Hello guys
Sorry guys study के कारण लिख नहीं पाई।
फिर भी मैं time निकाल कर लिख लिया करूंगी अब से
चलिए अब story को शुरू करते हैं।
पूनम अपने दादू से कहती है - अगर मैं आपको दादू और पापू को पापू ना कहूं तो क्या कहूं।
पूनम की बात सुन कर Principal sir बोले - तुम मुझे Principal sir और तुम्हारे पापा को maths teacher बोलोगी। अगर तुमने अब मुझे यहां दादू और अपने पापू को पापू कहा तो तुम्हें तुम्हारी pocket money नहीं मिलेगी।
अपने दादू की बात सुन कर पूनम ने झट हां कर दी और चिढ़ाते हुए कहा - पक्का दादू मैं आपको यहां दादू और पापू को पापू नहीं कहूंगी।
उसकी इस बात पर principal sir और maths teacher को हंसी आ गई।
फिर principal sir हंसते हुए कहते हैं - पूनम अगर मेरे और तुम्हारे relation के बारे में स्कूल में किसी और को भी पता चला तभी भी तुम्हारी pocket money तुम्हें नहीं मिलेगी।
अपने दादू की बात सुन कर पूनम बोली - दादू promise रश्मि के अलावा और किसी को कुछ भी नहीं पता।
फिर principal sir रश्मि से कहते हैं - रश्मि बेटा तुम भी किसी को कुछ मत बताना और अब तुम तीनों क्लास में जाओ।
Principal sir की बात सुन कर रश्मि ने हां में सिर हिला दिया और पूनम और कार्तिक दोनों का हाथ पकड़ कर office से बाहर आ गई।
फिर पूनम ने कार्तिक और रश्मि से कहा - सुना तुम दोनों ने दादू I mean principal sir ने क्या कहा।
तभी कार्तिक पूनम की बात को बीच में काटते हुए बोला - क्यों तुम्हें नहीं पता तुम्हारे दादू I mean principal sir ने क्या कहा।
पूनम कार्तिक बात सुन कर मुंह बनाते हुए कहती है - अगर तुमने किसी को भी बताया तो मुझ से बुरा कोई नहीं होगा।
रश्मि फिर उन दोनों से पूछती है - क्या सच में वो तुम्हारे पापा और दादू है और कार्तिक को पता है उनके बारे में।
पूनम, रश्मि की cuteness को देख कर हंसते हुए बोली - हां वो मेरे दादू और पापू है और इसे भी पता है क्योंकि हम दोनों बचपन से ही साथ में है।
तभी वहां पर maths teacher आ जाते है और उन तीनों से कहते है - तुम तीनों अभी भी यही हो क्लास में नहीं गये।
पूनम अपने पापा को टोंट मारते हुए कहती है - बस पापा हम जा ही रहे हैं और इतना कह कर रश्मि और कार्तिक का हाथ पकड़ कर वहां से भाग जाती है और maths teacher वहीं खड़े होकर उसे देखते ही रह जाते है और मन ही मन कहते है - पता नहीं इस लड़की का क्या होगा। Please भगवान जी इसे थोड़ी सद्बुद्धि देना। इतना कह कर वो भी क्लास की तरफ निकल गये।
क्लास में पहुंच कर कार्तिक अपनी सीट पर बैठ गया और उसी की पीछे वाली सीट पर पूनम ने रश्मि को अपने साथ बैठा लिया।
कुछ देर बाद maths teacher क्लास में आ गए और रश्मि को stage पर बुला कर सभी से introduce करवाया और कार्तिक से कहा - कार्तिक तुम्हारी responsibility है कि तुम रश्मि को पूरा school घूमाओगे।
कार्तिक ने sir की बात पर हा कर दी ।