The Hunger in Hindi Drama by jigar bundela books and stories PDF | भूख - The Hunger

Featured Books
  • वो पहली बारिश का वादा - 3

    कॉलेज कैंपस की सुबहबारिश के बाद की सुबह कुछ खास होती है। नमी...

  • The Risky Love - 1

    पुराने किले में हलचल.....गामाक्ष के जाते ही सब तरफ सन्नाटा छ...

  • इश्क़ बेनाम - 17

    17 देह का यथार्थ कुछ महीने बाद, मंजीत और राघवी की एक अनपेक्ष...

  • Mahatma Gandhi

    महात्मा गांधी – जीवनीपूरा नाम: मोहनदास करमचंद गांधीजन्म: 2 अ...

  • महाभारत की कहानी - भाग 121

    महाभारत की कहानी - भाग-१२२ शरशय्या में भीष्मका के पास कर्ण क...

Categories
Share

भूख - The Hunger

भूख

यह एक शार्ट फिल्म है।लेखक की अनुमति के बिना इसे शूट करना या इसके किसीभी भाग का फिल्मांकन करना गैरकानूनी है। ऐसा करने पर आप से कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
SWA MEMBERSHIP NO : 32928

सिन : 1
लोकेशन : लिस्ट
कैरेक्टर्स : विवेक,ओल्ड मैन और दो तीन और लोग
(लिफ्ट में ओल्ड मैन और 1-2 बंदे आते हैं लिफ्ट ऊपर की ओर जाते जाते खाली होती जाती है और अंत में विवेक और ओल्डमैन दोनों ही बचते हैं । )
ओल्ड मैन : नए रहने आए हो ?
विवेक : हां 2 दिन हुए हैं ।
ओल्डमैन : कहां ?
विवेक : 402 में ।
ओल्डमैन : वहां तो
(इतने में फोर्थ फ्लोर आ जाता है कैमरा लिफ्ट के अंदर की ओर है और दरवाजा खुलता है विवेक बाहर चला जाता है दरवाजा बंद हो जाता है)

कटु टू......
सीन: 2
लोकेशन : विवेक का बेडरूम
कैरेक्टर : विवेक और अपर्णा
(अपने बेड पर विवेक और अपर्णा सोए हुए हैं। अपर्णा उसे हग करती है ,विवेक को सिड्यूस करने की कोशिश करती है ।वह अपर्णा के ऊपर आता है कुछ करना चाहता है पर नहीं कर पाता, और वापस लेट जाता है।)
विवेक: मैं नहीं कर पाता सो जाओ।
अपर्णा : कब तक ऐसे चलेगा ? मुझे बच्चा चाहिए।
विवेक : तुम्हें पता है फिर क्यों बार-बार पूछ रही हो?
( कुछ देर सन्नाटा होता है और विवेक बोलता है)
मैं वाइब्रेटर से .
अपर्णा : वाइब्रेटर बच्चा नहीं दे सकता (लाइट्स ऑफ कर देती है )

कटु टू....

सीन : 3
लोकेशन : लिफ्ट
कैरेक्टर : विवेक और राहुल
(विवेक लिफ्ट में है दरवाजा बंद होने जाता है और सामने से एक बंदा दौड़ के आता है विवेक लिफ्ट को रोकता है और वह बंदा अंदर आता है वह राहुल है )
राहुल : थैंक्स
विवेक : नहीं चलता है ।
राहुल : हाय आई एम राहुल नए रहने आए हो?
विवेक : हां 402 में
राहुल : अच्छा मैं भी सामने ही रहता हूं 403
विवेक : कभी दिखे नहीं ?
राहुल : मैं कल रात ही आया ना बाहर गया हुआ था ।
विवेक : ओके
(लिफ्ट फोर्थ फ्लोर पर आ चुकी है दोनों बाहर निकलते हैं और लिफ्ट बंद हो जाती है)
कटु टू....

सिन - 4
लोकेशन :विवेक का घर
कैरेक्टर : विवेक अपर्णा और राहुल
(विवेक टीवी देख रहा है, अपर्णा किचन में है घर का बैल बजता है, विवेक दरवाजा खोलता है ,सामने राहुल है )
राहुल : पानी मिलेगा क्या? आज ही आया हूं?
विवेक : हां क्यों नहीं। आओ अंदर आओ बैठो।
(विवेक किचन में जाता है, टीवी पर सीरियल चलता है और विवेक बाहर आता है)
राहुल : यह सीरियल वाले भी कैसे कैसे रिश्ते जोड़ते हैं ? कुछ तो भी दिखाते रहते हैं ।
विवेक : हां अब क्या करें ?
(अपर्णा पानी की बोतल लेकर आती है विवेक पानी की बोतल राहुल को देता है और अपर्णा का इंट्रो करवाता है)
विवेक : यह अपर्णा मेरी वाइफ , अपर्णा यह है राहुल।
(राहुल पानी की बोतल लेकर जाता है और अचानक याद आता है)
राहुल : अरे वह मैच का क्या हुआ?
विवेक : ब्रेक चल रहा है ।
राहुल : ओके
विवेक : तुम्हें इंटरेस्ट है मैच में ?
राहुल : हां पर टीवी नहीं है घर पर ।
विवेक : तो आ जाया करो यहां टीवी देखने।

फ्लैश & डिजॉल्व्स : विवेक और राहुल मैच देख रहे हैं ।
विवेक राहुल अपर्णा ब्रेकफास्ट कर रहे हैं ।
राहुल केक ले कर आता है अपर्णा का बर्थडे है और वह सब बर्थडे मनाते हैं ।

सिन : 5
लोकेशन : विवेक होम
कैरेक्टर्स : विवेक और अपर्णा
(विवेक और अपर्णा बेड पर सोए हुए हैं )
विवेक : तुम्हें राहुल कैसा लगा ?
अपर्णा : अच्छा है स्मार्ट ,हैंडसम, इंटेलिजेंट ।
विवेक : अगर हमारा बच्चा भी स्मार्ट हैंडसम और इंटेलिजेंट हो तो?
अपर्णा : मतलब
विवेक : वही जो तुम समझ रही हो। मैं राहुल से बात करूंगा।

कटु टू.....


सिन : 6
लोकेशन : फ्लैट का टेरेस
कैरेक्टर : राहुल और विवेक
राहुल : पर यह कैसे पॉसिबल है ?
विवेक : क्योंकि मुझे पॉसिबल नहीं है। मैं कहता हूं ना तुम्हें ,तुम आज शाम को घर आना। मैं आज रात को मूवी देखने जा रहा हूं ।

कटु टू....

सिन :7
लोकेशन : बेडरूम
कैरेक्टर्स : अपर्णा और राहुल
(कुछ सिडक्टिव शॉट्स आफ्टर एवरीथिंग फिनिश)
अपर्णा : उस दिन के बाद तुम कहां गुम हो गए थे ?
राहुल : बस तुम्हारी शादी हो गई तो इस शहर से मन उठ गया, मैंने छोड़ दिया वह शहर, वह गलियां, वह कॉलेज के रास्ते,
अपर्णा : लेकिन हमें तो मिलना ही था।
राहुल : और वह भी ऐसे (दोनों हग करते है,अपर्णा राहुल को किस करती है) विवेक को कोई तकलीफ है क्या ?
अपर्णा : पता नहीं चैकअप्स, रिपोर्ट सब करवाया। डॉक्टर कहते हैं कोई प्रॉब्लम नहीं है। वैसे वह एकसाइट भी होता है, फिलिंग हॉर्नी टु, पर एंड वक्त पर पता नहीं उसे क्या होता है वह परफॉर्म कर नहीं पाता ।

कट टू....

सिन : 8
लोकेशन : लिफ्ट
कैरेक्टर्स : विवेक और ओल्ड मैन
(विवेक फिल्म देख के आया है वो लिफ्ट तक आता है , वहाँ उसे ओल्डमैन मिलता है )
ओल्ड मैन : आज बहुत लेट हो गए ?
विवेक : हां मूवी देखने गया था।
ओल्ड मैन : अकेले वाइफ के बगैर ?
विवेक : हां उसका मन नहीं था ।
ओल्ड मैन : कल से आपको ऊपर अकेले नहीं लगेगा।
विवेक : क्यों ?
ओल्ड मैन : कल से आपके सामने कोई रहने आने वाला है।
विवेक : कहां हमारे सामने ?
ओल्ड मैन : हाँ
विवेक : लेकिन वहां तो पहले से ही राहुल रहता है ।
ओल्ड मैन : नहीं वह फ्लैट तो खाली है ।
विवेक : क्या तो वह राहुल ?
ओल्ड मैन : अरे राहुल तो आपके फ्लेट में रहता था ।
विवेक : रहता था मतलब?


अंडरलाइन पोर्शन म्यूट प्लीज ओन्ली रिएक्शन ऑफ विवेक
ओल्ड मैन : 6 महीने पहले बेचारे ने सुसाइड कर लिया।
विवेक : व्हाट (और वह भागता है विवेक के स्टेरकेइस से भागते हुए शॉट्स)

कट टू.....

सिन :9
लोकेशन : विवेक होम
कैरेक्टर : विवेक & अपर्णा
(विवेक डोरबेल बजा रहा है अपर्णा दरवाजा खोलती है)
विवेक : राहुल कहां है?
अपर्णा : अंदर है ।
विवेक : राहुल...... राहुल...... (वह बेड तक जाता है अपर्णा विवेक के पीछे अंदर तक जाती है )
अपर्णा : अभी तो यही था। कहां गया?
विवेक : राहुल मर चुका है । उसने छह महीने पहले ही सुसाइड किया था इसी घर में ।
अपर्णा : व्हाट (शॉकड)
THE END