आरज़ू भी तू, आबरू भी तू
आशिकी भी तू, आवारगी भी तू
बंदगी भी तू, ज़िन्दगी भी तू
मुझ में भी तू, बस एक तू ही तू,
दर्द भी तू, हमदर्द भी तू, सफर भी तू, हमसफ़र भी तू, मेरे दिल में भी तू, और कुबकू भी तू,
जिस्म भी तू, मेरी रूह भी तू......
- हर जगह
मुझसे दूर भी तू, मेरे रू-ब-रू भी तू,
मेरी ख़्वाहिश भी तू, मेरी जुस्तज़ू भी तू,