आज सर्दियों की घनी वादियों में उगते हुए सूरज को देखा तो ऐसा लगा जैसे कोई बर्फ़ की चादर ओढ़े सो रहा हो
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि भारत की सुंदरता में शामिल होने वाले ये बड़े-बड़े पहाड़ ही है जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते है हालांकि इनकी भी अलग खासियत है जैसे पहाड़ों की हवाओं की ताज़गी, उनकी शीतलता अक्सर हमारे मन को तरोताजा कर जाती है ।
इस भीड़ में, तनाव भरी जिंदगी से कुछ पल अगर कुछ अच्छा सोचा जाए तो वह यह है कि आप इन खूबसूरती को देखने उसे महसूस करने उनके पास जा सकते है
जहां आपको कुछ पल सुकून के मिले जहां न आज की फ़िक्र हो ना ही कल की
क्यों कि ये वक़्त ही है जो हमें चलना सिखाता है अपने अनमोल मायने बताता है और जिसके साथ चलकर हम अपनी जिंदगी जीते है उसको जीने के नए-नए तरीके ढूंढते है
हर किसी को केवल भागते हुए किसी न किसी उलझनों में पड़ते देखा है पर जब आपको ऐसा लगे कि शायद कुछ पल जिंदगी के अपने मन की शांति के लिए भी निकलना जरूरी है तो बिना कुछ सोचे आप अपनी प्रकृति से मिलने और उसके साथ अपनी जिंदगी के कुछ अच्छे पलों को भी जी सकते है
जो शायद आपको अपने जीवन के सबसे खूबसूरत दिनों में से एक लगे क्यों कि एक खुशी ही है जो आपको और आपके उलझे मन को कुछ पलों की शांति दे सकता है।