The Author Purnima Kaushik Follow Current Read एक बेटी के लिए क्या होते हैं पिता ..... By Purnima Kaushik Hindi Women Focused Share Facebook Twitter Whatsapp Featured Books PROTECTING WOMEN FROM CRIMES. Protecting women from sexual harrasment.This is not a story ... The Two Bodies Bonded with one Soul - 1 Everyone was shouting at but he was busy with staring at his... World of Death “No, Mummy, I want to go there!” Vihan said.“Dear, the plane... WHISPERS IN THE WELL - PART 1 ---1. Whispers in the WellGenre: Supernatural Horror | Myste... Why Does War Still Exist ? In today’s modern world—where we can send messages across co... Categories Short Stories Spiritual Stories Fiction Stories Motivational Stories Classic Stories Children Stories Comedy stories Magazine Poems Travel stories Women Focused Drama Love Stories Detective stories Moral Stories Adventure Stories Human Science Philosophy Health Biography Cooking Recipe Letter Horror Stories Film Reviews Mythological Stories Book Reviews Thriller Science-Fiction Business Sports Animals Astrology Science Anything Crime Stories Share एक बेटी के लिए क्या होते हैं पिता ..... 1.4k 4.3k 1 एक बेटी जब इस दुनिया में जन्म लेती है तो सबसे अधिक खुशी, उसके पिता को होती है। बेटी का जन्म होने पर एक पिता अपनी बेटी सबसे पहले गोद में उठाना चाहता है। अपनी नन्हीं सी जान के लिए वह एक प्यारा सा नाम पहले ही सोचकर रखता हैं, और उसी नाम से वह हमेशा अपनी बेटी को पुकारता है। एक पिता हमेशा अपनी बेटी के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। अपनी बेटी की हर छोटी छोटी इच्छाओं का वह बहुत ध्यान रखते हैं। उसके कुछ भी कहने से पूर्व ही वे उसकी सारी इच्छाओं को पूरा कर देते हैं। वैसे तो माता पिता के लिए उनकी हर संतान समान होती हैं। वो अपने सभी बच्चों को बराबर ही प्यार करते हैं। लेकिन पूरे घर में एक बेटी का स्थान का अलग ही होता है। एक पिता जब बाहर काम से थक कर घर आते हैं, तो अपनी बेटी के साथ बातें करने पर, उसके साथ खेलने पर वे अपनी सारा दिन की थकान को भी भूल जाते हैं। एक पिता ही अपनी बेटी का सबसे अच्छा मित्र होता है। जिनसे वह अपने जीवन की बातें, विशेषकर अपने करियर और लक्ष्य सिद्धि की बातें भी वह अपने पिता से करती हैं।अपने पिता के स्वप्न को साकार करने के लिए वह अपना एक लक्ष्य निर्धारित करती हैं। उन्हीं के आदर्शों और संस्कारों को वह अपने जीवन में उतारकर वह अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकने में सफल रहती हैं। एक बेटी के सफल होने पर पिता ही होते हैं, जो उसके लिए सर्वाधिक खुश होते हैं। वे अपनी बेटी को इस काबिल बनाता है कि वह अपने पैरों पर स्वतंत्र रूप से खड़ी हो सके। वह अपनी सफलता की कहानी को, अपने लक्ष्य प्राप्ति को सबसे पहले अपने पिता के साथ बांटना चाहती हैं। वह चाहती है कि वो अपने पिता की सभी परेशानी को दूर कर सके। इसके लिए वह सदैव ही चिंतित रहती है। एक बेटी के जब विवाह का समय धीरे धीरे निकट आता है, तो एक पिता भले ही अपनी बेटी के विवाह की तैयारी में लीन रहते हैं, लेकिन वह मन ही मन अपनी बेटी के दूर जाने के बारे में चिंतित रहते है। बेटी को विवाह होने के बाद उसके नए घर में उसे कोई समस्या न आए, इसके लिए वे अपनी बेटी के लिए एक अच्छा और उचित वर ढूंढते हैं। ताकि हमेशा वह हसती और मुस्कुराती रहे। अपनी बेटी को यदि एक पिता दुखी और परेशान देख लेते हैं तो वे उसे उस परिस्थिति से निकालने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।एक बेटी के लिए उसके पिता उसके सबसे अच्छे मित्र होते हैं। जो उसकी हर इच्छा को बिना कहे ही पूर्ण करने का प्रयास करते हैं। कभी भी, कहीं भी, किसी भी परिस्थिति में अपनी नन्ही सी जान को हर हाल में खुश देखना चाहते हैं, एक पिता। उसके भविष्य के लिए क्या उचित है यह सब एक पिता से बढ़कर भला और कौन जान सकता हैं। अपनी बेटी को बड़े ही लाड प्यार से रखते हैं, एक पिता। उसके कोई दुःख न हो इसका बहुत ही ख्याल रखते है, एक पिता। इसलिए तो अपने पिता की सबसे लाड़ली होती हैं, बेटियां। साथ ही अपने पिता का गर्व, उनका गुरुर और स्वाभिमान होती हैं, बेटियां ....... Download Our App