sangharsh in Hindi Moral Stories by Varun Kumar books and stories PDF | संघर्ष

Featured Books
  • तेरे इश्क में हो जाऊं फना - 46

    बंद दरवाज़े और एक दस्तकबारिश तेज़ हो गई थी। दानिश खिड़की के...

  • Age Doesn't Matter in Love - 16

    अभिमान अपने सिर के पीछे हाथ फेरते हुए, हल्की सी झुंझलाहट में...

  • खून की किताब

    🩸 असली Chapter 1: “प्रशांत की मुस्कान”स्थान: कोटा, राजस्थानक...

  • Eclipsed Love - 12

    आशीर्वाद अनाथालय धुंधली शाम का वक्त था। आसमान में सूरज अपने...

  • मिट्टी का दीया

    राजस्थान के एक छोटे से कस्बे में, सूरज नाम का लड़का रहता था।...

Categories
Share

संघर्ष

एक बहुत छोटा शब्द है संघर्ष लेकिन इस शब्द का मतलब केवल वह जानता है जिसमें कुछ करने की काबिलियत होव्यक्ति की कहानी मैं आपको बताने जा रहा हूं वह कुछ भी करने से बहुत डरता है छोटे-छोटे काम करने से भी डरता था अगर गलत हो गया तो लोग क्या कहेंगे लोग तो ताना मार  से मार देंगे। उसकी मुलाकात एक बाबा से हुई उसने अपनी परेशानी बातों को बताई तो बाबा ने उसक समाधान करने का फैसला किया उन्होंने उसे उपदेश देते हुए कहा संघर्ष तो तुम्हें बनाने के लिए भगवान ने भी बहुत किया था लेकिन छोड़ते तो लोगों से भी नहीं है वह भी लोगों की गालियां सुन रहा है कि चुपचाप भगवान की यह सब सहन कर रहा है तो तुम क्यों नहीं कर सकते। संघर्ष करना तुम्हारा काम और जवाब देना दुनिया का काम जो आप दे दो तुम केवल संघर्ष करो। एक संघर्ष करने से ही व्यक्ति का जीवन उज्जवल बनाता है व्यक्ति मूर्ख संघर्ष करने से डरता है और लोगों की बात सुनकर बैठ जाता है।हम तब तक पूछो कल नहीं हो सकते जब तक अपने अंदर की खूबी ना पहचाने।


मेरा छोटी सी कहानी बताने का केवल एक ही उद्देश्य था कि आज का मालिक छोटी-छोटी बात को लेकर कितना घबराता है एक छोटा सा काम करने से पहले भी हजार बार सोचता है फिर गलत हो गया तो क्या होगा क्या होगा ज्यादा से ज्यादा प्रयास का सफल हो जाएगा हम दोबारा कोशिश कर लेंगे लेकिन हम यह सोच कर बैठ जाते हैं लोग हमें क्या कहेंगे और जो लोग यह सोचकर बैठ जाते हैं मुझे जीवन में कामयाब नहीं हो पाए। हमारे सामने बहुत ही कारण है जो लोग बातें सुनकर नहीं बैठे काम करके बैठे हैं विराट कोहली का एक ऐसा दोर आया विराट कोहली की फॉर्म डगमगा गई तो लोगों ने उसे आंखें फेर ली लेकिन विराट कोहली लोगों की बातें सुनकर बैठ नहीं किया उसने हिम्मत कि उसने संघर्ष किया और आज फिर वह उन लोगों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है जो उसे ताना मारते थे कि अब तुम पहले कैसे नहीं रहे और भी बहुत उदाहरण है कि यह बताते हैं जीवन में संघर्ष के बहुत रास्ते हैं हमारे अध्यापक कहते हैं पास होना बहुत आसान है लेकिन फेल होना बहुत मुश्किल है क्योंकि फेल होने के बाद यह दुनिया जीने नहीं देता चाहे वह एग्जाम में फेल हो या फिर लोगों की नजरों में फेल हो एक विद्यार्थी अगर अपने एग्जाम में फेल हो गए तो उसके पास कोई कारण नहीं रहता किया तो वह पढ़ाई छोड़कर कोई काम लग जाए या फिर तू नंबर है क्योंकि अगर यह नहीं करता तू किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रहता कोई उसे ही संतान नहीं देता कि तुम मेहनत करो बल्कि लोगों से चढ़ते हैं उसकी नाकामी पर हंसते हैं और वह  अरे किसी को संघर्ष करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए छोटी-छोटी बात पर किसी का मजाक उड़ाना ठीकआदमी टूट जाता है और टूट कर आत्महत्या ही कर सकता है और उसके पास चारा ही क्या है। मेरी बात का केवल यही उद्देश्य था कि संघर्ष महानता की पूंजी है और कुछ नहीं