एक आम आदमी की सुबह सुबह के सात बजे थे। अलार्म की चीख ने जय मेहता की नींद तोड़ दी। आँखें मलते हुए वह उठा, और हमेशा की तरह, पहले बाथरूम में जाने से पहले उसने अपनी जेब टटोली। "बीस रुपये..." उसने बुदबुदाते हुए कहा। "लगता है आज का दिन भी कल जैसा ही होगा।" यह बीस रुपये उसकी दिनभर की कमाई थी, जो उसने कल शाम एक ग्राहक को चाय पिलाने के बदले में कमाए थे। जय की उम्र बाईस साल थी। वह एक छोटे से शहर से मुंबई आया था, बड़े सपने लेकर। लेकिन मुंबई ने उसे सिर्फ़ छोटे-मोटे काम दिए थे। कभी वह किसी दुकान पर सामान पहुँचाता, तो कभी किसी होटल में बर्तन धोता। फिलहाल, वह एक छोटी सी चाय की दुकान पर काम कर रहा था। उसका काम सिर्फ़ चाय बनाना और ग्राहकों को देना नहीं था, बल्कि वह दुकान की साफ़-सफ़ाई भी करता था। उसकी कमाई इतनी कम थी कि वह सिर्फ़ अपने लिए दो वक्त की रोटी और एक छोटी सी झुग्गी का किराया दे पाता था।
Luck Ka Khel: The Unlucky Millionaire - Part 1
अध्याय 1: एक आम आदमी की सुबहसुबह के सात बजे थे। अलार्म की चीख ने जय मेहता की नींद दी। आँखें मलते हुए वह उठा, और हमेशा की तरह, पहले बाथरूम में जाने से पहले उसने अपनी जेब टटोली। "बीस रुपये..." उसने बुदबुदाते हुए कहा। "लगता है आज का दिन भी कल जैसा ही होगा।" यह बीस रुपये उसकी दिनभर की कमाई थी, जो उसने कल शाम एक ग्राहक को चाय पिलाने के बदले में कमाए थे।जय की उम्र बाईस साल थी। वह एक छोटे से शहर से मुंबई आया था, बड़े सपने लेकर। लेकिन मुंबई ने उसे सिर्फ़ ...Read More
Luck Ka Khel: The Unlucky Millionaire - Part 2
१. लकीकाकिस्मतकहते हैं कि दिल्ली दिलबरों की है , दिलजलों की है। कहते तो ये भी हैं कि दिल्ली की भी है, और लकी यानि की लक्ष्मण लाल अग्रवाल में ये सारे गुण मौजूद थे। लोग उसकी शक़्ल को देखकर ही कह देते थे कि दिल्ली से हो क्या? लकी वैसे दिखने में स्मार्ट और अट्रैक्टिव था, पर जेब से खस्ता हाल होने कि वजह से रहता सिंपल तरीके से था ।शर्ट का रंग उड़ा हुआ और पैंट से पैबंद जुड़ा हुआ। कहने को तो उसकी उमर के लकड़े दिल्ली की सड़कों पर रात को मोटरबाइक दौड़ाते थे, लेकिन ...Read More