आलिया अचानक से गले लग जाती है जिससे सभी चौक जाते हैं।
आर्यन कुछ भी नहीं बोलता है और ना ही आलिया को पकड़ता है बस चुप चाप खड़ा रहता है।
ये सब देख कर आर्यन की मॉम को बहुत ही गुस्सा आता है और वो जल्दी से जा कर आलिया को आर्यन से दूर कर देती है और आलिया पर चिल्लाती है, "बेशर्म लड़की तुम दोबारा आ गई मेरे घर में, और तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे घर में आ कर मेरे बेटे के गले लगने की"।
आलिया कुछ भी नहीं बोलती है, बस चुप चाप आर्यन को देखती रहती है मगर आर्यन भी कुछ नहीं बोलता है चुप चाप खड़ा रहता है।
आर्यन की मॉम गुस्से में बोलती है, "कितने पैसे चाहिए तुम्हे बताओ मैं देती हूं, मगर दोबारा मेरे बेटे के आस पास भी नहीं भटकना समझी"।
ये सुनते ही आलिया का दिल अंदर से फोन को होता है, क्योंकि वो वहां पर पैसे लेने नहीं गई थी बल्कि वो तो आर्यन के पास हमेशा के लिए रहने के लिए गई थी।
आर्यन की मॉम बोलती है, "बताओ कितने पैसे लोगी मेरे बेटे की जिंदगी से जाने का"।
तभी आर्यन के डैड भी गुस्से में बोलते हैं, "ए लड़की तुम अब दूर रहो इससे समझी क्योंकि अब इसकी शादी होने वाली है और वो भी एक शरीफ लड़की से "।
शादी का नाम सुनते ही आलिया अंदर से टूट जाती है और आर्यन की तरफ देखने लगती है मगर आर्यन कुछ भी नहीं बोलता है जिससे आलिया को बहुत ही गुस्सा आता है और वो जा कर आर्यन का हाथ पकड़ लेती है और बोलती है, "आर्यन आप किसी और से शादी कर रहे हैं ?????????
आर्यन कुछ भी नहीं बोलता है, बस चुप चाप खड़ा रहता है आर्यन की खामोशी देख कर आलिया की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वो बोलती है, "कुछ तो बोलिए आर्यन आप यू चुप क्यों खड़े हैं, आपको पता है मेरी मम्मी भी मेरी जबरदस्ती शादी करवा रही है और मुझे कोई शादी नहीं करनी है किसी से, इसलिए मैं आपके पास आई हूं और आप कुछ बोल ही नहीं रहे हैं"।
आर्यन जल्दी से अपना हाथ हटाता है और बोलता है, "हा मैं शादी कर रहा हूं किसी और से और मैने तुम्हे ये बात पहले भी बताई थी "।
ये सुनते ही मानो आलिया की सास ही चली जाती है और उसका दम घुटने लगता है और उसे तो आर्यन की बातो पर यकीन ही नहीं आता है तब वो बोलती है, "आप झूठ बोल रहे हैं न आप किसी और से शादी नहीं कर सकते हैं क्योंकि आप मुझसे प्यार करते हैं "।
आर्यन गुस्से में बोलता है, "मैं नहीं करता तुमसे प्यार समझी और अब जाओ यहां से "।
आलिया रोते हुए बोलती है, "अगर मुझसे प्यार नहीं करते हैं तो फिर आपने मुझे उस दिन कबीर शेखावत से क्यों बचाया बोलिए ???????
आर्यन गुस्से में बोलता है, "मेरे पास तुम्हारे किसी भी फालतू के सवाल का कोई जवाब नहीं है समझी अब जाओ यहां से"।
तभी आर्यन की मॉम बोलती है, "कितनी बेशर्म लड़की हो तुम इतना होने के बाद भी यही पर खड़ी हो, चलो निकलो यहां से "।
आलिया की आंखों में सिर्फ और सिर्फ आंसू होते हैं और वो चुप चाप वहां से चली जाती है और आर्यन की बाते उसे खंजर की तरह चुभ रही होती है। कितने अरमान से वो आर्यन के पास आई थीं कि आर्यन उसकी शादी नहीं होने देगा और अपने पास रख लेगा, मगर यहां पर तो सब उल्टा ही हो गया।
आलिया बाहर रोड पर चल रही होती है और सब कुछ सोच रही होती है और वो मन ही मन में सोचती है, आर्यन बदल गए तो क्या हुआ मैं नहीं बदलूंगी और मैं किसी और से शादी नहीं करुंगी चाहे जो भी हो जाए।
यही सोचते हुए वो समुंदर के पास आ जाती है और वहां पर बैठ जाती है और समुंदर की लहरों को देखने लगती है।
शाम हो जाती है............
आलिया की मम्मी और बहने बहुत ही परेशान हो जाती है क्योंकि आलिया अभी तक घर नहीं आती है। तब मीनू बोलती है, "मम्मी सब कुछ आपकी वजह से हुआ है आपने दीदी को इतना परेशान कर दिया कि उन्हें घर छोड़ कर जाना पड़ा, पता नहीं कहा होंगी"।
तब उसकी मम्मी बोलती है, "और कहा होंगी, उस घटिया इंसान के पास ही गई होगी, कॉल करो उसे "।
तब मीनू बोलती है, "दीदी का तो नंबर बंद आ रहा है "।
तब उसकी मम्मी बोलती है, "मैं आर्यन की बात कर रही हूं"।
उसके बाद मीनू आर्यन को कॉल करती है और बोलती है, "क्या दीदी आपके साथ है ??????
तब आर्यन बोलता है, "नहीं..... और वो मेरे साथ क्यों होगी "।
ये सुनते ही मीनू घबरा जाती है और बोलती है, "क्या दीदी आपके साथ नहीं है, तो फिर कहा गई वो सुबह की निकली हुई है और अभी तक घर नहीं आई "।
ये सुनते ही आर्यन भी घबरा जाता है और बोलता है, "क्या...... वो सुबह से घर नहीं आई तो फिर कहा गई ????????
मीनू रोते हुए बोलती है, "पता नहीं .........
उसके बाद मीनू फोन रख देती है और अपनी मम्मी से बोलती है, "दीदी उसके पास भी नहीं है "।
ये सुनते ही आलिया की मम्मी भी घबरा जाती है कि कही उसके साथ कुछ गलत तो नहीं हो गया है।
उधर आलिया सुबह से उस समुंद्र के पास बैठी रहती है और लहरों को देखती रहती है।
तभी उसके कानों में आवाज आती है, "तुम इस टाइम यहां पर क्या कर रही हों ?????
आलिया को कुछ होश ही नहीं रहता है वो बस अपने ख्यालों में खोई रहती है।
तभी तेज से उसके कानो में आवाज आती है, "बहरी हो क्या ???? सुनाई नहीं देता है क्या ??????
इतनी तेज आवाज सुन कर आलिया घबरा जाती है और जल्दी से देखती है नज़रे उठा कर, तो वहां पर आर्यन खड़ा होता है।
आर्यन को देख कर आलिया मुंह फेर लेती है।
आर्यन उसके पास आ कर बैठ जाता है और बोलता है, "तुम इस टाइम यहां पर क्या कर रही हों तुम्हे दिख नहीं रहा है कि अंधेरा होने को आ रहा है"।
आलिया कुछ भी नहीं बोलती है बस चुप चाप बैठी रहती है।
आर्यन गुस्से में बोलता है, "मैं कुछ पूछ रहा हूं"।
मगर आलिया फिर भी कोई जवाब नहीं देती है जिससे कि आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो आलिया को उठा कर अपनी गोद में बैठा लेता है और उसका चेहरा उठा कर बोलता है, "कुछ पूछ रहा हूं मैं जवाब दो इस टाइम यहां पर क्या कर रही हों ??????
आलिया कुछ भी नहीं बोलती है।
उसके बाद आर्यन गुस्से में बोलता है, "गुस्सा क्यों दिला रही हो स्वीट हार्ट देखो कितने प्यार से पूछ रहा हूं"।
आलिया आर्यन का हाथ हटाती है और वहां से उठ जाती है और वहां से जाने लगती है। आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो खड़ा हो कर आलिया कर हाथ पकड़ लेता है और बोलता है, "ये क्या बदतमीजी है स्वीट हार्ट "।
आलिया गुस्से में बोलती है, "हाथ छोड़िए मेरा मुझे आपसे कोई बात नहीं करनी है"।
तब आर्यन बोलता है, "गुस्सा हो मुझ से "।
आलिया कुछ भी नहीं बोलती है बस अपना ही छुड़वा रही होती है मगर आर्यन और कस की उसका हाथ पकड़ लेता है और बोलता है, "बताओ गुस्सा हो मुझसे स्वीट हार्ट"।
आलिया गुस्से में बोलती है, "मैं आपकी कोई भी नहीं हु समझे और बंद करिए ये स्वीट हार्ट स्वीट हार्ट बोलना"।
आर्यन आलिया को चिढ़ाते हुए बोलता है, "नहीं करूंगा बंद बोलना, बोलो क्या कर लोगी स्वीट हार्ट "।
ये सुनते ही आलिया जोर जोर से रोने लगती है। जिससे आर्यन घबरा जाता है...............