Hindi Quote in Whatsapp-Status by JUGAL KISHORE SHARMA

Whatsapp-Status quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

सामना उनसे
--
जब दिल-ए-बेकल में आलम-ए-ग़म बस्ता सामना उनसे
ख़ामुशी से वादी-ए-ख़ल्वत ये रास्ता जमाना नहीं होता।
सहर की रौशनी में तारों का इंतिज़ार बता वाकया उनसे
ज़ुल्मत-ए-शब चीरता है नूर-ए-यार पराया नहीं होता।
उम्र-ए-मौज-ए-दरिया में बस्ती है सुकून-ए-रूह उनसे
वस्ले-ए-ग़म से आज़ाद-ए-फ़ितना-ओ-फ़सूह नहीं होता।
होता तो सैर-ए-जंगल में बुलबुल-ए-ख़ामोश की सदा उनसे
दिल को देती है इक लम्हा-ए-ख़ुद-ब-ख़ुद रिहा नहीं होता।
शबनम-ए-गुल पर झिलमिलाता है वाह नूर-ए-हुस्न उनसे,
फ़ितरत-ए-कायनात में बसता है आह रब का जुनून नहीं होता।
आलम-ए-बे-ख़ौफ़ में बा-परिंदों का आशियाँ नहीं होता
हर दुख-ए-दिल से दूर है वो जहॉं रंगीनिया नहीं होता।
सब्ज़-ज़ारों में खो गया दिल-ए-नातवाँ बेजार अभी नहीं होता,
वहाँ न ग़म का ज़हर, न दुनिया का इम्तिहाँ कभी नहीं होता।
सयाह नफरत-ए-ख़ामोश में चमकता है चाँदनी जीउनको भी
रूह-ए-आशिक़ हो शायद रौशन वस्ल ज़िंदगी नहीं होता।
ज़ौक़-ए-फ़ितरत में डूब कर पाई आज़ादी बताह उनकों भी
ख़ौफ़-ओ-ख़तर से दूर वो दिल की सैरगाह नहीं होता।
’ख़ामुश’ तू फ़ितरत-ए-हुस्न ओ हके गुलाम नहीं होता
सुकून-ए-मंसूह का है बस यही वो मक़ाम नहीं होता ।
----
On the way to infinity, whoever searches for themselves,
They find that all of this is but a dream.
Just as people wander through markets without attachment to material things, a wise person remains unattached even in the midst of a village, seeing it as if it were a forest.
This highlights the importance of detachment and inner focus, regardless of external surroundings. Natural Harmony: Nature operates on principles of cooperation and equality, which humanity fails to emulate.
---

सादर स्वरचित एंव सप्रेम - केवल महसूस और मनोरंजन हेतु जुगल किशोर शर्मा बीकानेर ।
----
#AdvaitaVedanta #Jivanmukti #NonDuality #Brahman #SelfRealization # “guzzle” #UrduPoetry #LoveAndLoss #SpiritualPhilosophy #Consciousness

Hindi Whatsapp-Status by JUGAL KISHORE SHARMA : 111976964
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now