ये प्यारी हवाएं खुशबू उनकी,
अपने संग में लाती है।
आकर हम तक ये हमको,
उनका सब हाल बताती है।
चुपके से आकर हमको खबर,
कोई उनकी सुना कर जाती है।
फूलों की महक के संग यह तो,
उनकी खुशबू भी लाती है।
छू कर हमको ये अक्सर,
उनका अहसास कराती है।
दूर हो कर भी उनसे
हमको मिला के जाती है।
तड़प रहीं थी मैं अहसास के लिए,
उसका आभास मुझको कराती है।
मेरा हर संदेशा ये तो,
उन तक पहुंचाती है।
उन्हें छू कर देखो यह
कितना इतराती है।
ये प्यारी हवाएं उनकी खुशबू
फूलों की महक संग में लाती है