Kalam meri likhti jaye - 4 in Hindi Poems by navita books and stories PDF | कलम मेरी लिखती जाएँ - 4

The Author
Featured Books
  • 99 का धर्म — 1 का भ्रम

    ९९ का धर्म — १ का भ्रमविज्ञान और वेदांत का संगम — 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎...

  • Whispers In The Dark - 2

    शहर में दिन का उजाला था, लेकिन अजीब-सी खामोशी फैली हुई थी। अ...

  • Last Benchers - 3

    कुछ साल बीत चुके थे। राहुल अब अपने ऑफिस के काम में व्यस्त था...

  • सपनों का सौदा

    --- सपनों का सौदा (लेखक – विजय शर्मा एरी)रात का सन्नाटा पूरे...

  • The Risky Love - 25

    ... विवेक , मुझे बचाओ...."आखिर में इतना कहकर अदिति की आंखें...

Categories
Share

कलम मेरी लिखती जाएँ - 4



🎼🎼 कलम मेरी लिखती जाएँँ 🎼🎼


✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️✍️



🎼🎼 बेवफाई 🎼🎼

आज एक बात मान लो मेरी
चले जो तुम गए तो अब चले जाना
अब पलट कर हमे आवाज ना लगाना...

यकिन हुआ जो अब जा कर हमे
कह चुके हो तुम अलविदा हमे ..

बेवफा जो तुमने करी तो चले जाना
अब पलट कर वफ़ा को ना बोलाना ..

डर लगता है हमे ,मिले जो अब तुम से
छोट जाएंगे अब इस दुनिया से
पर छोड़ ना पाएंगे अब तुम्हे...


✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️✍️


🎼🎼 जब से तन्हा हूँ 🎼🎼


जब से तन्हा हूँ ,
तब से ज़िन्दगी को अपना है बनाया l

जब से खुद को समझना चाहा ,
तब तब खुद को तन्हा है पाया l

जब से तन्हाई से दोस्ती चाही ,
तब तब किसी के छोड़ जाने का दर्द ना सताया l

जब जब खुद से मिलना चाहा ,
तब तब खुद को तन्हा है पाया l


✍️✍️✍️✍️😊😊😊😊✍️✍️✍️✍️😊😊😊😊



🎼🎼 प्यार का किनारा 🎼🎼


प्यार का किनारा ढूंढ़ने चले थे,
पैर यो रखा तो फिसल गए l
डूबना चाहा पर डूब ना पाए ,
किनारा कहा मिले जे जान ना पाए l

किनारा जो मिला तो छूना चाहा ,
पर उस पहले से डूबे किनारे मे ,
हम भी जान डाल ना पाए l


✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️✍️


🎼🎼 हर कोई पूछता है 🎼🎼

हर कोई पूछता है ?
कौन हो तुम ?
क्या बताओ बेवफा है हम ..

उसने वफ़ा करी जो रास ना आई ,
अब बेवफाओ मे खुद को शामिल कर लिया..

उन्हों ने तो कब का माफ कर दिया,
पर खुद को मैं माफ कर ना पाया...

बेवफाई की सजा जो मिली
तो मौत भी रुसवाई करगी ,
उम्र भर का दर्द, ये बेवफाई हमारे हिसे करगी...


✍️✍️✍️😊😊😊😊✍️✍️✍️✍️😊😊😊😊✍️✍️




🎼🎼 कुछ कमियाँ तुम मे भी 🎼🎼


एक औरत होती घर का सिंगार ,
जो बनाती है एक मकान को परिवार l
तुम्हारी कमियाँ खुद मे छुपाये ,
खुद वो तेरे अत्याचर सहती जाये l

हर कमी होती ना एक औरत मे ही ,
कुछ कमियाँ होती ,तुम मर्दो मे भी l

जोड़ रखना चाहती वो तुम्हारा परिवार,
इस लिए सहती वो चुप कर तुम्हारे अत्याचार l

खुद की कमियों को, उस औरत पर मत डाल ,
खुद की कमियों को, खुद तो अपनाना
अपने हमसफ़र के साथ मिल कर ,
अपने मकान को तुम घर बनाना l


✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️✍️

🎼🎼 कभी मिलो 🎼🎼


कभी मिलो तभी ,
समझ पाएंगे हमे

कभी मिलो तभी ,
हमारी चुपी से समझ पाएंगे हमे

कभी मिलो तभी,
हमारी आखिओं से पढ़ पाएंगे हमे

कभी मिलो तभी,
दिल की दास्ता बियान कर पाएंगे तुम्हे

कभी मिलो तभी,
पहचान पाएंगे हमे

पर क्या करे ...
कमवख़त ये वक़्त ही तो नहीं हमारा ...
जो, मिल ने आ पाओगे हमे


✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️✍️



🎼🎼सकून की तालाश मे 🎼🎼


चले जो हम घर से ...🏠
देखा हर जगह 👀
मिला न वो हमे किसी मे भी ....

फिर तलाशा जो सकुन खुदी मे
मिला वो सकुन हमीं मे ...

अब की बार जो निकले घर से🏠
सब जगह दिखा सकुन हमे ,सभी मे ...👀👀

क्योंकी अभी चले थे हम जो ,
सब के साथ अपना, सकून बांटने मे ...

सीखी तभी बात हमने ✍️
खुद मे मिला जो सकुन
मिलेगा हर जगह मे...

खुद मे नहीं जो सकुन
मिलेगा ना कभी किसी जाहा (दुनिया ) मे..


✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️✍️



To be countined...✍️✍️😊



Please give me your valuable rating and review 🙏🙏☺️



Thanku so much ji 🙏🙏☺️