वो लड़की जो कल को याद रखती थी

(0)
  • 12
  • 0
  • 66

समुंदर के किनारे बसा एक छोटा-सा कस्बा था — जहाँ लहरों की आवाज़ घड़ी की टिक-टिक से मिलकर कुछ अजीब-सी धुन बनाती थी। कहते थे, उस समुंदर में कोई रहस्य है — अगर कोई उसे सच में समझ ले, तो वो अपना भविष्य देख सकता है, मगर शर्त ये थी... कि वो भविष्य पहले जी चुका हो। आरिन, एक ख़ामोश घड़ीसाज़, दिन-रात टूटी घड़ियाँ जोड़ता रहता था। उसकी बनाई हर घड़ी में एक कमी थी — वो सही वक़्त कभी नहीं बताती थी। शहर वाले कहते, “ये लड़का पागल है।”

1

वो लड़की जो कल को याद रखती थी - 1

समुंदर के किनारे बसा एक छोटा-सा कस्बा था — जहाँ लहरों की आवाज़ घड़ी की टिक-टिक से मिलकर कुछ धुन बनाती थी।कहते थे, उस समुंदर में कोई रहस्य है — अगर कोई उसे सच में समझ ले, तो वो अपना भविष्य देख सकता है, मगर शर्त ये थी... कि वो भविष्य पहले जी चुका हो।आरिन, एक ख़ामोश घड़ीसाज़, दिन-रात टूटी घड़ियाँ जोड़ता रहता था। उसकी बनाई हर घड़ी में एक कमी थी — वो सही वक़्त कभी नहीं बताती थी।शहर वाले कहते, “ये लड़का पागल है।”पर आरिन के दिल में एक राज़ था —हर सुबह जब वो जागता, उसे ...Read More