#पीला  
 पत्ता मौसममे 'पीला' पड़ गया l
 डाली सब धीरे धीरे बिछड़ गई ll
 ख़िले  थे  रंगीन फूल सारे बागमें l
 तुम्हारे स्नेहकी बारिस ना आई ll
 हराभरा चमन सारा वीरान हो गया l
 तूम ज़ब इनसे दिनों तक रूठी रही ll
 आ जाओ बगैर तुम्हारे तड़प रहे हैं l
 घोंसलेमें पंछी भी फड़फड़ा रहे  हैं ll
                 - वात्सल्य