प्यार क्या है ? तेरे दर्द का ऐहसास

(1)
  • 357
  • 0
  • 630

प्यार के बारे में कुछ भी लिखने से पहले, अभी यहां पर मे एक छोटी सी कहानी लिख रहा हूँ, क्योंकि इससे होगा यह कि, प्यार वाले रिस्तों के लिए जो समझदारी की गहराई जरूरी होती है, वह आसानी से समझ आ जाए, ताकि आगे में जो भी प्यार के बारे में लिखूँगा, वह बहुत ही आसानी और बारीकाई से न सिर्फ समज में, बल्कि वह बात हमारे दिल को भी "छूले" संजय और सपना एक ही शहर में रहते थे, और उन दोनों को शादी किए हुए अभी कुछ ही महीनों का समय हुआ था. मगर दोनों के दोनों ऐसे संस्कारी परिवार में पले बड़े थे, कि वह दोनों रिश्तों की अहमियत को बखूबी न सिर्फ जानते समझते थे, बल्कि किसी भी कीमत पर रिश्ता निभाने की बहुत ही अच्छी काबिलियत भी उन दोनों में थी.

1

प्यार क्या है ? तेरे दर्द का ऐहसास - 1

प्यार क्या है ? भाग - 1प्यार के बारे में कुछ भी लिखने से पहले, अभी यहां पर मे छोटी सी कहानी लिख रहा हूँ, क्योंकि इससे होगा यह कि, प्यार वाले रिस्तों के लिए जो समझदारी की गहराई जरूरी होती है, वह आसानी से समझ आ जाए, ताकि आगे में जो भी प्यार के बारे में लिखूँगा, वह बहुत ही आसानी और बारीकाई से न सिर्फ समज में, बल्कि वह बात हमारे दिल को भी "छूले"संजय और सपना एक ही शहर में रहते थे, और उन दोनों को शादी किए हुए अभी कुछ ही महीनों का समय हुआ ...Read More

2

प्यार क्या है ? तेरे दर्द का ऐहसास - 2

प्यार करना, प्यार को समझना और प्यार को निभाना आसान है मगर इस के लिए कुछ छोटी छोटी बातों ध्यान देना अति आवश्यक है.छोटे से उदाहरण के तौर पर....यदि कभी रेलगाड़ी में या फिर बस के सफर में कोई भी दो व्यक्ति सफर कर रहे हों, ( यहां पर वह दो व्यक्तिय कोई भी हो सकते हैं )और वहां बैठने के लिए सिर्फ एक ही सीट खाली हो, तब होता यह है कि, वह दोनों ही व्यक्ति, एक दूसरे को उस सीट पर बैठने के लिए कहेंगे कि आप बैठो या फिर तुम बैठो, और यह एक दूसरे के ...Read More