समझदार लोगों की एक आदत होती है
क्योंकि उनको
सवाल पुंछने की कभी आदत नहीं होती है !
सवाल का जवाब खुद ढूंढने अक्सर उनको बेताबी होती है
फिर भी उनको लोगों से तालियां बजवाने की आदत नहीं होती है
क्योंकि उनको ख़ुद का प्रचार खुद करने की कभी जल्दबाजी नहीं होती है ।।
नरेन्द्र परमार ✍️