बाजी किस ने प्यार की जीती या हारी

(0)
  • 1.1k
  • 0
  • 348

यह एक प्रेम कहानी है जिसमें प्रेमी और प्रेमिका की शादी नहीं हो सकी और दोनों चष्टे ुए भी एक नहीं हो सके … “ तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो . “ अमित ने अपने साथ पढ़ने वाली रीना से लंच शेयर करते हुए कहा “ तुम भी मुझे बहुत अच्छे लगते हो . “ रीना ने कहा था “ तुम मुझे बहुत प्यारी भी लगती हो . “ अमित ने आगे कहा था “ क्या मतलब ? “ रीना ने पूछा “ इतनी भोली न बनो , चार साल से हम साथ पढ़ रहे हैं . क्या अभी तक तुम्हें कुछ अहसास नहीं हुआ कि हम दोनों के बीच कुछ कुछ होता है . “ “ मुझे क्या पता तुम्हारे मन में क्या होता है ? इसके पहले तुमने कभी कुछ कहा भी नहीं था . “

1

बाजी किस ने प्यार की जीती या हारी - 1

बाजी किस ने प्यार की जीती या हारी Part - 1 बाजी किसी ने प्यार की जीती हारी यह एक प्रेम कहानी है जिसमें प्रेमी और प्रेमिका की शादी नहीं हो सकी और दोनों चष्टे ुए भी एक नहीं हो सके … “ तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो . “ अमित ने अपने साथ पढ़ने वाली रीना से लंच शेयर करते हुए कहा “ तुम ...Read More

2

बाजी किसी ने प्यार की जीती या हारी - 2

Part 2 - बाजी किसी ने प्यार की जीती या हारी नोट - पिछले अंक में आपने कि अमित रीना दोनों स्कूल के फाइनल एग्जाम दे चुके थे , अब आगे पढ़ें …. कुछ दिनों के बाद स्कूल की परंपरा के अनुसार ट्वेल्फ्थ क्लास के स्टूडेंट्स की विदाई का दिन था .इस समारोह का आयोजन इलेवंथ क्लास के स्टूडेंट्स करते थे . उस दिन स्कूल का हॉल सजा था . टेबल पर भिन्न भिन्न प्रकार के स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक्स रखे थे . म्यूजिक सिस्टम में धीमी आवाज में कभी बॉलीवुड सांग्स या म्यूजिक बजते ...Read More