Quotes by S A Y R I K I N G in Bitesapp read free

S A Y R I K I N G

S A Y R I K I N G

@anisroshan324329
(194)

कुछ शब्दों को प्रिोकर एक बात लिखूँगा,
तुम तक पहुँचे ऐसे जज़्बात लिखूँगा।
तुम सुन सको जिसे, सदियों के पार भी,
वक़्त को थामे वो लम्हात लिखूँगा।

Read More

अब मैं उसको खत नहीं लिखता, बेटा उसका पढ़ने लायक हो गया है।

कलम और शब्द अपने पर गुमान किये बैठे है । उन्हें क्या पता यहाँ सभी प्यार किये बैठे है ।

हर कोई गुजरा है दर्द-ए-महोब्बत से । इसीलिए कई गुलजार तो कई ग़ालिब हुए बैठे है।

Read More

वो लौटकर आया तो था, पर वैसा नहीं आया, उसकी आँखों में कुछ था जो मेरे नाम का नहीं था।

"दायरे में रहकर लिखने का हुनर मुझमें नहीं मैं वो भी लिख दूँगा जो उस से पढ़ा ना जाएगा"

मेरे टूटे हुए दिल को अभी और टूटना होगा,

अभी तो उसको किसी और के साथ देखना होगा ।

मुझे पसंद है रातें सर्दियों की वक़्त ज़्यादा मिलता है तन्हाई में सुकून से रोने का

If I find the word,

do I find you?

If I find you, do I lose the word?

जब कोई अपना छोड़ कर जाता है ना
तो वो पेन
recover नहीं होता है
आप उसे कभी नहीं भूल सकते हो
पर आगे बढ़ जाते हो
जिंदगी तो चलती रहती हैं
वो आते है जाते हैं सब कुछ होता लेकिन
जिसको पलट पलट के देखने की आदत होती हैं ना
बस वही नहीं होता

Read More

"उसने जाते जाते बद-दुआ दी है मुझे, ख़ुदा करे, फिर कभी न मिलेगा सुकून मुझे।"



क़बूल है हर बद दुआ तेरी शायद इनमें मैं सुकून ढूँढ लूँगा ।

Read More