When Stranger Fall in love

(2)
  • 30
  • 0
  • 441

कबीर" टाईम 7:20 ,लोकेशन: कबीर का फ्लैट मुंबई... बाहर हो रही धीमी बारिश...और बैकग्राउंड में पंखे की आवाज... कबीर: चेयर पर बैठा हुआ लेपटॉप खुला है, लेकिन स्क्रीन पर वही Clint dashboard उसे घूरते रहा है, जहां उसने गलती की थी,, कबीर: क्या यार एक दिन की ग़लती पर इतना लेक्चर... बाॅस तो मुझे दुश्मन समझता है, मौका नहीं छोड़ता मुझे डांटने का (कबीर अपने ऑफिस फ्रेंड ऋषभ से फोन पर बात करते हुए कहता है)

1

When Stranger Fall in love - 1

कबीर"टाईम 7:20 ,लोकेशन: कबीर का फ्लैट मुंबई...बाहर हो रही धीमी बारिश...और बैकग्राउंड में पंखे की आवाज...कबीर: चेयर पर बैठा लेपटॉप खुला है, लेकिन स्क्रीन पर वही Clint dashboard उसे घूरते रहा है, जहां उसने गलती की थी,,कबीर: क्या यार एक दिन की ग़लती पर इतना लेक्चर... बाॅस तो मुझे दुश्मन समझता है, मौका नहीं छोड़ता मुझे डांटने का (कबीर अपने ऑफिस फ्रेंड ऋषभ से फोन पर बात करते हुए कहता है)ऋषभ: अरे भाई,, थोड़ा प्रेजेंटेशन ही वीक था तू चिल कर कल तो वो भूल भी जायेगा ... इतना टेंशन क्यों ले रहा है.. T ...Read More

2

When Stranger Fall in love - 2

टाइम 12:15 रात,लोकेशन: मुंबई… कबीर का कमरामोबाइल की हल्की रोशनी में कबीर छत को घूर रहा था।नींद आँखों से दूर थी।फोन हाथ में था…पर उंगलियाँ बार-बार उसी चैट पर जा रही थीं Shivika Deshmukhतीन घंटे हो चुके थे,और आखिरी मैसेज उसी का था।कबीर (मन में):इतनी देर तक कोई अनजान लड़की क्यों याद आ रही है…फिर अचानक फोन बजा...NotificationShivika sent a messageकबीर लगभग झटके से सीधा बैठ गया।शिविका:“तुम हमेशा इतनी देर तक जागते रहते हो क्या?”कबीर मुस्कुराया।टाइप करता हैकबीर:“ऑफिस वाले दिन में सोने नहीं देते… रात को आदत पड़ गई है जागने की और तुम?”शिविका:“मेरी नींद किताबों में अटक जाती ...Read More