Towards the Light – Reminiscence in Hindi Moral Stories by Pranava Bharti books and stories PDF | उजाले की ओर –संस्मरण

Featured Books
  • Age Doesn't Matter in Love - 16

    अभिमान अपने सिर के पीछे हाथ फेरते हुए, हल्की सी झुंझलाहट में...

  • खून की किताब

    🩸 असली Chapter 1: “प्रशांत की मुस्कान”स्थान: कोटा, राजस्थानक...

  • Eclipsed Love - 12

    आशीर्वाद अनाथालय धुंधली शाम का वक्त था। आसमान में सूरज अपने...

  • मिट्टी का दीया

    राजस्थान के एक छोटे से कस्बे में, सूरज नाम का लड़का रहता था।...

  • कॉलेज की वो पहली बारिश

    "कॉलेज की वो पहली बारिश"लेखक: Abhay marbate > "कुछ यादें कित...

Categories
Share

उजाले की ओर –संस्मरण

मनुष्य का स्वभाव है कि वह सोचता बहुत है। सोचना गलत नहीं है लेकिन जब चिंतन चिंता में बदल जाये तो खतरनाक है। ज्यादातर लोग चिंता में ही जीते हैं चिंतन में नही। दरअसल जो हो रहा है उसके बारे में चिंता करने के वजाय उससे सबक लेकर खुद को इस दलदल से बाहर निकलना ही बुद्धिमानी है। भूत ओर भविष्य की चिंता में जो वर्तमान का समय नष्ट हो रहा है वो समय स्वयं को भी भूत ही बना लेता है। बाकी हमारे पास शून्य भविष्य रह जाता है। हमें बन्द दरवाजे को नहीं देखना है, खुले द्वार को देखना है। कैसे होगा , यह नही सोचना है,बल्कि कैसे करना है यह सोचना चाहिए और सही मार्ग का अनुकरण करके हमें अपने जीवन को एक नई ऊंचाई देनी चाहिए।
सुप्रभात।