रामायण भाग - 26
****************
लंका से वापसी (दोहा - छंद)
**********************'
समाचार ले मात का, पहुंचे प्रभु के पास।
राम भक्त हनुमान जी, बने राम के खास।।

चूड़ामणि दी राम को , सुनते हैं संदेश।
ले जाओ अब राम जी, मुझको अपने देश।।

समाचार सुन राम जी , हुए बड़े बैचैन।
मुख से कुछ बोले नहीं, जर जर बरसे नैन।।

लखन धीर बंधा रहे, कहते हैं ये बात।
आज्ञा दे श्री राम जी , चले आज ही रात ।।

Uma Vaishnav
मौलिक और स्वरचित

Hindi Religious by Uma Vaishnav : 111817765

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now