Quotes by S A Y R I K I N G in Bitesapp read free

S A Y R I K I N G

S A Y R I K I N G

@anisroshan324329
(468)

अब मोहब्बत नहीं
अब तो मम्मी ने दीदी की शादी में अपनी बहु पसंद
कर ली.

दुआ ये है कि वो शख्स हमे किसी सूरत ना मिले मिले पता हमें उसका

मगर उसे हमारा ना मिले

मैंने भी देखने की हद कर दी
वो भी तस्वीर से निकल आया

कोई भी लड़की यहां अकेली नजर नहीं आती
यहां हर एक खजाने पे साफ़ बैठा है

ज़िक्र होगा जब मुहब्बत का
, प्यार की जब भी बात निकलेगी,
चर्चा होगा अगर इनायत का,
और हिफ़ाज़त की बात निकलेगी,
बात निकलेगी जब ज़माने में,
किसकी बेलौस मुहब्बत है यहाँ,
हर दफ़ा लफ़्ज़ 'माँ' ही गूंजेगा,

हर दफ़ा 'माँ की बात निकलेगी......

Read More

अरज करु छू
अबे जल्दी बोल सुबह पनवेल निकलना है

ha Ha ha ha

तुम चले गये और मेरी कविताएँ... बिन ब्याही विधवा हो गईं

ये क्या था
ये क्या हुई

Read More

मुस्कुराना तो लडकियों की अदा है
और उसको जो मोहब्बत समझे वही तो गधा है


बोलो कैसी रही

अब शिकायत भी नहीं आती
ये दूरी की आख़िरी निशानी है।

वो इतनी कंजूस जब रुकसत हुई तो रोई भी चार कतरे
हमारी दरिया दिली अलग थी हमारा दरिया निकल रहा था