There is almost always a REAL truth behind the truth we WENT to believe.️

समाधान वही प्राप्त करते हैं जो

समस्या को नहीं हल को देखते हैं।

सब्र मेहनत और उम्मीद ये वे अस्त्र हैं

जो मंजिल को पाने के लिए
ब्रह्मास्त्र से भी तेज है.

सही कर्म वह नहीं है,
जिसके परिणाम हमेशा सही हो.

सही कर्म वह है,
जिसका उद्देश्य कभी गलत ना हो.

रिश्ता चाहे जो भी हो।

विचारों का मिलन ही,
हर रिश्ते का सूत्रधार होता है.

जिंदगी में दो व्यक्ति जीवन को, नयी दिशा दे जाते है,

एक वह जो मौका देता है,
दूसरा वह जो धोखा देता है!

रिश्तो की पाठशाला अगर बनाई रखनी है,

तो गणित विषय का कमजोर होना बहुत जरूरी है.

जो कार्य जितनी श्रद्धा से किया जायेगा,
परिणाम उतना ही श्रेष्ठ होगा.

जीवन में उन सपनो का कोई महत्व नहीं

जिनको पूरा करने के लिए अपनों से ही छल करना पड़े।

जब हमारे अंतर्मन में अच्छे और बुरे विचारों के बीच द्वंद्व छिड़ता हो.

तब जीत किसकी होगी यह हमारे संस्कारों पर निर्भर करता है।

Read More

सही कर्म वह नहीं है,
जिसके परिणाम हमेशा सही हो.!

सही कर्म वह है,
जिसका उद्देश्य कभी गलत ना हो.!