सभी को सुप्रभात प्रतिदिन स्वास्थ्य में संजीदगी संजो के रखें स्वास्थ्य ही सब कुछ है सबसे बड़ा धन है स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है बच्चे जवान बुड्ढे महिला या पुरुष सबके लिए उत्तम स्वास्थ्य अति आवश्यक है 40 से 70 साल के मध्य भारत में दो तिहाई लोगों को डायबिटीज यानी शुगर की बीमारी है डायबिटीज के लक्षण है उस से मोटापा पेट संबंधी बीमारियां लिवर संबंधी किडनी संबंधी हार्ट रोग कोलेस्ट्रॉल विभिन्न प्रकार के रोग अथवा मल्टीपल बीमारियां शरीर में जमा होती रहती है 20 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के मध्य स्वास्थ्य में पौष्टिक भोजन आवश्यक है हम जो जवार मक्का बाजरा चना मूंग और मोठ का आटा दलिया आदि उपयोग करें और स्वस्थ रहें

Hindi Blog by JUGAL KISHORE SHARMA : 111845973

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now