get lost in the world of dreams in Hindi Poems by shweta books and stories PDF | ख़्वाबों की दुनिया में खो जाऊं

The Author
Featured Books
  • خواہش

    محبت کی چادر جوان کلیاں محبت کی چادر میں لپٹی ہوئی نکلی ہیں۔...

  • Akhir Kun

                  Hello dear readers please follow me on Instagr...

  • وقت

    وقت برف کا گھنا بادل جلد ہی منتشر ہو جائے گا۔ سورج یہاں نہیں...

  • افسوس باب 1

    افسوسپیش لفظ:زندگی کے سفر میں بعض لمحے ایسے آتے ہیں جو ایک پ...

  • کیا آپ جھانک رہے ہیں؟

    مجھے نہیں معلوم کیوں   پتہ نہیں ان دنوں حکومت کیوں پریش...

Categories
Share

ख़्वाबों की दुनिया में खो जाऊं

"मेरी उदाशी तुमे केसे नजर आयेगी ,
तुम्हे देखकर तो हम मुस्कुराने लागते है.....🍁❤️*********************************************************


मर्द को बीवी का प्यार पाने के लिए 
कामयाब होना पढ़ता है 


"दिल की बातें शब्दों के पर्दे में छिपाऊं,
   ख़ुद को बयां करूं या ख़्वाबों में झिपाऊं।"...........................................................


"ज़िंदगी की राहों में मुझे ख़ुशबू बनाने दो,
   ख़ुद को गुलाब बनाने दो, ख़्वाबों को आज़ाद करने दो

"जिस्म को जलाते हैं सिगरेट की तरह, 
"दिल को जलाता है उसका इंतजार की तरह।"






______""__"_________________


🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀"नशा तो उसके प्यार का है,
जिसने दिल को चुराया।
प्यार उस नशे की तरह है,
जो दिल में बस जाए।"


🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤
बेनूर कर गया है मुझे ....
तेरे छल ने मेरी रूह तक को दागदार कर दिया है ...!!




...........
हमे तो प्यार के दो लफ्ज़ ,भी नसीब नहीं
और बदनाम ऐसे है जेसे इश्क के बादशाह है हम।





ना जाने कितनी उम्मीदे मर गई मेरे अंदर,
अब तो मुझे अपना दिल भी कबरिस्तान सा लगता है...!!
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

मौजूदगी दिखा गया गहन अंधेरे मे दीया अपनी 
अमावस की चादर में भी बया कर गया अपना वजूद ,....




प्रेम पर बड़े बड़े लेख लिखने वाली लड़की 
अक्सर रत्ती भर प्रेम के लिए भी तरसी हुईं हैं...

________________
तू जो मुझसे रूठ गया, यू मुझसे टूट गया ।
हाथों में जो हाथ था तेरा यू हाथ से छुट गया।।
बातों में जो बाते थी हमारी, रातों को अब सताती रहीं ।
होना था यू यही,तो साथ जिंदगी ले आईं क्यू यही,
तेरे होठों से होठों का मिलना, तेरे सांसों का सांसों पर बिखरना।
जो तुझसे दूर होकर ,खुदको बिखरकर यू राहों पर चलना
यूंही नहीं करते।
मोहब्बत है तुझसे, तभी तो दुःख ,दर्द से अंधेरी सी राहो में घेरी हुईं हूं ।
यू तेरी राह देखे।।।..........................................






रात गुजर गई मगर सवेरा नहीं था🥀
हा ओ मेरा था पर सिगुजर गई मगर सवेरा नहीं था🥀
हा ओ मेरा था पर सिर्फ मेरा नहीं था ......र्फ मेरा नहीं था ......


❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹❤️‍🩹..............




सांसों पर सांसे लेकर, नाम भी आए जेहन पर उशिका ही 
उसको खबर तक नही दिल पर क्या गुजर थीं है 
उसके बदले हुए बर्ताव से,


हाय! यू खुदको ना बरबाद कर तू,
किसी और के लिए...
तू  ओ खूबसूरत हसीना है ,
जिसे पाने के लिये लोग 
बरबाद हो रहे हैं...

अक्क्षर पुरूष ठुकरा देता हैं उस स्त्री के प्यार को जो
सिर्फ उसको पाकर संसार को ठुकरा देनेकी क्षमता रखती हैं ।।



बहुत अंदर तक तबाह कर देते है ...
ओ आशु जो आंखों से गिर नहीं पाए ...


You can block my number 
But not my memories...
You can stop me from 
Message/calling you
But not from loving you...♥️.............................


राधेकृष्ण 
रुक्मिणी थी वचन दीवानी
मीरा थी तरस दीवानी
पर राधा के मन में था बस बनना
कृष्ण की प्रेम दिवानी ......





तुम मेरे हो ऐसी हम जिद्द नही करेंगे
मगर हम तुम्हारे ही रहेंगे ये तो हम हक्क से कहेंगे 


अब मौत से कहो कि 
हमसे नाराजगी ख़त्म कर ले,,,
वो बहुत बदल गए है , जिसके लिए हम
जिया करते थे।।



It is not in my control to
Forget you .your love is  that
Hobby which will end only when 
I die....


ख्वाहिश है मेरी मांग मे तेरे नाम का
              सिंदूर हों ,
दुआ  है ये ख्वाहिश इसी जन्म में पूरी हो 🥰🤦



मिली तो जिंदगी दोबारा तो
किस्मत की लकीरों मे तुझे लिखवाकर ही 
आयेंगे ।




प्रेम एक साधना है ,कर पाए तो भक्ती है ,,
समझ गए तो शक्ति है , उसमे डूब गए तो मुक्ति है ...!




एक ही चेहेरे पे  खत्म हो गई सारी
. जिंदगी की ख्वाहिशे.....