OPERATION SINDOOR in Hindi Magazine by Pandya Ravi books and stories PDF | ओपरेशन सिंदूर

Featured Books
Categories
Share

ओपरेशन सिंदूर


22 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के दौरे पर गए थे। मोदी का सऊदी पहुंचने पर स्वागत किया जा रहा था। उसी वक्त पहलगाम से 6 किमी दूर बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 लोगों की धर्म पूछकर हत्या कर दी।
जिन लोगों को आतंकियों ने मारा उनमें नेवी के अधिकारी, एयरफोर्स और रॉ के अधिकारी, कर्मचारी शामिल थे। हरियाणा के रहने वाले नेवी अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी की तस्वीर इस घटना की सबसे दर्दनाक तस्वीर थी। जिनकी महज 6 दिन पहले शादी हुई थी।
इस हमले की खबर मिलते ही पीएम ने सऊदी से फोन किया। अमित शाह से बात की, उन्हें जम्मू कश्मीर जाने को कहा। रात को डिनर रद्द करके पीएम भी वापस लौटे। सुबह एयरपोर्ट पर मीटिंग की। इसके बाद बैठकों का दौर शुरू हुआ।
ऐसा लग रहा था कि भारत बहुत बड़ी करवाई को अंजाम देगा। उम्मीद के मुताबिक पीएम दिन भर मीटिंग में व्यस्त रहे। पीएम ने अपने ज्यादातर कार्यक्रम रद्द कर दिए। एकदम से देश में गुस्से और बदले की बयार बह रही थी। पक्ष विपक्ष सब एक हो चुका था।
23 अप्रैल की रात को करीब 9 बजे भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु समझौता स्थगित कर दिया। वीजा रद्द करने का कूटनीतिक फैसला लिया। सिंधु समझौता स्थगित करने का फैसला पहली बार लिया गया था ।
इसके अगले दिन यानी 24 अप्रैल को पीएम बिहार में पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
इसी कार्यक्रम में उन्होंने पहले अंग्रेजी फिर हिंदी में आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देने, आतंकी और उनके आकाओं को मिट्टी में मिलाने की बात कही।
इस बयान के बाद देश भर में बदले की मांग ने जोर पकड़ा, भारत क्या करेगा इसकी अटकलें लगनी शुरू हुई।
इस दौरान पीएम अपने कार्यक्रमों में व्यस्त रहे, मीटिंग करते रहे। सेना को खुली छूट दी। 
सूत्र के मुताबिक। 3 मई को  pm ने साउथ ब्लॉक में एक हाइनलेवल मीटिंग की। जिसमें तीनों सेना प्रमुख, सीडीएस, nsa, रक्षा मंत्री शामिल हुए। अजीत डोभाल ने ऑपरेशन की कमान संभाली। 5 मई को nsa ने हमले का पूरा ब्लू प्रिंट पीएम को दिखाया। ऑपरेशन मंगलसूत्र के तहत प्लानिंग हुई। लेकिन पीएम ने मंगलसूत्र की जगह ऑपरेशन सिंदूर नाम सुझाया। इसे मान लिया गया। 
इस दौरान खुफिया विभाग ने पुख्ता जानकारी के आधार पर पाकिस्तान और पीओके के 21 ठिकानों की लिस्ट दी। इनमें ने 9 ठिकानों को टारगेट के लिए चुना गया। 
हालांकि तब तक देश को इसकी कोई भनक नहीं लगी थी कि भारत करवाई कब करेगा।
6 मई को मंगलवार का दिन था। पीएम मोदी रात 830 बजे के करीब भारत मंडपम में एबीपी न्यूज के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि देश का पानी देश हित में इस्तेमाल होगा।
इस कार्यक्रम में पीएम के चेहरे पर एक अलग भाव दिख रहा था। पीएम गंभीर दिख रहे थे। हाल के दिनों में उनको इस तरह से नहीं देखा गया था। चेहरे पर एक तरह से तनाव झलक रहा था। ऐसा लग रहा था मानो उनके दिमाग में कुछ चल रहा था। वो भले ही शारीरिक तौर पर इस कार्यक्रम में थे, लेकिन मानसिक तौर पर वो कहीं और थे।
रात 9 बजे के आसपास वो कार्यक्रम से चले गए। ऑपरेशन सिंदूर की लांचिंग से पहले सार्वजनिक तौर पर उनकी ये आखिरी तस्वीर थी। 
इसके बाद रात बारह बजे के आसपास पीएम की NSA से फाइनल बातचीत होती है। सब कुछ ओके सुनने के बाद पीएम ने उन्हें सक्सेस इज वेटिंग फॉर यू कहा ।
इसके बाद रात एक बजकर 5 मिनट पर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया। सबसे पहले PoK में मुजफ्फराबाद के दोनों लांचिंग पैड और आतंकी कैंप पर हमला किया गया। फिर पाकिस्तान के चार ठिकानों को निशाना बनाया गया। दो बार मुरीदके और बहावलपुर को टारगेट किया गया। मुरीदके में लश्कर और बहावलपुर में जैश का मुख्यालय था। 
पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 कुल 9 आतंकी कैंप और लांचिंग पैड को नेस्तनाबूद किया गया। ऑपरेशन 1 बजकर 30 मिनट पर खत्म हुआ। इस दौरान पाकिस्तान ने 24 मिसाइल से हमले का दावा किया। रात को दो बजते बजते भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने का दावा सोशल मीडिया पर किया। इससे पहले PIB ने प्रेस रिलीज जारी की थी। रात 1 बजे से रात 2 बजे तक सब सफलता के साथ हो चुका था।
आधिकारिक तौर पर इस एक्शन में कितने लोग मारे गए इसकी जानकारी सामने नहीं आई लेकिन दावा किया गया कि सौ आतंकी मारे गए। इसमें मसूद परिवार के दस और उसके चार करीबियों की भी खबर आई। 
सेना ने बुधवार 7 मई को सुबह 1030 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी कारवाई के बारे में जानकारी साझा की। विदेश सचिव के साथ ब्रीफिंग में सेना और एयरफोर्स की महिला अधिकारी शामिल हुई। तीनों फॉर्मल ड्रेस में भारत की इस कामयाबी की कहानी सुनाने आए थे।
ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा। भारत ने पहलगाम का बदला ले लिया था। लेकिन पाकिस्तान इस हमले को सह नहीं पा रहा था।

खास सुचनाएं: इसमें से कही बातों मीडिया के अनुसार है जो कुछ सुना है उसको ईधर प्रस्तुत किया है।