Towards the Light – Reminiscence in Hindi Moral Stories by Pranava Bharti books and stories PDF | उजाले की ओर –संस्मरण

Featured Books
  • Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 13

    Hello guys God bless you  Let's start it...कार्तिक ने रश...

  • Chai ki Pyali - 1

    Part: 1अर्णव शर्मा, एक आम सा सीधा सादा लड़का, एक ऑफिस मे काम...

  • हालात का सहारा

    भूमिका कहते हैं कि इंसान अपनी किस्मत खुद बनाता है, लेकिन अगर...

  • Dastane - ishq - 4

    उन सबको देखकर लड़के ने पूछा की क्या वो सब अब तैयार है तो उन...

  • हर कदम एक नई जंग है - 1

    टाइटल: हर कदम एक नई जंग है अर्थ: यह टाइटल जीवन की उन कठिनाइय...

Categories
Share

उजाले की ओर –संस्मरण

==================

यादों के झरोखे से खिलती, खुलती झरती हँसी हमें रोते हुओं को भी अचानक मुस्कान में तब्दील कर देती है | मुन्ना भैया को मिलाकर हमारे घरों के आँगन के चारों ओर बने दस मकान थे |उन्हें मकान कहा जाना उचित नहीं है वैसे क्योंकि मकान मिट्टी, चूने, लकड़ी, ईंटों को मिलाकर बना दो और खड़ा हो जाता है एक मकान ! अब वह कितना बड़ा या छोटा है, यह महत्वपूर्ण नहीं होता | महत्वपूर्ण होता है, उसका घर में परिवर्तित होना |

मकान, चाहे वो कोठी हो या फिर बंगला या फिर लंबा चौड़ा महल बनकर मुँह लटकाए खड़े रहते हैं जैसे अकेलेपन की सज़ा भोगनी हो लेकिन उधर दो/चार कमरों का साधारण सा दिखने वाला, जिसमें से दूर से ही खिलखिलाने की सुगंध आती है, वातावरण में गीत भर जाता है और लगता है घर जिसमें से नन्हे-मुन्नों की किलकारियों के साथ बुज़ुर्गों की पोपली मुस्कान से झरता शुभाशीष अपने आप ही सुंदर कहानी कह जाता है|

कभी संवाद चुपके से होते हैं तो कभी खूब शोर-गुल्ला करके, कभी 'आँखों ही आँखों में इशारे' तो कभी 'तू चल मैं आया' | कभी पाँच रुपए के बुढ़िया के बालों की डंडी से किसी के लिए कम रह जाती है तो कभी किसी के लिए जान-बूझकर कम लाई जाती है क्योंकि पिछली बार उसके साथ भी तो ऐसा ही किया था उसके साथ फिर वह क्यों न करे ?या उसे आखिर उसकी बदमाशी की सज़ा क्यों न दी जाए ?

रात को चाँदी सी रातें और दिन में गर्मी से लथपथ लेकिन खिलखिलाहट के सोने भरे दिन !रात को नानी की कहानी;

'माँ, कह एक कहानी '

बेटा, समझ लिया क्या तूने

मुझको अपनी नानी ???'

किसको याद नहीं होंगी आज तक भी जब हमारी उम्र के लोग उन सबको याद करके मुस्काने लगते हैं, हमसे अगली पीढ़ी को भी सुनकर मज़ा आता है और नन्ही पीढ़ी बेशक यह एक मजेदार सी रटने की नन्ही सी कहानी है लेकिन आनंदित तो वह होती ही है |

दरअसल, घर लोगों से, उनकी खिलखिलाहट से, उनकी चीं-चीं, चूँ-चूँ से मिलकर बनता है | उसके सदस्यों के रूठने-मनाने से मिलकर बनता है | ईश्वर ने हम सबके भीतर हास्य, रुदन, करुणा सब कुछ ही तो यथास्थान सजाकर भेजा है, हम सब इससे परिचित हैं और इसी कारण जीवन को सुंदर प्रकार से व्यतीत कर रहे हैं |

हास्य अन्य अभिव्यक्तियों की भाँति प्राणी- जीवन की एक स्वाभाविक अभिव्यक्ति है। हमने सुने हैं सुंदर-सुंदर गाने 'हँसता हुआ नूरानी चेहरा'काली ज़ुल्फ़ें रंग सुनहरा"हँसता हुआ चेहरा देखकर सबके चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है| क्योंकि मुस्कान ही जीवन में आनंद भरने का आधार है |वैसे भी हम सब परिचित हैं कि हंसी संक्रामक होती है। हंसना एक ऐसा सकारात्मक भाव है जो हमारे मन मस्तिष्क में बहुत तेजी से प्रतिक्रिया करता है। जब हम किसी को खिलखिलाकर हंसते हुए देखते हैं तो हमारा मस्तिष्क अनायास ही चेहरे की मांसपेशियों को हँसने के लिए विवश कर देता है।

हँसना शारीरिक ओर मानसिक बीमारियों से निजात पाने का सर्वोत्तम उपाय है। मनुष्य के जीवन मे हँसी से अधिक मूल्यवान और कुछ भी नहीं।

आज के समय में कव्वालियाँ ज़रा कम ही प्रचलन में हाइन किन्तु जब हम छोटे थे तब हमारे स्कूलों में जैसे और कॉमपीटीशन्स होते थे ऐसे ही कव्वाली का भी होता था |

मैंने भी लिखी थी उस समय एक कव्वाली, मैंने ज़रूर किसी प्रेरणा से लिखी होगी |बोल थे ;

आप भी हँसते जाइए, हमको भी हँसाते जाइए |

खिलखिलाते दाँत मोती से भी दिखाते जाइए ||

जब हम समग्र हँसी में होते हैं तो अहंकार गायब हो जाता है। जो मानसिक विकार हमारे मन की शांति और चेहरे की मुस्कराहट को नष्ट करते हैं, वे हैं दंभ, अभिमान, क्रोध और भय। यदि हम करुणा और प्रेम अपने भीतर विकसित करें, तो इन तमाम विकारों से निजात पाना बहुत आसान है। इसीलिए खुल कर

हँसिये, मुस्कुराइये अपने तन और मन को स्वस्थ रखिये। क्योंकि पूरी सृष्टि में सिर्फ मनुष्य ही मुस्कुरा सकता है।

 

सभी मित्रों का प्रत्येक दिवस सपरिवार सुखद हो।

आप सबकी मित्रों को नमस्कार व शुभकामनाएं

आप सबकी मित्र

डॉ.प्रणव भारती