Katil in Hindi Love Stories by Monty Khandelwal books and stories PDF | कातिल

Featured Books
  • The Devil (2025) - Comprehensive Explanation Analysis

     The Devil 11 दिसंबर 2025 को रिलीज़ हुई एक कन्नड़-भाषा की पॉ...

  • बेमिसाल यारी

    बेमिसाल यारी लेखक: विजय शर्मा एरीशब्द संख्या: लगभग १५००१गाँव...

  • दिल का रिश्ता - 2

    (Raj & Anushka)बारिश थम चुकी थी,लेकिन उनके दिलों की कशिश अभी...

  • Shadows Of Love - 15

    माँ ने दोनों को देखा और मुस्कुरा कर कहा—“करन बेटा, सच्ची मोह...

  • उड़ान (1)

    तीस साल की दिव्या, श्वेत साड़ी में लिपटी एक ऐसी लड़की, जिसके क...

Categories
Share

कातिल


अरे सुनो काका जी आज ये रास्ते में जाम कीस बात का लगा हे और ये सब लोग भाग - भाग कर क्यों जा रहे हैं क्या हुआ हैं वहा सड़क किनारे लोगो क्या देख रहे हैं
मत पूछो भाई ये बात
मुझे तो इंसान होने पे भी शर्म आरही है कैसे कोई ऐसा कर सकता है
हा काका जी पर हुआ क्या है
एक लड़की का किसी ने बलात्कार कर उसे मारने के बाद उसका न्गन सरीर सड़क किनारे फेक दिया है

सब लोग यही देखने के लिए भाग रहे हे लेकिन इन लोगो में इतनी भी सम॔ नहीं की कोई उसका सरीर ढख दे पास में खड़े - खड़े हो कर वीडियो और फोटो ले रहे हैं फिर मेने ही उसे अपनी बेटी के लिए लाई हुई साडी उसे ओडा दी 😶
और वहा से चला आया

कौन हैं वो लड़की जार में देख कर आता हु ,
हा बेटा देख लो शायद तुम उसे पहचानते हो

में अपनी कार से उतरा और भीढ की तरफ बढ़ गया लोगों को आजु बाजु करके जैसे ही मेरी नजर लड़की पर पड़ी
उसकी ऐसी हालत को देखते ही मानो मेरे पाँव से जमीन ही हट गयी
हे राम ये तो वही हैं

वही लड़की है जो उस दिन बाग के पीछे वाली नदी केे किनारे एक लड़के के साथ बैठी थी ...

में रोज की तरह वहा योगा करने वहा गया था पास ही में ये और कोई एक लड़का जिसकी बढि हुवी दाड़ी आँखों पर चस्मा था
वो बड़े ही खुश हो कर बाते कर रहे थे एक दूजे के ऊपर पानी डाल कर खूब मस्तीया भी कर रहे थे


कुछ देर बाद उनके पास एक लड़का आया जिसकी आते उस लड़के को बोलने लगा

अरे वाह भाई क्या बात है नई भाभी

हेलो भाभी जी

भाई तुम रोज रोज नई नई लड़कियां कैसे पटा लेते हो
जरा मुझे भी तो सिखाओ कि ये सब तुम कैसे कर लेते हो


उसकी बातें सुन कर वो लड़की उसके पास बैठे लड़के पर भडक कर पूछने लगी

लड़की -क्या ये सब सच हैं


वो लड़का फिर बोला
हाँ हाँ सिस्टर
ठीक यही पर तो ये और वो लड़की आये थे


लडका भी कुछ समझ पाता कि ये सब हो क्या रहा हैं

उससे पहले लड़की उस पर पुरी तरह हावी चुकी थी

वो बस उसे यही सवाल पूछ रही थी की
कौन थी वो लड़की क्या नाम हैं

मेरे अलावा किसी और लड़की से भी प्यार करते है जब मैंने पूछा था के तुम्हारे कोई गर्लफ् है तो तुमने जवाब में ना बोला था



मैं- ओह तो ये लड़का ईसका bf है


जब वो लड़की उस लड़के के साथ रोते हुए झगड़ा कर रही रही थी
तब उसका बॉयफ्रेंड उस लड़के के साथ सवाल पूछ रहा था

bf- रहे भाई कौन हो तुम और क्यों झूठ बोल रहे हो क्या चाहिए तुझे पैसे ये लो पैसे और जाओ यहासे

gf- नहीं नहीं रुको तुम पहले मेरा जवाब दो कौन हैं वो लड़की जिससे तुम मेरे पिठ पीछे बातें करते हो मिलने जाते हो
तभी तुम इतने बिजी रहते हो

हाँ

जब बी तुम्हे में पूछती थी तो तुम कहते थे जानू में मिटींग में हूँ बाद में बात करता हूँ
तो ये होती थी तुम्हारा मिटींग क्यों

bf - अरे बाबा ऐसा कुछ भी नही है
ये लड़का खाम्हखा झूठ बोल रहा हैं

अपने को अलग करने की कोई साजिश कर रहा हे


ok ok sister आपको लगता है की में साजिश कर रहा कोई बात नही में यहाँ से चला जाता हूं पर मेने तो जो देखा वो ही बोला

लड़की- नही नही रुको भैया अगर आज आप ना होते तो मुझे तो ये पता भी नही चलता की इसकी कोई और भी हैं जसके साथ इनका चक्कर चल रहा हैं
थँक्स भैया


bf- क्या यार तू भी एक अन्जान केे बातों में आकर मुझ पर शक कर रही हो ये तो झूठ बोल रहा है


काफी देर तक बहस होती रही तब तक वे जगडते रहे
आखिर में जब उसके bf को गुस्सा आही गया और उसने उस लड़के का गिरेबान पकड़ा चिल्ला कर पूछ बता की जो भी बोल रहा है सब झूठ बोल रहा है

ऐसा देख कर लड़की को और और भी शक हुआ कि ये लड़का सच बोल रहा हे ईश लिए उसे मार रहा हो
ये सब देख लडकी रोते हुए जाने लगी

bf - ने भी उसका गिरेबान छोड़ा और लड़की के पीछे भागने लगा


तब अनजान लड़का उस लड़की के पीछे भागा और बोला अरे रुको सिस्टर रुको हम तो प्रैंक कर रहे थे वह देखो कैमरा लगा हुआ है हाय कीजिए हम तो यह जानना चाहते थे कि आप एक दूसरे को कितना प्यार करते हैं इसलिए मैंने यह सब नाटक किया ok

तब जाकर लड़की का गुस्सा थोड़ा ठंडा हुआ और रोते हुए उसके बीएफ के सीने पर मुक्के मारते -मारते गले लग गई

कुछ पल तक तो दोनो कुछ नहीं बोले

पर अब बात पलट गयी लड़की के इतने शक करने पर लड़का पुरी तरह से उस पर भड़क गया उसे धक्का मारा उसे छोड़ कर जाने लगा

Gf -क्या हुआ अर्जु नाराज क्यों हो रहे हो
bf -में नाराज़ हो रहा हूँ मै

एक अन्जान लड़के के कहने पर मुझ पर ही शक कर रही हो
और तुम कहते हो कि मैं नाराज हो रहा हूं

यह तो अच्छा हुआ कि ईसने सच बता दिया वरना तुम तो मुझे गलत ही साबित कर देते

gf - नहीं ऐसा नहीं है
मुझे इसकी बातों पर थोड़ा विश्वास हो गया था
bf- हां बस इसलिए तो
चलो ठीक है कोई बात नहीं तुझे लगता है कि मैं किसी और लड़की से भी प्यार करता हूं तो ठीक है बाय बाय

gf- रोते हुए नहीं जानू नहीं मत जाओ मैं आज के बाद कभी तुम पर शक नहीं करूंगी हां मुझे आज मालूम पड़ गया कि तुम मुझे सच्चा प्यार करते हो और मेरे सिवा और कोई तुम्हारे गर्लफ्रेंड नहीं है

bf- मुझे विश्वास नहीं है


Prank करने वाला लड़का बिच में बोलते हुए मेरी वजह से आप दोनों अपना रिश्ता नहीं तोड़ो मैं आप दोनों से माफी मांगता हूं हम तो सिर्फ यह देखना चाहते थे कि आप एक दूजे को कितना प्यार करते हो

bf - थैंक्स भाई जो आज तुम्हारी वजह से मुझे ये भी पता चल गया की .... ये मुझ पर कितना शक करती एव कितना प्यार करती है

धन्यवाद भाई ... bay

gf - रोते हुए ... sorry sorry में आज के बाद तुम पर कभी शक नही करुँगी ...

bf -पक्का ना
bf पक्का
ok ठीक है ...

इतना कहते हुए
वे दोनों एक दूजे को गेल लगते हैं ....
में भी हस्ते हुए वहा से चला आता हूँ

लेकिन मन में
ये सोच आयी की आज कल के लड़के भी ना अपने मजे केे लिए दूसरो केे रिश्ते में भी दरार भर देते हैं