Mere Sakha, Mere Ram in Hindi Poems by Dev Srivastava Divyam books and stories PDF | मेरे सखा, मेरे राम

Featured Books
  • خواہش

    محبت کی چادر جوان کلیاں محبت کی چادر میں لپٹی ہوئی نکلی ہیں۔...

  • Akhir Kun

                  Hello dear readers please follow me on Instagr...

  • وقت

    وقت برف کا گھنا بادل جلد ہی منتشر ہو جائے گا۔ سورج یہاں نہیں...

  • افسوس باب 1

    افسوسپیش لفظ:زندگی کے سفر میں بعض لمحے ایسے آتے ہیں جو ایک پ...

  • کیا آپ جھانک رہے ہیں؟

    مجھے نہیں معلوم کیوں   پتہ نہیں ان دنوں حکومت کیوں پریش...

Categories
Share

मेरे सखा, मेरे राम

बैठा था मैं आंखें मूंद,
भजन करता अपने राम लला का ।
विश्वास न हुआ इन आंखों पर,
जब साक्षात चेहरा दिखा उनका ।

बैठे थे वो आकर सामने,
सिर पर मेरे हाथ था उनका ।
मैं बस ताक रहा था उनको,
होकर के बिलकुल अवाक सा ।

देख मुझको ऐसे तब,
सखा मेरा मुस्करा उठा ।
लेकर हाथों को मेरे हाथों में अपने,
वो मुझसे यूं बोल पड़ा ।

क्या मित्र, नाराज हो क्या,
क्या नहीं हुई, तुमको प्रसन्नता !
भूल गए क्या उस दिन को जब,
तुमने की थी मुझसे मित्रता !

जब मेरे इन कानों को,
मधुर वाणी ने उनकी छुआ ।
तब जाकर मैं पगला था,
वापस अपने होश में लौटा ।

मर्यादा का पालन करते मैंने,
झुक कर उन्हें प्रणाम किया ।
किंतु उनके रूप के पाश में,
मैं था बिल्कुल बंध सा गया ।

कमल समान आंखें उनकी,
जिनमें प्रेम अपार है दिखता ।
बल बाजुओं में इतना है कि,
भार समस्त संसार का ले सकता ।

आकर्षित सभी हो जाएं,
शरीर उनका इतना गठीला ।
कोई भी मोहित हो जाए,
चेहरा है इतना भोला ।

सखा, मेरा उद्धार करो,
खोए हुए ही मैं ये बोला ।
एक बार अपने मुख से ही,
सुना दो मुझको अपनी कथा ।

देख कर ऐसी भयावह घटनाएं,
मन है मेरा ये अशांत हुआ ।
सुना अपनी वाणी मुझको,
दे दो संतोष थोड़ा सा ।

मंद मुस्कान के साथ ही बोले,
मेरे सिर पर वो हाथ फिरा ।
सुनाता हूं मैं कथा अपनी,
तुम्हारी अगर यही है इच्छा ।

पिता मेरे थे वृद्ध हो चले,
जो थे अयोध्या के राजा ।
रघुवंशी थे वो जिनको,
दशरथ का था नाम मिला ।

पुत्री उनकी ऐसी थी,
कि थर थर कांपे सारे योद्धा ।
उनके कौशल के आगे,
हर वीर होता नतमस्तक था ।

इससे पहले कि सखा मेरा,
बात अपनी पूरी करता ।
मैं बड़बोला रोकता उनको,
बीच में ही बोल पड़ा ।

बहन भी है एक तुम्हारी,
ये बात तो हूं मैं जानता ।
पर इस बात का मुझे भान नहीं,
कि क्या है पूरी उनकी कथा ।

शब्दों को अपने रोक तब,
सखा ने मेरी ओर देखा ।
सिर पर मेरे हाथ फेर,
मुस्करा कर उन्होंने कहा ।

कभी भी न खोना इसको,
प्रिय मुझे तुम्हारी यही चंचलता ।
सुन कर उनके ऐसे वचन,
मुझे हुई अत्यंत प्रसन्नता ।

आगे फिर बोले वो,
चलो तुम्हें हूं सुनाता ।
कि मेरी बहन ने आखिर कैसे,
इस संसार में जन्म लिया था । 

रघुकुल था वंश हमारा,
धर्म था क्षत्रिय का ।
और क्षत्रिय में एक रीत,
सबके लिए सर्वोपरि था ।

प्राण हमारे भले ही जाएं,
किंतु वचन है निभाना सदा ।
ऐसा ही एक वचन,
शिकार के संबंध में भी था ।

यदि शिकार खेलने को,
वन में जाए कोई राजा ।
बिना शिकार के खाली हाथ,
वो वापस नहीं आ सकता ।

महाराज दशरथ के साथ भी,
ऐसा ही था कुछ हुआ ।
कई दिन थे बीत गए किंतु,
शिकार था उनको नहीं मिला ।

थके हारे वो लौट रहे थे,
आने को वापस अयोध्या ।
किंतु भूख प्यास ने भी,
उनको था व्याकुल किया ।

भाग्य से उनको अपने इस,
समस्या का था समाधान मिला ।
पास ही में एक सरोवर,
था उनको दिख रहा ।

पहुंचे वो निकट उसके,
थी उन्हें अत्यंत शीघ्रता ।
किंतु जल को पीते ही,
उनका रूप बदल गया ।

अयोध्या का राजा अब,
एक स्त्री था बन गया ।
क्योंकि वो सरोवर खास,
इंद्र की अप्सराओं का था ।

थी उसमें माया ऐसी कि, 
जो भी पुरुष जल उसका पीता ।
उसी क्षण वो बिना विलंब,
एक सुंदर कन्या बन जाता ।

वही हाल उस समय तब,
महाराज का भी था हुआ ।
चेतना उनकी साथ थी उनके,
किंतु मन में एक प्रश्न था ।

अब राज्य को अपने लौटूं कैसे,
कोई मुझे न पहचान पाएगा ।
मार दिया है मैंने उनके राजा को,
विचार प्रजा का यही होगा ।

सोच विचार वो थे कर रहे,
तभी वहां एक युवा आया ।
अंग देश का राजा था वो,
महाराज रोमपाल नाम था ।

कन्या रूपी दशरथ को देख,
वो उन पर मोहित हो गया था ।
वापस न लौट सकने के कारण,
दशरथ ने चुना उनके साथ जाना ।

रानी बन कर उनकी रहे वो,
बिता दिया एक साल पूरा ।
और इतने समय में उनकी,
एक कन्या का था जन्म हुआ ।

दूजी ओर अयोध्या में राज सिंहासन,
विधवा जैसे उजड़ा था ।
अब उस राज्य को संभालने वाला,
वहां पर कोई भी नहीं था ।

रानियों ने वहां की, अपने प्रश्न तब,
गुरु वशिष्ठ से पूछे थे ।
जो कि अपनी दिव्य दृष्टि से,
बातें सारी जानते थे ।

आर्य सुमंत को उन्होंने तब,
महाराज को ढूंढने भेजा था ।
और उन्हें श्रृंगी ऋषि से,
हर घटना का भान हुआ था ।

पहुंचे आर्य सुमंत तब अंग देश,
लेने अपने राजा को ।
जान करके सारी बातें,
रोमपाल ने भी न रोका उनको ।

श्रृंगी ऋषि की कृपा से फिर,
पुरुषत्व उनको था वापस मिला ।
और इस तरह अयोध्या का राजा,
अपने राज्य में वापस लौटा ।

पुत्री को भी उनके,
साथ ही अयोध्या लाया गया ।
क्योंकि इस समय अयोध्या में,
कोई भी वारिस नहीं था ।

थी वो कन्या बड़ी हो रही,
करते हुए बाल लीला ।
किंतु साथ में वो कर रही था,
हासिल हर कला में महारथता ।

देख कर उसको महाराज का,
सीना गर्व से था फूलता ।
किंतु ये पुत्री है, पुत्र क्यों नही,
इस बात का सदा ही दुख था रहता ।

तब गुरु वशिष्ठ ने उनको,
कामाक्षी यज्ञ का था सुझाव दिया ।
जिसके लिए शांति दीदी ने,
ऋषि श्रृंगी से था विवाह किया ।

फल था उस यज्ञ का जो,
हम सभी भाइयों का जन्म हुआ ।
किंतु इसके लिए दीदी ने,
अपना सुख भी छोड़ दिया ।

अपना घर छोड़ गईं वो,
नाम भी अपना छोड़ दिया ।
तब से संसार ये उनको,
शांता था कहने लगा ।

इसके बाद वो फिर कभी,
हमसे मिलने भी नहीं आईं ।
बोलते हुए ये बातें उनके,
नेत्रों में अश्रु की बूंदें आईं ।

आंसू पोंछ तब उनके मैं,
सखा के अपने गले लग गया ।
मेरे पीठ पर हाथ फिरा तब,
उन्होंने शुरू की अपनी कथा ।

अपने तीन भाइयों के संग,
नवमी को मैं जन्मा था ।
एक साथ हम बड़े हुए और,
एक साथ मन रमता था ।

मां कौशल्या का पुत्र था मैं,
राम का था नाम मिला ।
किंतु उनसे अधिक प्रेम मुझे,
माता कैकेई से था मिला ।

लक्ष्मण भी न हुआ था जैसे,
इतना प्रिय मुझको भरत था ।
पल में बीत जाएं युग जैसे,
गुरुकुल में जीवन ऐसे बीता था ।

वापस लौटे महल में हम,
पूरी कर अपनी जब शिक्षा ।
ऋषि विश्वामित्र आए हमारे लिए,
जो कर रहे थे हमारी प्रतीक्षा ।

साथ उनके चल पड़ें हम,
शुरू की आश्रम की यात्रा ।
और इस यात्रा में ही मैंने,
ताड़का का था वध किया ।

वध हुआ इस धरती पर,
कर था उसका उद्धार हुआ ।
माता अहिल्या को मुक्त कर मैंने,
था उनका भी कल्याण किया ।

पंख लगा अपनी गति से,
समय था अब उड़ रहा ।
और इसी तरह हम सभी भाइयों की,
हो गई थी आयु पूरे चौदह ।

इस पूरे समय में मैंने जाने,
कितने असुरों का वध किया ।
लक्ष्मण के साथ मिल कर मैंने,
उनका था उद्धार किया ।

भरत और शत्रुघ्न अयोध्या में,
कर रहे थे माता पिता की सेवा ।
और लक्ष्मण मेरे संग अभी भी, 
था गुरू आश्रम में रह रहा ।

ऋषि विश्वामित्र को मिथिला से,
इसी समय था निमंत्रण आया ।
वो चल दिए थे आश्रम से और,
मन में जाने उनके क्या विचार था ।

लखन को अपने साथ लिये,
उनके साथ मैं मिथिला पहुंचा ।
जहां वर चुनने को जानकी का,
स्वंवर का आयोजन होना था ।

किंतु उससे पहले ही मैंने,
सीते को जब देखा था ।
मन मेरा अशांत हो रहा,
उस पर मैं अब मोहित था ।

अगले दिन फिर शुरू,
सीता का स्वंवर हुआ ।
संसार का हर वीर,
था वहां एकत्रित हुआ ।

पूरे विश्व के वीर वहां पर,
आए थे दिखाने पौरुष अपना ।
किंतु शिव धनुष था ऐसा कि,
रावण भी इसमें असफल था ।

तब अपने प्रण के कारण,
निराश हुआ था मिथिला का राजा ।
और उनके वचनों को सुन,
लक्ष्मण का था बांध टूटा ।

उस धनुष को उठाने को फिर,
उसने था नाम लिया मेरा ।
गुरुवर की आज्ञा से मैं तब,
सिया को पाने आगे बढ़ा ।

उठाया धनुष को मैंने ऐसे,
जैसे हो कोई खिलौना मेरा ।
प्रत्यंचा तब चढ़ाई मैंने और,
डंकार कर उसको तोड़ा ।

इसके साथ की कांपी धरती,
अंबर भी था डोल गया ।
साधना टूटी परशुराम की,
रक्त क्रोध में खौल गया ।

पहुंचे वो मिथिला सीधे जहां,
हो रही थी हमारी वरमाला ।
किंतु वो तो आए थे उसे मारने,
जिसने शिव धनुष था तोड़ डाला ।

सुन कर उनके क्रोध के बोल,
लक्ष्मण भी था उबल पड़ा ।
मेरे प्रेम में उसने ये भी न देखा,
कि उसके सामने था कौन खड़ा ।

शांत किया उसको मैंने फिर,
परशुराम को अपना दर्शन दिया ।
विष्णु का ही रूप हूं मैं,
इस बात का उनको भान दिया ।

लौट गए वो शांत होकर,
फिर मेरा विवाह सीता से हुआ ।
बहुपत्नियों के इस चलन में मैंने केवल,
सीता-व्रती होने का वचन दिया ।

उसी समय एक विचार,
सबके मन में आ गया ।
और साथ में सारे भाइयों को,
उनकी पत्नियों से जोड़ा गया ।

वापस आए अयोध्या हम,
मेरा था राज्याभिषेक होना ।
किंतु मंथरा काकी ने तब,
जाल था कुछ ऐसा बुना ।

अपने पुत्र से अधिक प्रेम मुझे,
थी करती जो कैकई माता ।
उन्होंने ही अब मेरे लिए,
14 वर्षों का था वनवास चाहा ।

वचन से बंधे थे पिता मेरे,
किंतु ये निर्णय न लो पाए वो ।
खुद को कोस रहे थे वर्षों पहले,
माता कैकई को दिया था वचन जो ।

किंतु ये था अधिकार,
उस समय माता कैकई का ।
आखिर युद्ध भूमि में उन्होंने,
महाराज को बचाया था ।

प्रसन्न हो तब महाराज ने,
स्वयं उन्हें एक वचन दिया था ।
जो माता कैकई ने,
उस समय नहीं लिया था ।

अब जाकर उन्होंने अपना,
वचन ये उनसे मांगा था ।
पिता का वचन पूरा करना,
अब मेरा कर्तव्य था ।

इसलिए मैंने शीश झुका कर उनकी,
इच्छा का था मान किया ।
साथ में मेरे चली सिया,
और लक्ष्मण ने भी साथ दिया ।

अपनी पत्नी को छोड़ कर उसने,
भ्रातृ धर्म का चुनाव किया ।
उसकी पत्नी ने भी उसके,
निर्णय को सहर्ष स्वीकार किया ।

चले गए फिर वन को हम,
सबको अपने पीछे छोड़ ।
नहीं बर्दाश्त हुआ पिता से,
अपने पुत्रों का विक्षोभ ।

ये भी था परिणाम उनके 
भूतकाल में किए गए कर्मों का ।
क्योंकि शब्दभेदी बाण से उन्होंने,
श्रवण कुमार का वध किया था ।

गलती उनकी भी नहीं थी,
भान न उन्हें इस बात का था ।
किंतु इसी कारण किसी का,
पुत्र उनसे दूर हुआ था ।

प्राण अपने त्यागे उन्होंने,
सीता ने था पिंडदान किया ।
वो समय था जब मैं अपने,
पुत्र धर्म का पालन ना कर सका ।

धीरे धीरे फिर समय ये बीता और,
वनवास था लगभग पूर्ण हुआ ।
लेकिन कहते हैं न कि सुबह से पहले,
अंधकार है सदा चरम पर होता ।

ले रूप ऐसे ही अंधकार का,
सूर्पनखा आई हमारे जीवन में ।
जब उसकी दृष्टि पड़ी थी मुझ पर,
पंचवटी के उस वन में ।

ले रूप एक सुंदर स्त्री का,
आई वो मुझे मोहित करने । 
किंतु नाक काट दी उसकी,
क्रोध में आकर लक्ष्मण ने ।

स्वयं को अपमानित जान,
वो पहुंची अपने भाई के पास ।
और वो आया सीधा लेने,
मुझसे अपनी बहन का प्रतिकार ।

किंतु देख मेरी सिया को,
उसकी नियत डोल गई ।
बहन के प्रतिकार को भूल,
रूप मोह में वो फंसा वहीं ।

मारीच को भेज उसने,
मेरे साथ था छल किया ।
स्वर्ण मृग का रूप ले उसने,
सीता को था मोहित किया ।

भागा जब मैं लाने उसको,
उसने अपना दांव चला ।
मेरी ध्वनि में सीता को पुकार,
उसके मन को विचलित किया ।

लक्ष्मण रेखा खींच कर तब,
लखन मुझे बचाने आया ।
छल कर सिया से फिर रावण ने,
उसका था अपहरण किया ।

रोकने को उसको जब,
जटायु ने उसको ललकारा ।
पंख काट कर उसके तब,
रावण ने उसको मृत्यु तक पहुंचाया ।

लेकर उसे वो लंका गया,
अशोक वाटिका में बंदी बनाया ।
साम दाम दण्ड भेद सब,
उसने सीता पर था चलाया। 

किंतु मेरी सिया भी एक,
स्त्री थी पति व्रता ।
अपने स्वामी की भक्ति थी उसे,
प्रिय अपने प्राणों से भी ज्यादा ।

पागल होकर मैं अपनी,
सीता को था खोज रहा ।
भूखा प्यासा जैसा भी था,
लखन संग था मैं भटक रहा ।

इसी बीच मैं मेरी माता, 
शबरी से भी मिला था ।
जिन्होंने न जाने कब से,
मेरे लिए ही बांट जोहा था ।

मीठे बेर चुनने को उन्होंने,
हर फल को खुद चखा था ।
जूठे बेर खाकर उनके,
मन मेरा अब तृप्त हुआ था ।

फिर मैं आगे बढ़ा वैसे ही,
सीता को अपनी ढूंढता हुआ ।
ऐसे समय पर मुझको अपना,
सबसे प्रिय हनुमान मिला ।

सिया को ढूंढने के लिए,
वो सबसे आगे था ।
और समुद्र के किनारे ही वो,
जटायु के भाई, संपाती से मिला ।

बताया उसने ही तब ये कि,
सीता अब है कहां ।
और सुन कर उस स्थान के बारे में,
हनुमान अब परेशान था ।

तब जाकर जामवंत ने उसकी,
शक्तियों का उसे भान कराया ।
क्या है वो और क्यों है,
इस बात से उसको अवगत कराया ।

इस सबके बाद हनुमान,
समुद्र भी था लांघ गया ।
और वापस आने से पहले,
लंका को भी जला दिया ।

अब मुझे पता था सीता कहां हैं,
किंतु विडंबना थी सामने एक ।
रास्ते में था समुद्र विशाल,
जिसमें थे रहते जीव अनेक ।

तब सहायता मेरी वानरों ने की,
मिल कर पुल बनाया हम सबने ।
किंतु इस बीच एक पाप,
मैंने भी किया था इस जन्म में ।

बाली को मैंने छल से मार कर,
सुग्रीव को उसका था राज्य दिया ।
राज्य उसका स्थापित हुआ तब जाकर,
मुझे वानरों का था साथ मिला ।

मन में लिए हौसले की आग,
बढ़ चले हम सिया को लाने ।
रावण के राज्य को खत्म करके,
संसार को उससे मुक्ति दिलाने ।

किंतु मेरा मन न माना,
रावण की हत्या करने को ।
अंगद को मैंने उसके पास भेजा,
संधि वार्ता करने को ।

किंतु रावण था मद में चूर,
मेरी उसने एक न मानी ।
धीरे धीरे अपने सभी पुत्र खोए,
फिर भी की अपनी मनमानी ।

किंतु मेघनाद भी कम न था,
किया शक्ति से अपने प्रहार ।
लक्ष्मण उससे मूर्छित हुआ,
जाने वाले थे उसके प्राण ।

तब हनुमान ने मेरे, 
लक्ष्मण के प्राण बचाए थे ।
एक रात में वो पूरे द्रोणगिरी,
पर्वत को लेकर आए थे ।

देख कर अपने भाई के कृत्य,
विभीषण का मन था खिन्न हुआ ।
और उसी दिन वो अपने, 
भाई से था भिन्न हुआ ।

रावण मृत्यु का रहस्य खोला उसने,
सहायक मेरा था बन गया ।
भेद रावण की नाभी को तब,
मैंने था उसका वध किया ।

सह कर ये सारी पीड़ा,
ये समय था हमने काट लिया ।
इस सबके उपरांत मैं जाकर,
अपनी प्यारी सीता से मिला ।

प्रेम परीक्षा थी वो हमारी,
जो हमने थी पार कर ली ।
और अग्नि परीक्षा के नाम पर,
मैंने अपनी सीता वापस पा ली ।

इस सबके साथ ही हमने,
उनको अंतिम प्रणाम किया ।
अशोक वाटिका में सीता का साथ,
जिन माता त्रिजटा ने था दिया ।

सौंप कर विभीषण को,
अब पूरे लंका का राज ।
हम सभी लौटे अयोध्या,
पूर्ण कर अपना वनवास ।

14 वर्ष के बाद मैं अपने,
प्रिय भ्राता भरत से मिला ।
जो राज्य में अपने होकर भी था,
संन्यासी का जीवन जी रहा ।

महल लौटे हम सब तो,
मेरा अब राज्याभिषेक हुआ ।
सीता भी थी रानी अब,
राजसिंहासन उससे शोभित हुआ ।

किंतु ये बात आम जनता में,
कुछ लोगों को थी चुभ गई ।
और उन्होंने सीता के चरित्र पर,
आपस मे लांछन लगाया वहीं ।

इस सबसे अंजान मैं,
अपने राज्य कार्यों में था ।
किंतु सीता को कहीं से,
इस सबका हो गया भान था ।

मुझको जब इसका भान हुआ तो,
मैंने अपना पद छोड़ना चाहा ।
किंतु सीता ने रोक कर मुझको,
स्वयं के लिए था वनवास मांगा ।

हृदय मेरा था भरा हुआ,
सिया विरह की वेदना से ।
जाते हुए देख रहा था उसे महल से,
मैं आंखों में अपने अश्रु लिये ।

भान मुझे न था इस बात का,
कि सीता मेरी गर्भवती थी ।
इसके बाद मैं महल में रहा,
और वो वन में जी रही थी ।

समय का चक्र था घूम रहा,
और मैंने था अध्वमेध यज्ञ किया ।
घोड़ा मेरे यज्ञ का था,
घूमते हुए वन में पहुँचा ।

पकड़ा था उसे दो मुनि कुमारों ने,
मेरे सारे भाइयों को हरा दिया ।
जब स्वयं हनुमान पहुँचे लाने उसे,
बंदी था उसे भी बना लिया ।

अचंभित हो मैं भी पहुंचा वहीं,
तब उनसे था पहली बार मिला ।
किंतु उस मिलन में भी,
मैं उनको ना पहचान सका ।

जान कर ये सब कुछ सीता ने,
लव कुश को था सत्य बताया ।
और तब जाकर था मैं,
अपने पुत्रों से मिल पाया ।

किंतु प्रजा तब भी थी वैसी ही,
सीता से पुनः प्रमाण था मांगा ।
अपने पुत्रों के साथ भी वही होता देख,
उस मां का क्रोध था जागा ।

क्रोधित होकर इस बार उसने,
अपना निर्णय स्वयं लिया ।
जिस धरती से जन्मी थी वो,
उसी में खुद को समाहित किया ।

अब वो थी संसार से चली गई,
मैं सीते सीते पुकारता रह गया ।
क्रोध मेरा फूटा था तब,
संसार को नष्ट था करने चला ।

तब वरिष्ठ लोगों ने मुझको,
समझा कर था शांत किया ।
किंतु दोष क्या था मेरा
सिर्फ इतना, कि मैं उनका राजा था ।

पत्नी जिससे मुझे प्रेम था अत्यंत,
उसके सुख से भी वंचित रहा ।
और पुत्रों का बचपन भी मैं,
कभी नहीं था देख सका ।

इस सबके बाद भी मैंने,
अयोध्या को संभाला था ।
पुत्रों को अपने पाल रहा था,
राज्य धर्म को माना था ।

सुन कर मेरे प्रभु की गाथा,
अश्रु हैं मेरे आंखों में ।
प्रभु तुम हो मर्यादा पुरुषोत्तम,
आदर्श समाज के हो इस कलियुग में ।

यदि हर पुरुष इस कलियुग का,
मार्ग तुम्हारा अपना ले ।
जैसे तुमने किया वैसे ही,
हर नारी का सम्मान करे ।

ये धरा ही स्वर्ग हो जाएगी,
हर कोई सुखी हो जाएगा ।
कोई भी पुरुष किसी महिला पर,
फिर उंगली नहीं उठा पाएगा ।

सुन कर मेरे ये वचन वो,
आंखों में नमी के साथ बोले ।
पाप का युग है कलियुग ये,
इस युग में बस पाप ही बोले । 

सुन लो ऐ सखा मेरे,
न्याय पाने के लिए अब ।
तुम्हें करने होंगे बलिदान कई,
विरोधी होंगे तुम्हारे सब ।

अब राम से ज्यादा रावण होंगे,
सीता का हर दिन अपहरण होगा ।
अब कोई हनुमान उसे ढूंढने,
कहीं से भी नहीं आएगा ।

किंतु ये सदा रखना याद,
तुम्हारा सखा है तुम्हारे साथ ।
हिम्मत करके बस लड़ना तुम,
करना बस मुझ पर विश्वास ।

इसी के साथ हाथ फिराया,
उन्होंने मेरे मस्तक पर ।
आंखें हो गईं बंद मेरी,
खुशी से भाव विभोर होकर ।

माता श्री ने अचानक मेरे,
कंधे पर जब हाथ रखा ।
अचंभित होकर देखा उनको तो,
प्रभु के सामने था मैं सोया हुआ ।

बांवरा हुआ मैं ढूंढने लगा अब,
राम को अपने हर दिशा में ।
मुझको ऐसे देख कर बोली,
माता श्री मुझसे चिंता में ।

क्या हुआ है देव तुम्हें,
क्या तबियत तुम्हारी ठीक नहीं ।
अब कैसे कहूं मैं उनसे कि, 
मेरे पास इस बात का जवाब नहीं ।

कैसे कहूं मैं उनसे कि,
मेरे प्रभु ने मुझको दर्शन दिए हैं ।
किंतु दिए हैं यदि तो अब,
वो यहां पर क्यों नहीं हैं ।

क्या ये सब केवल भ्रम था मेरा,
जो झटके से था टूट गया ।
तभी माता श्री ने देख मुझको,
सवाल मुझसे पूछ लिया ।

अपने मस्तक पर तुमने ये,
चंदन का तिलक कहां से किया ।
जबकि मंदिर में तो चंदन,
कबका था खत्म हो गया ।

तुरंत जाकर देखा मैंने,
शीशा लेकर चेहरा अपना ।
तब मैंने भी देखा कि मेरे माथे पर,
चंदन का तिलक था दमक रहा ।

मैं अपने ख्यालों में अब,
फिर से था डूब गया ।
तो क्या वो सत्य था जो, 
मैंने अभी सब देखा था !

तभी आवाज कानों में पड़ी, 
मेरे राम लला की वहां ।
मैं तुझमें ही हूं सखा मेरे, 
फिर क्यों तू इतना सोच रहा !

फिर से मैं ढूंढने लगा उनको,
मन था ये अब बेचैन हुआ ।
तभी नजर शीशे पर पड़ी,
जहां उनका अक्स था दिख रहा ।

बैठ गया मैं घुटनों पर अपने,
नेत्रों में जल था भरा हुआ ।
किंतु साथ में प्रभु का अक्स भी,
घुटनों पर था बैठ गया ।

नासमझी से बोला मैं,
ये क्या कर रहे हो सखा !
कोई भगवान भी भला,
भक्त के सामने है झुकता !

बोलें वो तब मुस्करा कर,
मैं भगवान नहीं, मित्र हूं तुम्हारा ।
उसी दिन से जिस दिन तुमने,
मुझे अपना सखा था माना ।

मतलब वो सब सच था जो,
मेरे साथ अभी है हुआ ।
मैं पगला अभी भी अचंभित,
उनसे था ये पूछ रहा ।

सखा मेरा बोला तब मुझसे,
नहीं, ये कोई स्वप्न नहीं ।
मैं दिखूं या नहीं पर,
रहता हूं तुम्हारे साथ में ही ।

तुम में ही रहता हूं मैं,
इसलिए मुझे अब ढूंढना नहीं ।
जहां भी तुम्हें जरूरत होगी,
हमेशा मुझे पाओगे वहीं ।

मैं बोला सुन सखा की बातें,
मैं ये सब हूं जानता ।
तुम पर ही विश्वास कर,
मैं हूं सदा आगे बढ़ता ।

राह पर चलूंगा तुम्हारे ही,
मैं तुम्हें ही हूं आदर्श मानता ।
चरित्र तुम्हारा अपनाकर मैं,
पालन करूंगा मर्यादा का ।

सुन कर मेरी बातों को,
मुस्कान थी उनके अधरों पर ।
और बड़े समय के बाद मैं भी,
हंस रहा था आज खुल कर ।

~ देव श्रीवास्तव " दिव्यम "✍️