हर क्लास में कुछ बच्चे होते हैं जो आगे बैठकर जवाब देते हैं, और कुछ जो पीछे बैठकर सोचते हैं। आर्यन और काव्या, 12-B की वही जोड़ी थे — जो बातें कम, लेकिन महसूस ज़्यादा करते थे। आर्यन को drawing का शौक था। क्लास में चलते हुए उसके हाथ हमेशा pencil से स्याही भरे रहते। काव्या के पास हमेशा एक छोटी diary होती थी, जिसमें वो अपने ख़्याल लिखती रहती — “लोग बातों से पहचान बनाते हैं, मैं खामोशियों से।” दोनों एक-दूसरे से कम बोलते, पर जब भी नजरें मिलतीं, ऐसा लगता जैसे पुराने दोस्त हों जो शब्दों से आगे जुड़ चुके हैं।
Last Benchers - 1
हर क्लास में कुछ बच्चे होते हैं जो आगे बैठकर जवाब देते हैं,और कुछ जो पीछे बैठकर सोचते हैं।आर्यन काव्या, 12-B की वही जोड़ी थे —जो बातें कम, लेकिन महसूस ज़्यादा करते थे।आर्यन को drawing का शौक था।क्लास में चलते हुए उसके हाथ हमेशा pencil से स्याही भरे रहते।काव्या के पास हमेशा एक छोटी diary होती थी,जिसमें वो अपने ख़्याल लिखती रहती —“लोग बातों से पहचान बनाते हैं, मैं खामोशियों से।”दोनों एक-दूसरे से कम बोलते, पर जब भी नजरें मिलतीं,ऐसा लगता जैसे पुराने दोस्त हों जो शब्दों से आगे जुड़ चुके हैं।---एक दिन क्लास में teacher ने नया प्रोजेक्ट ...Read More
Last Benchers - 2
क्लास 10 का वो साल अब याद बन चुका था। बोर्ड के एग्ज़ाम ख़त्म हो चुके थे, और सब रास्ते जाने वाले थे। लेकिन राहुल, आयुष और सौरभ — ये तीनों "लास्ट बेंचर्स" — अब भी रोज़ स्कूल आते, बस एक ही बहाने से: "मैडम ने कहा था रिज़ल्ट से पहले सब कॉपी सबमिट करो..."पर असल वजह कुछ और थी — वो अधूरा रह गया पन्ना जो आयुष की डायरी में था।---1. आखिरी दिन की कॉपीउस दिन स्टाफ रूम में कॉपियाँ लौटाई जा रही थीं। सब बच्चे अपनी-अपनी कॉपी लेकर जा रहे थे, हँसते हुए, बातें करते हुए।राहुल ने ...Read More
Last Benchers - 3
कुछ साल बीत चुके थे। राहुल अब अपने ऑफिस के काम में व्यस्त था, लेकिन अचानक कुछ पुरानी यादों उसे खींच लिया। शहर के वही पुराने रास्ते, वही स्कूल की इमारत — जैसे समय ने उसे वहीं रोक रखा हो। उसने अपने कदमों को धीरे-धीरे स्कूल की तरफ मोड़ा। सामने वही मैदान था, जहाँ कभी दोस्तों के साथ हँसी और शरारतें होती थीं।क्लासरूम के बाहर पहुँचकर राहुल की आँखें वही पुरानी खिड़कियों और दरवाजों पर टिक गईं। उसने खुद को रोकते हुए कहा, “शायद ये जगह अब भी वैसी ही है, जैसे हमने छोड़ दी थी।” उसका दिल अचानक ...Read More