Quotes by Kamlesh Ghorecha in Bitesapp read free

Kamlesh Ghorecha

Kamlesh Ghorecha

@kamleshghorecha9297


ज़ुबान का वजन बहुत कम होता है,
लेकिन इसे बहुत कम लोग ही संभाल पाते

जब चलना नही आता था तब कोई गिरने नही देता था.
और जब चलना सीख लिया तो हर कोई गिराने मे लगा है

कुछ बातें समझाने पर नहीं,
बल्की खुद पर बीत जाने पर ही समझ में आती हैं !

अहंकार के वृक्ष पर
विनाश के ही फल लगते हैं

प्रकृति का काम तो सिर्फ
लोगों को मिलाना है
रिश्तो की उम्र क्या होगी यह
आप के व्यवहार पर निर्भर करता है

अच्छे लोगों को ढूँढना मुश्किल होता है
छोडना और भी मुश्किल
और भूल जाना नामुमकिन

दुनिया उसी को साफ़ दिखती है,
जिसकी नज़र नही
नज़रिया साफ़ होता है

बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है.!

આત્માને આનંદ આપી જાય તે જ ઈશ્વર.

सभी कार्य सफल होने से पहले
कठिन ही दिखाई देते हैं!
एस लिये धैर्य का दामन
कभी नहीं छोड़ना चाहिए.