आधुनिक पंचतंत्र .. भाग 1 ..बिल्लियां और बंदर
(पुरानी कहानी में दो बिल्लियां एक चोरी की हुई रोटी को शेयर नही कर पाती ,झगड़े को सुलझाने एक बंदर के पास जाती हैं।बंदर स्मार्ट है,बराबर दो टुकड़े करने का प्रयास करते करते पूरी रोटी खा जाता है।
अब आधुनिक कहानी यह है ...)
वह बिल्लियां जानती है कि बंदर पूरी रोटी खा जाएगा ।
पर चोरी की रोटी है तो कोई तो चाहिए चोरी की रोटी को वैध बताने के लिए।
तो बिल्लियां पहले ही बंदर को बीस प्रतिशत शेयर आफर कर देती है और चालीस चालीस प्रतिशत शेयर खुद खा जाती है।
कुछ याद आया आपको,किसी और टाइप की बंदर या बिल्ली बांट का?
आज अवेध को वैध बताने की होड़ है,न्यूज़ वाले अफवाह फेला रहे हैं,सरकार को तो यही सब चाहिए न,बन्दर बाँट हो रही है।
आप काफी समझदार लगते है।😊😊😊😊😊
(सर्वाधिकार सुरक्षित,)