बेखौफ इश्क

(1)
  • 21
  • 0
  • 177

आयाना हमेशा जानती थी कि उसका घर कुछ खास नहीं है। लोग कहते हैं कि अमीर होना और सब कुछ होना खुशियों की गारंटी है, लेकिन उसके लिए यह सच बिल्कुल उल्टा था। उसके पिता, जो बड़े बिजनेसमैन थे, हमेशा बिजनेस में उलझे रहते और कभी भी अपने बच्चों पर ध्यान नहीं देते। उसकी मां, जो अपने आप में ही व्यस्त रहती थी, आयाना की भावनाओं को समझ ही नहीं पाती। केवल उसकी बहन, रूही, ही थी जो हर बार उसकी तकलीफों को सुनती और समझती।

1

बेखौफ इश्क - एपिसोड 1

---बेखौफ इश्क – एपिसोड 1आयाना हमेशा जानती थी कि उसका घर कुछ खास नहीं है। लोग कहते हैं कि होना और सब कुछ होना खुशियों की गारंटी है, लेकिन उसके लिए यह सच बिल्कुल उल्टा था। उसके पिता, जो बड़े बिजनेसमैन थे, हमेशा बिजनेस में उलझे रहते और कभी भी अपने बच्चों पर ध्यान नहीं देते। उसकी मां, जो अपने आप में ही व्यस्त रहती थी, आयाना की भावनाओं को समझ ही नहीं पाती। केवल उसकी बहन, रूही, ही थी जो हर बार उसकी तकलीफों को सुनती और समझती।पर यह पर्याप्त नहीं था।आयाना छोटी उम्र से ही खुद्दार और ...Read More