जन्मों का प्यार?

(0)
  • 2.1k
  • 0
  • 693

एक प्रेम... जो वक़्त की आग से भी ना जला। दो राज्यों की सियासत में जन्मा एक रिश्ता — जहाँ प्यार का इकरार, सजा बन गया था। सूर्या — एक शाही खानदान का राजकुमार, वीर — पड़ोसी राज्य का राजकुमार जब उनके दिलों ने एक-दूसरे को चाहा, राज्य के नियमों ने खून से इश्क़ को मिटा दिया। ? एक अंधेरी रात, दोनों को बाँधकर सरेआम जला दिया गया… सिर्फ इसलिए कि उन्होंने एक-दूसरे से मोहब्बत की थी।

1

जन्मों का प्यार? - 1

एक प्रेम... जो वक़्त की आग से भी ना जला।दो राज्यों की सियासत में जन्मा एक रिश्ता —जहाँ प्यार इकरार, सजा बन गया था।सूर्या — एक शाही खानदान का राजकुमार,वीर — पड़ोसी राज्य का राजकुमारजब उनके दिलों ने एक-दूसरे को चाहा,राज्य के नियमों ने खून से इश्क़ को मिटा दिया। एक अंधेरी रात,दोनों को बाँधकर सरेआम जला दिया गया…सिर्फ इसलिए कि उन्होंने एक-दूसरे से मोहब्बत की थी।️ आज का जन्म…कुनाल :- नटखट और हँसमुख लड़का!उम्र :- 26 सालहाइट :- 6.1जीम वाली muscular बॉडी 6 पैक्स!मुंबई यूनिवर्सिटी में बिजनेस स्टडी कर ...Read More

2

जन्मों का प्यार? - 2

सुबह 8:45 AMमुंबई यूनिवर्सिटीहल्की सी धुंध, लेकिन सूरज की रोशनी धुंध को चीरती हुई कैंपस के ऊँचे पेड़ों पर रही थी।यूनिवर्सिटी की चौड़ी सीढ़ियों पर छात्र आते-जाते दिख रहे थे। कोई अपनी क्लास खोज रहा था, कोई बस लोगों को निहार रहा था।एक ऑटो रुकता है... और उतरता है — आशु।21 साल का, सीधा-सादा, हल्के गुलाबी होंठ, गहरी आँखे और सादगी से भरा चेहरा।मुंबई उसके लिए नया था — तेज़, भीड़भाड़ भरा, पर कहीं ना कहीं उसे यह शहर अपनी ओर खींचता भी था। आशु...” — उसने खुद को धीरे से पुकारा — "तैयार हो जा, ...Read More