इश्क़.

(1)
  • 678
  • 0
  • 201

कहते है इश्क़ से अच्छी कोई फीलिंग नहीं है। इश्क़ में सब कुछ अच्छा लगता है। इश्क़ में इंसान किसी भी हद को पार कर देता है। इश्क़ एक इबादत है और जिससे इश्क़ हो जाए वो मुरीद बन जाता है। कुछ ऐसी ही कहानी है ये तो चलिए शुरू करते है...... हिमाचल प्रदेश की वादियों में जहां सब आकर उसकी खूबसूरती में खो जाते है वहीं एक दिल दूसरे दिल की मासूमियत में खो गया । अरे मोहित बेटा तुमने अभिषेक को देखा कब से ढूंढ रही हूं उसे। उसका फोन भी नहीं लग रहा है। नहीं मासी जी मैंने नहीं देखा मैं भी उसे कब से ढूंढ रहा हूं आप चिंता मत करो यहीं कहीं होगा । मैं ढूंढता हूं उसे और ऐसा कहकर मोहित चला जाता है।

1

इश्क़ - 1

कहते है इश्क़ से अच्छी कोई फीलिंग नहीं है। इश्क़ में सब कुछ अच्छा लगता है। इश्क़ में इंसान भी हद को पार कर देता है। इश्क़ एक इबादत है और जिससे इश्क़ हो जाए वो मुरीद बन जाता है। कुछ ऐसी ही कहानी है ये तो चलिए शुरू करते है......हिमाचल प्रदेश की वादियों में जहां सब आकर उसकी खूबसूरती में खो जाते है वहीं एक दिल दूसरे दिल की मासूमियत में खो गया ।अरे मोहित बेटा तुमने अभिषेक को देखा कब से ढूंढ रही हूं उसे। उसका फोन भी नहीं लग रहा है।नहीं मासी जी मैंने नहीं देखा ...Read More