दाऊद इब्राहिम – डोंगरी का दहशतगर्द
डोंगरी की गलियों में जन्मा एक नाम था खौफ का,
गरीबी में पला, पर सपना था बादशाहत का।
पिता पुलिस में था, पर बेटा बन गया काल,
छोटे-मोटे जुर्म से शुरू हुआ, फिर बढ़ा सवाल।
1980-90 में डी-कंपनी बनी उसकी तलवार,
मुंबई से लेकर दुबई तक फैला उसका व्यापार।
फिल्म, हवाला, स्मगलिंग – सब पे था उसका राज,
दाऊद का नाम सुनते ही कांपते थे 'थानेदार'।
93 के धमाकों से कांपी थी मायानगरी,
पर आज भी डोंगरी में गूंजती है उसकी 'डर की नगरी'।
---
अगर चाहो तो इसी तरह बाकी अंडरवर्ल्ड डॉन पर भी बना दूं – जैसे अरुण गवली, वरदराजन, हाजी मस्तान, शब्बीर इब्राहिम आदि।
#PassG story