ड्रैगन प्रिंस यश

(0)
  • 7
  • 0
  • 1k

शीर्ष वीर अमृत Dragon ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत दुनिया, Ambrosian में अनगिनत शक्तिशाली साम्राज्यों में से एक था झोमार साम्राज्य। यहाँ इस साम्राज्य के उत्तर पश्चिमी इलाके में थी एक खास Academy, जिसका नाम था Warlike universe academy. उस academy के एक छोटे से hall में शांति के बीच, इस वक्त दो लड़के एक दूसरे को घूरते जा रहें थे और उनके चारों ओर उस academy के ढेर सारे students खड़े थे। जिनकी आँखों में डर और हैरानी साफ झलक रही थी। उस शांति के बीच, शाही कपड़े पहने एक लड़का खड़ा था, जिसका नाम था यशवंत राव। उसने अपने सामने खड़े आलीशान कपडें पहने लड़के को देखकर हंसते हुए कहा, - “अमरान! मैं कहाँ तुझे सोनिका से मुकाबला करने के लिए कह रहा हूँ। मेरे कहने का मतलब है कि इस बार के मुकाबले में Participation token का दांव हम दोनों के बीच लगेगा।”

1

ड्रैगन प्रिंस यश - 1

शीर्ष वीर अमृत Dragon ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत दुनिया, Ambrosian में अनगिनत शक्तिशाली साम्राज्यों में से एक था झोमार इस साम्राज्य के उत्तर पश्चिमी इलाके में थी एक खास Academy, जिसका नाम था Warlike universe academy.उस academy के एक छोटे से hall में शांति के बीच, इस वक्त दो लड़के एक दूसरे को घूरते जा रहें थे और उनके चारों ओर उस academy के ढेर सारे students खड़े थे। जिनकी आँखों में डर और हैरानी साफ झलक रही थी।उस शांति के बीच, शाही कपड़े पहने एक लड़का खड़ा था, जिसका नाम था यशवंत राव। उसने अपने सामने खड़े आलीशान ...Read More

2

ड्रैगन प्रिंस यश - 2

यशवंत पर गुस्से से चिल्लाते हुए अमरान के हाथ का दर्द और भी बढ़ गया, जिसके चलते उसकी आँखों आँसू बहने लगे और वो लडखडाते हुए कुछ कदम पीछे हट गया।अमरान के इस तरह चिल्लाने से अब आसपास खडे सभी students यशवंत को हैरानी से देखकर गहरी सोच में पड गए। उन्हें लगने लगा कि यशवंत ने इस मुकाबले को जीतने के लिए कोई चाल चली होंगी।लेकिन मुकाबले के मैदान के एक हिस्से पर खडे यशवंत ने तो जैसे सबको पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर दिया। उसने अमरान की दर्द भरी चीख सुनकर धीरे धीरे अपनी आस्तीन को पीछे ...Read More