रात की रानी

(0)
  • 63
  • 0
  • 57

यह रही एक थ्रिलर-सस्पेंस कहानी जिसका शीर्षक है:;रात की रानी: एक रहस्यपूर्ण प्रेम कथा✍️ Vijay Sharma Erryभाग-1: अनाथ और अजनबीराजवीर, एक बीस साल का खूबसूरत लेकिन गरीब अनाथ लड़का, अमावसपुर कस्बे की तंग गलियों में जीवन गुजारता था। उसे अपने माता-पिता की कोई याद नहीं थी। एक बूढ़ी महिला 'चाची जानकी' ने उसे पाल-पोसकर बड़ा किया था। वह न तो पढ़ा-लिखा था और न ही किसी काम में स्थायी था। दिन भर छोटा-मोटा काम करता और रात को वहीं फुटपाथ पर सो जाता।

1

रात की रानी - भाग 1

यह रही एक थ्रिलर-सस्पेंस कहानी जिसका शीर्षक है:;रात की रानी: एक रहस्यपूर्ण प्रेम कथा️ Vijay Sharma Erryभाग-1: अनाथ और एक बीस साल का खूबसूरत लेकिन गरीब अनाथ लड़का, अमावसपुर कस्बे की तंग गलियों में जीवन गुजारता था। उसे अपने माता-पिता की कोई याद नहीं थी। एक बूढ़ी महिला 'चाची जानकी' ने उसे पाल-पोसकर बड़ा किया था। वह न तो पढ़ा-लिखा था और न ही किसी काम में स्थायी था। दिन भर छोटा-मोटा काम करता और रात को वहीं फुटपाथ पर सो जाता।लेकिन एक रात उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उसकी पूरी जिंदगी बदल दी।रात के ठीक 11 बजे, ...Read More