Rat Scam (satire) in Hindi Comedy stories by Alok Mishra books and stories PDF | चूहा घोटाला (व्यंग्य)

Featured Books
  • Last Benchers - 3

    कुछ साल बीत चुके थे। राहुल अब अपने ऑफिस के काम में व्यस्त था...

  • सपनों का सौदा

    --- सपनों का सौदा (लेखक – विजय शर्मा एरी)रात का सन्नाटा पूरे...

  • The Risky Love - 25

    ... विवेक , मुझे बचाओ...."आखिर में इतना कहकर अदिति की आंखें...

  • नज़र से दिल तक - 18

    अगले कुछ दिनों में सब कुछ सामान्य दिखने लगा — पर वो सामान्य...

  • ट्रक ड्राइवर और चेटकिन !

    दोस्तों मेरा नाम सरदार मल है और मैं पंजाब के एक छोटे से गांव...

Categories
Share

चूहा घोटाला (व्यंग्य)




फाईल मंत्रालय में मंत्री जी को ज्ञात हुआ कि पुराने घोटाले की एक फाईल को चूहों ने कुतर दिया , केवल इतना ही होता तो ठीक था परन्तु चूहों ने एक कमीशन की फाईल को भी नहीं छोड़ा । मामला गंभीर था इसलिए चूहा मंत्रालय को सूचित किया गया । चूहा मंत्री जो केवल जातिय समन्वय हेतु मंत्री थे, को कुछ काम मिल गया । चूहा मंत्री ने अपने एक कार्यकर्ता को इस काम हेतु उपयुक्त पाया क्योकि वो दिन भर में दो-चार लोगों से मारपीट तो करता ही था । अब जो आदमी मारने से नहीं हिचकता चूहे तो मार ही सकता है । बस उसे चूहे मारने का ठेका दे दिया गया ।

एक हफ्ते में मंत्रालय के सवा तीन लाख चूहे मारे गए , याने एक मिनट में लगभग तीन सौ चूहे । यह बात मंत्री जी को बिल से मालूम चली । मंत्री जी को चूहों की संख्या पसंद आई लेकिन बिल की राशि नहीं । उन्होने राशि को देखते हुए इस अभियान को एक हफ्ते के लिए बढा दिया । अब चूहे भी दुगने थे और राशि भी । फटाफट भुगतान हुआ , सबने अपना - अपना हिस्सा लिया और सब खुश हो गए । इतने सारे चूहे मारे जाने की खबर जब बिल्लियों को लगी तो वे नाराज हो गई । इतने चूहे मरे और उन्हें एक भी नसीब नहीं हुआ । बस उन्होने बवाल खड़ा कर दिया । बिल्लियों के अपने चैनल और अखबार थे । वे चूहा घोटाला पर अखबारों में छापने लगी और चैनलों पर विवाद करने लगी । मामला संगीन होता गया । आखिर मुख्यमंत्री को जाॅच की बात स्वीकारनी पड़ी । चूहा मंत्री मान रहे थे कि इतने चूहे मारे गए है । वहीं फाईल मंत्री कह रहे थे कि इतने चूहे मरे है या नहीं उन्हें नही मालूम लेकिन प्रति चूहा एक चूहा मार गोली क्रय की गई है , जिसका बिल लगा है ।

कुछ राष्ट्रभक्त कुत्ते भी थे । वे बिल्लियों से अलग सोच रखते थे । उनका मानना था कि पाॅच-छः लाख तो चूहा घोटाले में चले ही गए , अब यदि इसकी जाॅच की जाती है तो पचास-साठ लाख जाॅच घोटाले में भी जा सकते है । वे मानते थे कि हर बात की जाॅच करना गलत है । ऐसे मामलों में मंत्री जी को खुद ही स्वयम् को साफ सुथरा घोषित कर देना चाहिए । मुख्यमंत्री को आने वाले चुनावों की फिक्र थी इसलिए वे अपने आपको और मंत्रियों को बेदाग साबित करना चाहते थे । उन्होने निष्पक्ष जाॅच कुत्तों को सौप दी । जाॅच समिति के समक्ष अनेक प्रश्न थे । क्या चूहे मारना आवश्यक था ? क्या इतने ही चूहे थे ? क्या सही में इतने ही चूहे मारे गए ? चूहे मारने की विधि क्या थी ? मारे गए चूहों की डेडबाॅडी का क्या हुआ ? आदि ..........आदि ।

जाॅच समिति अपनी जाॅच में जुट गई । जाॅच समिति ने फाईल मंत्री , चूहा मंत्री से लेकर बिल्लियों और बचे हुए चूहों तक के बयान लिए । चुनाव को देखते हुए जाॅच समिति को रिपोर्ट जल्दी देनी थी । बस आनन- फानन में रिपोर्ट तैयार हो गई । जाॅच समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ‘‘ मंत्रालय में चूहों की संख्या बहुत बढ़ गई थी । ये चूहे पूराने सत्ता रूढ दल के समर्थक थे इसलिए वे उनके द्वारा किये गए घोटालों की फाईलों को चुन -चुन कर खा रहे थे । भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए इन चूहों को मारना जरूरी था । इन चूहों को मारने के लिए बहुत ही अनुभवी व्यक्ति को यह कार्य सौपा गया था । इस अनुभवी व्यक्ति पर पूर्व से ही दस हत्या के आरोप है अतः उसके अनुभव पर शक नहीं किया जा सकता ।

चूहों को मारने की प्रक्रिया बहुत ही वैज्ञानिक थी । इसके लिए पहले सर्वे किया गया और चूहों की गिनती हो गई । इसके बाद चूहों को मारने के लिए गोलियों का क्रय किया गया । अब सभी चूहों की एक आमसभा माननीय चूहा मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस आयोजन में चूहों को राष्ट्रहित में बलिदान करने हेतु प्ररित किया गया । उन्हे गोली देने के पहले बताया गया कि गोली तीस मिनट में असर करेगी अतः गोली खाने के बाद उन्हें मरने से पहले समुद्र तक पहुॅच कर उसमें कूदना है । इससे वे मरते- मरते भी स्वच्छता अभियान में भागीदारी भी कर सकेंगे और देष हित में उनकी डेडबाडी को फेकने का खर्च भी बचेगा ।

इस पूरी रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि यह काम राष्ट्रहित में पूरी मितव्ययता और ईमानदारी से किया गया । भ्रष्टाचार मिटाने के लिए यह कार्यवाही आवश्यक थी । रही बात बिल्लियों की तो वे राष्ट्रविरोधी है । बिल्लियों पर अलग से कार्यवाही की जानी चाहिए । ’’ सरकार इस रिर्पोट से खुश है और अब बिल्लियों को मारने की योजना बना रही है ।

आलोक मिश्रा
mishraalokok@gmail.com
9425139693