राज को गुस्सा नही आता है वो हमेंसा कहता है कि जहां बात करने से बात हल हो जाए तो वह पर बात ही करनी चाहिए हथियार नहीं चला न चाहिए
अब हमारे हीरो के बारे में तो क्या कहे दिखने में जितना शांत है असल में उठा है नहीं गुस्सा इनकी नाक पर ही रहता है कोई एन से ऊंची आवाज में बात नहीं कर सब की इजात करते है ले किन करते अपनी मन की है इनकी जुबान से ज्यादा इनके हाथ चलते है इनकी बंदूक चलती है ये माफिया नहीं है लेकिन उनसे कम ही नहीं है इनका बिजनेस आसमान छू रहा है
मुंबई क्या पूरे दुनिया भर में इनके बिजनेस के डंके बजते है अपनेघर वालों से बहुत प्यार करते है उन सब के सामने जितना हो सके आपने गुस्से को कंट्रोल करते है
रानी एक सुलझी हुई लड़की है उसे लड़ाई दंगे से बहुत डर लग ता हैं वो जहां कही भी लड़ाई देखती है वो रोने लग तो है रानी का सब से बड़ा हथियार है रोना कुछ भी हो जाए वो रोने लगती है रानी की इस आदत से माही को बहुत ही गुस्सा आता है लेकिन रानी को ये बात नहीं पता
हमारी कहानी माही पर ही बेस्ड है माही का को हम कैसे कैसे कहानी।आगे बढ़ते जाएगी आप लोगों को अपने आप हो पता चल जाए गा
चलो कहानि पर आते
राजवीर बैंडेड लगने आपने कमरे में चला जाता है सब उस इंतजार कर रहे थे
राज बोलता है मां भाई को क्या हु मुझे डर लग लता है क्या मुझसे कोई गलती हो गई है
छोटी मां वो तुम से की गुस्सा हो गा उसने कहा है न कि गलती से हो गया
बड़े पापा कहते है कि वैसे भी राजवीर को कब किस पर गुस्सा pआ जाए किस को पता चलता है
बड़े पापा की इस बात पर सब उनकी ओर देखा रहे थे बड़े पापा अचानक हड़बड़ा कर कहते है कि मेरे कहने का मतलब है कि राजवीर एक दम सही है
बड़े पापा के ऐसे हड़बड़ाने से सब हंसने लगे सब को पता था कि अगर ये बात राजवीर को।पता चलती तो वो अपने पापा को जरू सजा देता अगर घर में कोई गलती करता तो राजवीर सब को सजा देता बस अपनी दोनों मां को छोड़ कर कभी कभी अपने दाद जी को भी सजा दे देता था
बड़ी मां आप मेरे बच्चे के लिए ऐसा कैसे कह सक ते है वो कैसा नहीं है
बड़ी मां की इस बात पर सब उन को घूर घूर के देखन लगे जैसे कह रहे हो क्या तुम शर्म नहीं आती छूट बोलते हुए
रानी उन सब को देख कर एंजॉय कर रही थी
रानी अपने मन में सोच रही तो की कस उसका परिवार भी उस के साथ होता लेकिन ऐसा नहीं हो सकता
दादी मा सब को ऐसे खुद को देखता पा कर कहती है कि ठीक है ठीक है मैने मन लिया कि मेरा बच्चा छोड़ा गुस्सा कर ता है
Okkkkkk okkkkk byyyyy byyyy byyyy byyyy byyyy byyyy byyyy byyyy byyyy byyyy byyyy byyyy byyyy byyyy byyyy byyyy byyyy byyyy byyyy byyyy byyyy byyyy byyyy प्लेस रेट करे