My father in Hindi Children Stories by दिनू books and stories PDF | मेरे बाबा

Featured Books
  • MH 370- 23

    23. દરિયાઈ વંટોળમાંફરીથી કોઈ સીટી વાગી અને હવે તો કેટલાંયે સ...

  • સ્વપ્નની સાંકળ - 1

    અધ્યાય ૧: સ્વપ્નની સાંકળ​રતનગઢ.​સામાન્ય રીતે શાંત ગણાતા આ શહ...

  • ચાની રામાયણ

    ચાની રામાયણ •••••________જીવનમાં અમુક ક્ષણો એવી આવે કે જેને...

  • ઘર નુ ભોજન

    ઘરનું ભોજન એક ભારતીય સંસ્કૃતિ, સંબંધો નો સેતુ અને આધુનિક સમય...

  • નોકરી નહિ ધંધોજ કરીશ

    *નોકરી નહીં — ધંધો જ કરીશ!* ” જો બોલિવૂડ અને ગુજરાતી ફિલ્મોન...

Categories
Share

मेरे बाबा

दिवाली पर एक बच्ची का अपने पापा से आने का गुहार मेरे अल्फ़ाज़ में शायद अच्छा लगे!

सबके पापा घर आ गए, आप भी घर आओ ना पापा!
हर दिवाली की तरह, इस बार भी हमें न तड़पाओ पापा!

कितनी आस लगाए बैठे है, जल्दी से घर आओ ना पापा!
घर आकर अपनी गुड़िया को, गले से गले लगाओ ना पापा!
बुड्ढी दादी के आंखें हूई पत्थर,उनको कंधा लगा टहलाओ ना पापा!
गुमसुम पड़ीं मां के माथे चुम, चेहरे पर थोड़ी खुशी लाओ ना पापा!

सबके पापा घर आ गए, आप भी घर आओ ना पापा!

जहां करते हो काम, उनको भी मेरी दुखड़ा सुनाओ ना पापा!
उदास गुड़िया के बारे में, जरा अंकल को भी बताओ ना पापा!
बहुत कर लिए काम, अब सब छोड़-छाड़ घर आओ ना पापा!
नहीं चाहिए मुझे कोई खिलौना न चाहिए कोई पटाखा!
कपड़ा तो मम्मी ही सील दी, काटकर कीमती साड़ी अपना!
पहन कर मैं इसे परी दिखती, आप भी आकर देखो ना पापा!

सबके पापा घर आ गए, आप भी घर आओ ना पापा!

होने लगा आस-पास साफ-सफाई सजेगा गांव मोहल्ला!
झिलमिल-झिलमिल कर चारों तरफ, खुशियों का दिप जलेगा!
मुझे कंधे पर बिठा, चारों तरफ का ये नजारा दिखाओ ना पापा
सर मेरा रख अपने गोद में, घुमा-घुमाकर लोरी सुनाओ ना पापा!

सबके पापा घर आ गए, आप भी घर आओ ना पापा!
अपने इस बेजान गुड़िया को, प्यार से पुकार लगाओ ना पापा!
बैठाकर अपने गोद में, बहुत सारा प्यार हम पे बरसाओं ना पापा!

सबके पापा घर आ गए, आप भी घर आओ ना पापा!
इस दिवाली दिपक सा, घर सभी रौशन कर जाओ ना पापा!
हम सभी के खुशियों का, यादगार पल बन जाओ ना पापा!

सबके पापा घर आ गए, आप भी घर आओ ना पापा!
इस गुड़िया के आंसुओं का किमत, समझ जाओ ना पापा!
सबके पापा घर आ गए, आप भी घर आओ ना पापा!

दिवाली पर एक बच्ची का अपने पापा से आने का गुहार मेरे अल्फ़ाज़ में शायद अच्छा लगे!

सबके पापा घर आ गए, आप भी घर आओ ना पापा!
हर दिवाली की तरह, इस बार भी हमें न तड़पाओ पापा!

कितनी आस लगाए बैठे है, जल्दी से घर आओ ना पापा!
घर आकर अपनी गुड़िया को, गले से गले लगाओ ना पापा!
बुड्ढी दादी के आंखें हूई पत्थर,उनको कंधा लगा टहलाओ ना पापा!
गुमसुम पड़ीं मां के माथे चुम, चेहरे पर थोड़ी खुशी लाओ ना पापा!

सबके पापा घर आ गए, आप भी घर आओ ना पापा!

जहां करते हो काम, उनको भी मेरी दुखड़ा सुनाओ ना पापा!
उदास गुड़िया के बारे में, जरा अंकल को भी बताओ ना पापा!
बहुत कर लिए काम, अब सब छोड़-छाड़ घर आओ ना पापा!
नहीं चाहिए मुझे कोई खिलौना न चाहिए कोई पटाखा!
कपड़ा तो मम्मी ही सील दी, काटकर कीमती साड़ी अपना!
पहन कर मैं इसे परी दिखती, आप भी आकर देखो ना पापा!

सबके पापा घर आ गए, आप भी घर आओ ना पापा!

होने लगा आस-पास साफ-सफाई सजेगा गांव मोहल्ला!
झिलमिल-झिलमिल कर चारों तरफ, खुशियों का दिप जलेगा!
मुझे कंधे पर बिठा, चारों तरफ का ये नजारा दिखाओ ना पापा
सर मेरा रख अपने गोद में, घुमा-घुमाकर लोरी सुनाओ ना पापा!

सबके पापा घर आ गए, आप भी घर आओ ना पापा!
अपने इस बेजान गुड़िया को, प्यार से पुकार लगाओ ना पापा!
बैठाकर अपने गोद में, बहुत सारा प्यार हम पे बरसाओं ना पापा!

सबके पापा घर आ गए, आप भी घर आओ ना पापा!
इस दिवाली दिपक सा, घर सभी रौशन कर जाओ ना पापा!
हम सभी के खुशियों का, यादगार पल बन जाओ ना पापा!

सबके पापा घर आ गए, आप भी घर आओ ना पापा!
इस गुड़िया के आंसुओं का किमत, समझ जाओ ना पापा!
सबके पापा घर आ गए, आप भी घर आओ ना पापा!