Hasy ka Tadka - 12 in Hindi Comedy stories by Devjit books and stories PDF | हास्य का तड़का - 12

The Author
Featured Books
  • એકાંત - 78

    પ્રવિણે પારુલને ઘાટ પર બોલાવી હતી. પારુલ પ્રવિણની પસંદની નવો...

  • અસ્તિત્વ - 9

    અનુરાધાએ આસ્થાને પાણી આપ્યું, અને તેઓ એના ચહેરાને જોઈ જ રહ્ય...

  • અવતાર 3: ફાયર એન્ડ એશ

    અવતાર 3: ફાયર એન્ડ એશ-રાકેશ ઠક્કર         જેમ્સ કેમરૂન જ્યાર...

  • લાગણીનો સેતુ - 4

    લંચ પછી ઓફિસમાં દિવસો પસાર થતા ગયા. શિખર અને શિખાનું બંધન હવ...

  • અસવાર - ભાગ 2

    ભાગ ૨: ગ્રહણ: સૂર્યનો અસ્તસમય: મે, ૧૯૯૯ (વિક્રમસંગ સામેની જી...

Categories
Share

हास्य का तड़का - 12

🤑🤑किसी को क्या बताए
कितने मजबूर थे हम
🙈🙈🙈🙈

जिसे चाहा सच्चे दिल से
उसी से दूर थे हम

कितनी बार कहा है
😲😲😲😲😲😲

ज्यादा सोचा मत करो 🤔🤔

गर्मियां आ गयी है 🌞🌞

सूर्य देव के कहर बरसाने का समय आ गया है 🌞🌞
एसी, कूलर,फ्रिज के ठंडे पानी और
आइसक्रीम ,कुल्फी की बात कर रहे हैं ।
😜😜😜😜😜😜



🤑🤑अर्ज़ किया है -
😲😲

तेरी खूबसूरत अदाएं दिन में 😻
चाँद का टुकड़ा बनके
मेरे मन को लुभाती है
🥰🥰🥰🥰🥰🥰

वाह वाह

तेरी खूबसूरत अदाएं दिन में 😻
चाँद का टुकड़ा बनके
मेरे मन को लुभाती है
🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰

😲और 😲

रात को तू मेकअप उतार
मुझे चुड़ैल बन के डराती है
🤣🤣🤣🤣🤣🤣

अब आगे कि -
शायरी शोर बन के डराती है
🤣🤣🤣🤣🤣🤣


🤑🤑
एक जाट अपने 6 महीने के बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहा था ।

बच्चा बहुत रो रहा था।

रास्ते में गांव के पंडित जी मिल गए

पंडित जी :- इतना छोटा बच्चा क्या पढ़ेगा ?

जाट :- पढे या ना पढे मन्ने के लेणा ? मन्ने तो जो सरकार कह री स वो करणा स!!

पंडित जी :- क्या कह रही है सरकार ?

जाट :- "दूसरा बच्चा कब, पहला स्कूल जाये तब "।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣



🤑🤑
उनकी शायरी के शौक को
हमने प्यार समझने की भूल कर दी
बेबात ही उनसे प्यार करने की भूल कर दी
अब लगाये बैठे हैं उदासी को गले
पर
धीरे-धीरे अब हमने भी शायरी करके
उनसे शिकायतें शुरू कर दी😜


🤑🤑
मोहब्बत की खूशबू हवाओं में बसी हैं
आज जो बैचेन है इजहार ए मोहब्बत को
कल वो कहेंगे
ये आफत क्यों मेरे गले पड़ी हैं 😂😂


🤑🤑
तुम्हारी उदासी ने मुझे
इस कदर विचलित कर दिया 🤨
कि मैंने तुम्हारे इश्क़ में
तुम्हें विचलित करने वाले को
कपड़े की तरह धो दिया
🤣🤣🤣🤣🤣🤣


🤑🤑
एक चाय वाला ने एक लड़की से बोला :-
💘गोरी सी सूरत
💘आंखों में मस्ती
💘दूर खड़ी शरमाय
💘हाय हाय!!

😯लड़की बोली :-
🤭काला सा सूरत
🤭हाथ में केतली 🫖🫖
🤭दूर खड़ा चिल्लाए
☕☕चाय चाय !!!☕☕
😜😜😜😜😜😜😜😜


🤑🤑
पहले के ज़माने में
पैबन्द लगा कर कपड़े पहनना
गरीबों की निशानी थी
कपड़ों में कई जगह छेद
जो उनकी मजबूरी निशानी थी

😜 किंतु 😜

आज के जमाने में
पैबन्द लगा कपड़ा पहनना
अमीरों की निशानी है
कपड़ों में कई जगह छेद
जिसे वो फैशन का नाम देते हैं
वो है उनके हाई स्टेट्स फैशनेबल होने की निशानी
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣


🤑🤑

एक लड़का
लाल रंग की शर्ट पहने
बड़े स्टाइल से
एक लड़की से फोन पर बाते करते हुए

"आई लव यू जान "
"आई मिस यू जान "


"आई मिस यू "करते हुए
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

एक सांड से टकरा गया
सांड तो अब ऐसे पीछे पड़ गया
🏃🏃🏃🦬🦬🦬🦬🏃🏃🏃

जैसे बोल रहा हो 🤭

"आई वांट टू किस यू जान"
"आई वांट टू किस यू अलॉट जान "

नजर हटी दुर्घटना घटी 😜😜😂😂



🤑🤑

घसीटाराम : यार अपने बीवी-बच्चों और दूसरों के बीवी बच्चों में क्या अंतर होता है ? 🤔🤔

पपीताराम : अपना बच्चा रोए तो दिल में दर्द होता है और दूसरे का रोए तो सिर में दर्द होता है,

अपनी बीवी रोए तो सिर में दर्द होता है और दूसरे की बीवी रोए तो दिल में दर्द होता है ।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣