Description
निशा ने जैसे ही दरवाजा खोला सामने जॉनी को खड़ा देखकर वह काफी घबरा गई,वह कुछ कहती इससे पहले ही जॉनी बोल पड़ा हाय निशा,,,,,लेकिन निशा ने कुछ नहीं कहा जॉनी निशा को घूरे जा रहा था, तब निशा घबराते हुए बोली तुम,,, तुम,,, यहां,,, कैसे,,,, कैसे ,,,,तभी जॉनी अंदर आ गया और बोला तुम्हारी याद आ रही थी इसलिए और यह कहकर उसने दरवाजा बंद कर दिया,निशा काफी घबरा गई और बोली तुमने दरवाजा क्यों बंद किया है,वह जैसे ही दरवाजा खोलने के लिए आगे बढ़ी तो जॉनी दरवाजे के सामने खड़ा हो गया निशा गुस्से में हो गई