आतुर हूं
हा आतुर हूं
मै आतुर हूं
बहुत
अरे बहुत बहुत बहुत आतुर हूं
अरे आतुर हूं
कुछ होने के लिए , कुछ करने के लिए ,
कुछ बन जाने के लिए , कुछ सीख पाने के लिए , कहीं खो जाने के लिए लिए , खुद से खुद में मिल जाने के लिए
खुद का हो जाने के लिए , खुद को पहचानने के लिए ,
हा आतुर हूं अरे भाई आतुर हूं
मै आतुर हूं
क्यों आतुर हूं ? किसलिए ? कैसे ? और कब तक रहूंगा आतुर यह भी जान जाने के लिए लिए आतुर हूं ,
मैं आतुर हूं भाई आतुर हूं
भविष्य के गर्भ में छिपा है क्या? यह जान पाने के लिए
उसमे से कुछ ढूंढ़ पाने के लिए आतुर हूं।
#आतुर