साल तक राज किया।
अब यह नीति हमारे नेताओं के हाथ लग गई है।
और मानना पड़ेगा, जिस तरह से हमारे नेताओं ने इसका इस्तेमाल किया है, उस तरह से तो अंग्रेज भी नहीं कर पाए थे।
अगर कोई मुझसे पूछे कि आज़ादी से पहले और अब में क्या अंतर है?
तो मेरा जवाब होगा—
बस इतना ही कि पहले हम नंगे ही अंग्रेजों की गुलामी करते थे और अब लोकतंत्र के लिबादे में नेताओं की गुलामी करते हैं।
आज़ादी से पहले हमें पता था कि हम गुलाम हैं, और अब नहीं है।
क्या हम सच में आज़ाद हो गए हैं?

rohanbeniwal113677

💔imran 💔

imaranagariya1797

भगवत गीता जीवन अमृत

https://arymoulikdb1976.blogspot.com/2025/12/8.html

deepakbundela7179

🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏
🌹 आपका दिन मंगलमय हो 🌹

sonishakya18273gmail.com308865

જય શ્રી કૃષ્ણ 🙏

kishorshrimali4376

#લાગણીઓની સફરે
સેજલ રાવલ

sejalraval9932

🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
तमाम उम्र का हासिल था जो, वो
             हार आए हम,

तेरी इक मुस्कुराहट पर ख़ुद को
            वार आए हम,
━❥
लकीरें  हाथ  की,  मिटती  गईं
           सजदों में तेरे,

मगर  हर  ज़ख्म  को  अपना ही
   साज़-ओ-सिंगार आए हम,
━❥
ये दुनिया माँगती है रोशनी अपनी
               चरागों से,

मगर आँखों का सारा नूर, तुम पे
            वार आए हम,
━❥
सुना था! इश्क़ में अक्सर सँवर
           जाते हैं दीवाने,

मगर इस खेल में पाकर भी सब
         कुछ हार आए हम,
━❥
कहाँ  तक  ढूँढती  ये  तिश्नगी
        साहिल के नज़ारे,

तेरी आँखों के  दरिया में उतर
      उस पार आए हम…🔥
╭─❀💔༻ 
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh
╨──────────━❥

loveguruaashiq.661810

🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
सुकून की चाह में अब, दर-बदर
             नहीं फिरता,

बिखर गया हूँ मगर टूट कर नहीं
                 गिरता,
━❥
जो उलझने सताती  थीं कभी
        अब हमनवा हैं मेरी,

कि इनके बगैर अब, मेरा गुज़ारा
             नहीं होता…🔥
╭─❀💔༻ 
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh
╨──────────━❥

loveguruaashiq.661810

🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
वही है बेकली मेरी वही बेचैनियाँ
                   मेरी,

मुकम्मल  हो  गई  अब  तो,  ये
            वीरानियाँ  मेरी,
━❥
तसल्ली हार मान कर किनारे बैठ
                गई है अब,

सुकून  देने  लगी  हैं मुझको, ये
           हैरानियाँ मेरी…🔥
╭─❀💔༻ 
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh
╨──────────━❥

loveguruaashiq.661810

Good night friends 🌌🌃

inkimagination

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) को K-4 पनडुब्बी प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल की सफल उपलब्धि पर देश की ओर से हार्दिक बधाई। यह सफलता भारत की स्वदेशी वैज्ञानिक क्षमता, तकनीकी उत्कृष्टता और मजबूत रक्षा सामर्थ्य का सशक्त प्रमाण है।
K-4 मिसाइल भारत की विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता को और अधिक सुदृढ़ करती है तथा राष्ट्रीय सुरक्षा को नई मजबूती प्रदान करती है। DRDO के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों एवं इससे जुड़े सभी कर्मियों के अथक परिश्रम, समर्पण और राष्ट्रप्रेम को नमन।
यह उपलब्धि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और भारत को वैश्विक स्तर पर एक सशक्त एवं सुरक्षित राष्ट्र के रूप में स्थापित करती है।
देश को आप पर गर्व है।
जय हिंद 🇮🇳

saurya314114

।।अधूरा सा वादा।।
‎वह हर सुबह उसी बस स्टॉप पर मिलती थी,
‎हाथ में किताब और आँखों में गहरी खामोशी।

‎मैं कभी हिम्मत नहीं जुटा पाया
‎कि उससे अपने दिल की बात कह सकूँ,
‎बस रोज़ उसी सीट पर बैठकर
‎उसके आने का इंतज़ार करता रहा।

‎एक दिन वह नहीं आई।
‎न अगले दिन, न उसके बाद कभी।

‎बस उसकी कही एक बात याद रह गई—
‎“कुछ रिश्ते कहे बिना ही पूरे हो जाते हैं।”

‎आज भी मैं उसी बस स्टॉप पर खड़ा होता हूँ,
‎शायद इस उम्मीद में नहीं कि वह लौट आए…
‎बल्कि इस डर में कि
‎मेरी अधूरी मोहब्बत
‎कहीं पूरी न हो जाए।

Vikram kori..

vikramkori

💛imran 💛

imaranagariya1797

जब पर्वत छोटे होने लगें और मूर्तियां बड़ी बड़ी बनने लगे।

थोड़ा दिल से नहीं
दिमाग़ से सोचना होगा।

खेतों की पराली जलने से हवा में जहर फेले,
कंपनियों के धूएं से देश विकास करने लगेगा।

दिल से नहीं,
थोड़ा दिमाग से सोचना होगा।

ख़ुदा बेबस बंदों पर जूल्म हो रहा हो फिर भी कुछ ना कहे,
बस ईशनिंदा से किसी को जिंदा जलाने से खूश होगा ख़ुदा?

थोड़ा दिल से नहीं
दिमाग से सोचना होगा

मीठे दो लफ्जों से वाह वाह बोलती भीड़ को देखा है।
सच्चे लफ्ज़ को करे अनदेखा तो सोचना होगा।

थोड़ा दिल से नहीं,
मुझे दिमाग से सोचना होगा।

parmarmayur6557

संसार का दोष नहीं है, संसार तो अच्छा है। आपकी समझ उल्टी है उसमें संसार क्या करे? - दादा भगवान

अधिक जानकारी के लिए: https://dbf.adalaj.org/1xqL2Oko

#quote #quoteoftheday #spiritualquotes #spirituality #hindiquotes #DadaBhagwanFoundation #DadaBhagwan

dadabhagwan1150