आजकल की खबरें कोई खबरें हैं जो दिन भर शब्दों के हेर फेर करके ब्रेकग न्यूज़ के नाम पर पब्लिक को धमकाते और डराते रहते हैं जीके लिए ज्ञानी अज्ञानी और बुद्धिजीवी की एक पूरी की पूरी फौज धन के आभाव में तन-मन से लगी रहती हैं. वैसे मेरे ख्याल से जब भारत के पत्रकार को देश का चौथे स्थम्ब से नवाज़ा था तब शायद उस दौर के पत्रकारों ने सावित किया होगा की सही में हमारी कौम भारत का चौथा स्थम्ब ही हैं... लेकिन गुजरते समय के साथ साथ ये चौथा स्थम्ब कितना बदल गया हैं ये हम आज के दौर में बखूबी देख ही रहें हैं..
झग्गू पत्रकार (व्यंग सीरीज)
नमस्कार, आदावआजकल की खबरें कोई खबरें हैं जो दिन भर शब्दों के हेर फेर करके ब्रेकग न्यूज़ के नाम पब्लिक को धमकाते और डराते रहते हैं जीसके लिए ज्ञानी अज्ञानी और बुद्धिजीवी की एक पूरी की पूरी फौज धन के आभाव में तन-मन से लगी रहती हैं. वैसे मेरे ख्याल से जब भारत के पत्रकार को देश का चौथे स्थम्ब से नवाज़ा था तब शायद उस दौर के पत्रकारों ने सावित किया होगा की सही में हमारी कौम भारत का चौथा स्थम्ब ही हैं... लेकिन गुजरते समय के साथ साथ ये चौथा स्थम्ब कितना बदल गया हैं ये हम ...Read More
झग्गू पत्रकार - 2
जनता बोले—“ये कैसा अख़बार?”मैं बोला—“भाई, ये है फेसबुक के पत्रकार!”क्रमशः—मोहल्ले की पत्रकारिता का सारा बोझ अगर किसी एक के पर है, तो वो हैं हमारे गॉड गिफ़्टेड झग्गु जी!टीवी वाले दिखाएँ चाहे दुनिया का युद्ध, संसद का हंगामा या क्रिकेट का मैच, हमें उससे फर्क नहीं पड़ता।हमारे लिए असली ‘ब्रेकिंग न्यूज़’ वही है जो झग्गु जी अपने FB न्यूज़ चैनल और व्हाट्सऐप ग्रुप पर डालते हैं।अब ज़रा सुनिए, कल की एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग “सुबह ठीक 8 बजकर 42 मिनट पर शर्मा आंटी ने दूध वाला देखा।”“दूध का पैकेट उठाते समय आंटी की सैंडल फिसली।”“मकान नम्बर 12 के वर्मा जी ने ...Read More
झग्गू पत्रकार - 3
हमेशा की तरह झग्गु पत्रकार आज भी जब लॉन मे बैठ कर चाय चुस्कीयां लें रहें थे लेकिन उनकी दूर कही और टिकी हुई थी कुछ देर देखने के बाद झग्गु जी ने सुबह 9:30 बजे ब्रेकिंग का FB न्यूज़ और व्हाट्सप्प ग्रुप पर तड़का मारा....“सनसनीखेज़ खुलासा! सेक्टर C की शादीशुदा महिला (दो बच्चों की माँ) और मोहल्ले के एक लम्पट युवा में गुप्त मोहब्बत पनप रही है!पार्क की बेंच गवाह बनी, मुस्कुराहटों की गूंज सुनाई दी…क्या यह मोहब्बत है या मोहब्बत का ड्रामा?जुड़े रहिए FB न्यूज़ पर!”झग्गु जी ब्रेकिंग मार कर दिनचर्या के लिए उठ कर घर मे ...Read More
झग्गू पत्रकार - 4
FB न्यूज़ की ब्रेकिंग कॉलोनी में "साया"कॉलोनी का माहौल पूरे दिन से सुलग रहा था। झग्गू जी ने सुबह ही “मोहब्बत” वाले मामले की ब्रेकिंग डाल दी थी और लोग अपने-अपने ब्लॉक में मिर्च-मसाला डालकर उसे बार-बार चबा रहे थे। A ब्लॉक में इसे सामाजिक संकट बताया जा रहा था, B ब्लॉक में इसे टाइमपास मसाला कहा जा रहा था, C ब्लॉक के लौंडे मज़े ले रहे थे और D ब्लॉक तो जैसे फुल सस्पेंस में था।लेकिन शाम ढलने के बाद भी जब कोई नई अपडेट नहीं आई तो सबका धैर्य टूटने लगा। लोग काम में लगे भी थे, ...Read More