Hello guys
Let's start this story
रश्मि पूनम और कार्तिक से कहती हैं - यानी तुम दोनों मेरे बचपन के friend पूपू और कातू हो।
रश्मि के मुंह से पूपू और कातू नाम सुनकर कार्तिक को भी बचपन की बातें याद आ गई।
पूनम ने फिर उन दोनों से कहा - तुम दोनों कैसे हो जो अभी तक भी एक-दूसरे को नहीं पहचान पाए और रश्मि तुम हमें छोड़कर बाहर क्या चली गई तुम तो हमें भूल ही गई और मैं पागल तुम्हें पहली बार देखते ही पहचान गयी। पता है तुम्हारे जाने के बाद हमने एक-दूसरे से promise किया था कि तुम्हारे अलावा हम किसी और को अपना friend नहीं बनाएंगे। जब मैंने तुम्हें देखा तो मैंने तुम्हें तुरंत ही हमारी friend बनने के लिए कहा। कार्तिक ने मुझे ये तो याद दिला दिया कि रश्मि नहीं रेशु हमारी friend है लेकिन ये बुद्धु तुम्हें नहीं पहचान पाया।
उन तीनों की आंखों में आंसू आ गए।
रश्मि ने उनसे कहा - किसने कहा मैं तुम दोनों को भूल गई। बल्कि मैं तो तुम दोनों को कभी भूली ही नहीं। जब मैं यहां वापस आई तो मैंने तुम दोनों को उसी जगह पर ढूंढा जहां हम बचपन में जाया करते थे। मैंने तो हमारी बचपन की photos को अभी तक भी संभाल कर रख रखा है। आज तुम दोनों मेरे साथ मेरे घर चलो मैं तुम्हें उन photos को दिखती हूं और तुम साथ ही साथ मेरी मम्मा से भी मिल लेना।
फिर तीनों मिलकर रश्मि के घर जाते हैं।
घर पहुंच कर रश्मि अपने मम्मा-पापा और भैया को पूनम और कार्तिक के बारे में सब कुछ बताती है।
रश्मि के parents पूनम और कार्तिक से मिलकर बहुत खुश हुए। फिर तीनों मिलकर रश्मि के room में गये। रश्मि ने उन दोनों को बैठाया तब तक रश्मि की मम्मा उनके लिए खाने-पीने के लिए कुछ ले आई।
रश्मि ने एक बहुत ही पुरानी album निकाली और उनको दिखाते हुए कहा - अब बताओ मैं कैसे भूल सकती हूं तुम दोनों को।
फिर तीनों ने मिलकर album देखा और खूब सारी बातें भी की। उसके बाद तीनों ने काफी सारी photos ली और उस album में लगा दी।
जैसे ही evening हुई तो पूनम और कार्तिक अपने-अपने घर के लिए निकल गये।
पूनम जैसे ही घर पहुंची तो उसके दादू ने पूनम से कहा - पूनम वो मैं कुछ books school में ही भूल आया तो तुम जाकर ले आओ।
School जाने से पहले पूनम ने अपनी family को उसके बचपन की बातें बताई। उसके बाद पूनम school के लिए निकल गयी।
कुछ घंटों बाद कार्तिक ने रश्मि को call किया और पूछा कि क्या पूनम तुम्हारे साथ है तो रश्मि ने मना कर दिया और पूछा - क्यों, क्या हुआ।
फिर कार्तिक ने रश्मि को बताया कि पूनम कुछ घंटों पहले कुछ books लेने school गई थी लेकिन अभी तक भी नहीं लौटी। अगर तुम्हें उसके बारे में कुछ पता चलें तो बताना। इतना कह कर कार्तिक call cut कर देता है।
पूनम के बारे में सुनकर रश्मि को पूनम के लिए tansion होने लगती है।
रश्मि ने अपनी family को पूनम के बारे में बताया तो रश्मि के पापा और राहुल भी रश्मि को साथ लेकर पूनम को ढुढने चले गए।
(\_/)
(•.•)
(/💜🐯