અજાણ્યો પત્ર - 24
वैसे तो मुझे reels से कोई वास्ता नहीं,
पर उनकी पसंद हर reel पूरी देख ही लेता हूँ।
वैसे तो कहता हूँ अब stories नहीं देखता,
पर उनकी एक झलक पर आँखें ठहर सी जाती हैं।
और कहता हूँ कि अब याद नहीं करता उन्हें,
मगर कभी-कभी…
उन्हें भूलने के लिए ही, हर पल याद कर ही लेता हूं।,
वैसे तो मेरा अब उससे कोई वास्ता रहा नहीं,
मगर आज भी मेरा दिल,
उसका पता पूछता रहता है।