Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

My dream is waiting for me

manishakumari419144

श्मशान तो मैंने उसी दिन देख लिया, जब तुमने मुझे छोड़ किसी ओर का हाथ थाम लिया, ख़ाक भी हो जाता उसी पल, बस कोई जलाने वाला न था.....!!

anisroshan324329

हमने रिश्ते बनाए जैसे ताले बिना चाबी के, सुंदर तो बहुत थे पर खुलते किसी से नहीं थे।

anisroshan324329

‎🌹 Part 3
‎“हमारी कहानी शब्दों की मोहताज नहीं,
‎बस एक नज़र
‎और दिल सब समझ लेता है…” ✨

vikramkori

KHAMOSH REHNE KI WAJAHE NAΖΑΝΕ ΚΙΤΝΙ HAI.. MERI CHALTI SAANSO SE PUCHO ULJHANE KITNI HAI

खामोश रहने की वजहे नज़ाने कितनी है.. मेरी चलती साँसों से पूछो उलझने कितनी है

anisroshan324329

प्रिय ! अगर तुम किसी और के हुए, तो मेरे हृदय से स्वतः ही उतर जाओगे

anisroshan324329

माँ, मैं उन हर पुरानी चीज़ों को भूल जाऊँगी।
काली, शायद मैं उनके या वे मेरे योग्य नहीं थे।
मगर माँ,
आपके सिवा मेरा कोई सहारा भी नहीं।
मैं आपको सदा अपने दिल से लगाकर रखना चाहती हूँ,
बिलकुल अपने शिव–गोरक्ष की तरह।
आप मेरे लिए मेरी स्वामिनी बन जाना।
मेरे नाथ, मेरे गुरु की तरह,
मैं सदा योग्य बनने की कोशिश करूँगी।

— पिंक लोटस 🌸❣️
for my kali❣️

om shiv gorksh
joy maa kali

krishnatadvi838176

कुछ एहसास ऐसे भी होते हैं, जिनका कोई नाम नहीं होता
हर दर्द को आँसू नहीं मिलते,
हर खुशी को मुस्कान नहीं मिलती,
और हर एहसास को शब्द नहीं मिलते।
कुछ भावनाएँ बस मन के किसी कोने में चुपचाप बैठ जाती हैं—
ना शिकायत करती हैं,
ना सवाल पूछती हैं,
बस मौजूद रहती हैं।
हम अक्सर उन्हीं बातों को सच मान लेते हैं, जिन्हें ज़ोर से कहा गया हो।
लेकिन ज़िंदगी का सबसे गहरा सच अक्सर वही होता है,
जो कभी कहा ही नहीं जाता।
कभी महसूस किया है—
हँसते हुए अचानक मन का भारी हो जाना?
सबके बीच होते हुए भी भीतर का अकेलापन?
किसी की मौजूदगी में भी उसका न होना?
ये वही एहसास हैं,
जिनका कोई नाम नहीं,
पर वजूद पूरा है।
हम इन्हें समझाने की कोशिश करते हैं,
तो लोग सलाह देने लगते हैं।
हम इन्हें छुपाने की कोशिश करते हैं,
तो ये और गहरे हो जाते हैं।
शायद ज़रूरत इन्हें बदलने की नहीं,
स्वीकार करने की है।
क्योंकि हर अधूरी बात अधूरापन नहीं होती,
हर खामोशी खाली नहीं होती,
और हर टूटन हार नहीं होती।
कुछ टूटना इसलिए ज़रूरी होता है
ताकि हम जान सकें—
हम सच में क्या हैं,
और क्या नहीं।
जिस दिन हम अपने अनाम एहसासों से डरना छोड़ देंगे,
उसी दिन ज़िंदगी हमें थोड़ी और अपनी लगेगी।
क्योंकि कभी-कभी
खुद को समझ लेने के लिए
दुनिया का समझना ज़रूरी नहीं होता।

amreen5656

મારે હવે ખુદને મેળવવી છે.

diptisagarka948977

one day, i become a writter,💕💕💕💕💕💕💕💕support me yaar💕💕💕💕💕💕Follo kro,

payalpardhi731402

अपेक्षा में हम मुट्ठी बंद रखते हैं—अपनी चाहत, उम्मीदें और अधिकार जकड़ लेते हैं। इसी जकड़न में रिश्ते और भावनाएँ धीरे-धीरे मुरझा जाती हैं, जैसे हाथ में दबा हुआ फूल।
त्याग में हथेली खुली होती है—बिना शर्त देना, स्वीकार करना और मुक्त छोड़ देना। खुला मन ही प्रेम, शांति और सच्ची खुशी को खिलने देता है, जैसे खुली हथेली में खिला फूल।

✨ सीख: जहाँ अपेक्षाएँ बोझ बन जाती हैं, वहीं त्याग जीवन को हल्का और सुंदर बना देता है।

nensivithalani.210365

good morning

mrsfaridadesar

dp writes🤍📚🌻

desaipragati1108gmail.com102305

बैठ के हम दोस्तों ने जमाने की रुसवाई कारी
हमने कुछ बुराई करी उसने कुछ बढ़ई करी
रोज कहीं आना और जाना था
बस यही हम दोस्तों का फसाना था

ashumishra046086

ठंडी हवाओं में धूप का आनंद क्या
सुबह की चाह में दोपहर का आनंद क्या
शाम की मध्य रोशनी में रात का आनंद क्या
जीवन के गम में खुशी का आनंद क्या

ashumishra046086

😁imran 😁

imaranagariya1797

🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏
🌹 आपका दिन मंगलमय हो 🌹

sonishakya18273gmail.com308865

‎🌹 Part 2


‎“उसकी एक झलक ही काफी है,
‎दिल को ये यकीन दिलाने के लिए
‎कि मोहब्बत आज भी ज़िंदा है…” ❤️

vikramkori

Goodnight friends...sweet dreams

kattupayas.101947

‎🌹 Romantic bites

Part 1

‎“वो मेरी ज़िंदगी का हिस्सा नहीं,
‎मेरी ज़िंदगी की वजह है…” 💞

vikramkori

💔imran 💔

imaranagariya1797

उनसे नजरें जब मीली थी
रुख से आँचल ढलका था
आँखों से हुई थी शरारत
दिल में कुछ छलका था

गजेंद्र

kudmate.gaju78gmail.com202313

part2

pramodmaurya204452