अपने किसी ऐसे इंसान को बस🚌, ट्रेन🚂 या ऐसी किसी जगह देखा है,जिसे देखते ही ऐसा लगता है कि आप उसके लिए कुछ भी कर सकते हो,सारी दुनिया से लड़ सकते हो।
जब आपके साथ ऐसा होता है तो आपके अंदर जुनून छा जाता है ,और ये आपके लिए ठीक नहीं होता। क्योंकि आप कमजोर हो जाते हो। आप उस पागल की तरह हो जाते हो जो हर रात उससे मिलने की कोशिश करता है,उसे हंसने की कोशिश करता है, उससे मिलने को तरसता है।।