KAALI TEASER
YEAR 2150
एक बूढ़ा व्यक्ति बड़ी सी मॉनिटर स्क्रीन के सामने खड़ा होकर कुछ वेव के इंडीकेशन की आवाज से बहुत खुश होकर कहता है , आखिर मैंने तुम्हे ढूंढ़ लिया।
उसके पास ही खड़ा एक AI रोबोट जिसमे अचानक कुछ बदलाव हुआ और उस बूढ़े आदमी की ओर देख कर बोला “ तुम मुझे ढूंढ़ रहे हो और में तुम्हारी तलास मै यहां आई हूं “ फिर अचानक रोबोट नॉर्मल होकर कहता है “ मैसेज फ्रोम KAALI
YEAR 2025
एक कार काफी तेजी से पहाड़ी के रास्तों से दौड़ रही है जिसमें एक लड़की घबराते हुए अपने पिता से कहती है जो कार ड्राइव कर रहे हैं “ पापा क्या हम अपने भाई को बचा पाएंगे”
घबराहट और कांपते हुए उस लड़की का पिता कहता है “ हा.. हा बेटा “
इतनी ही देर में एक ट्रक सामने से आता है लड़की चिल्लाई “ पापा….”
उसके पिता ने कार को ट्रक से बचाने की कोशिश की और कार दूसरी ओर खाई कि तरफ जाने लगी ब्रेक लगते लगते जोर दार झटके से एक पत्थर से टकराती है जिससे लड़की कार के सामने कांच को तोड़ती हुई खाई में गिरती है और उसका पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए हाथ बढ़ाते हुए जोर से आवाज में कहता रह जाता है “ ईशा बेटी..
ओर थोड़ी ही देर में गूंजती हुई आवाज आती है “ पापा पापा मुझे बचाओ पापा”
उसका पिता कार से तुरंत निकल कर जब खाई की ओर देखता है तो उसकी बेटी उस गहरी खाई की ओर एक पत्थर की एक नोंक को पकड़ी है।
तभी बेटी अपने पिता के पीछे देखती है कि कोई अजनबी जो चेहरे पर अजीब सा मास्क लगाए हुए हैं जो एक लोहे कि रॉड लेकर खड़ा है,जो मारने के लिए उसके पिता की ओर बढ़ रहा है और लड़की चीखती है “ पापा ….
तबतक वो आदमी उसके पिता के सिर के पीछे वो रॉड
मार देता है।
एक बूढ़ी औरत अपने पोते को समझाते हुए कहती है “ बेटा लव कभी भी कोई भी काम गुस्से से नहीं करना चाहिए बल्कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए सोचकर समझ कर फैसला लेना चाहिए।”
लव “ दादी मां जब वो लोग नहीं सोचते कुछ गलत करने के लिए और अगर हम सोच समझ कर फैसले का इंतजार करते रहे तो ऐसे लोगों को हिम्मत मिलेगी और ऐसे तो ये लोग उन्हें कभी जीने नहीं देंगे जो लोग अपनी ईमानदारी से और शराफत से जीने की चाह रखते हों। ऐसे लोगों को तो इस समाज से ,इस देश से ओर इस संसार में से खत्म कर देना चाही ताकि सही लोग अपना जीवन चेन ओर अमन से जिए।”
रात के समय कुछ पुलिस वाले एक घने जंगल की ओर बढ़ते है उन सभी के पास बंदूकें हुती हैं थोड़ी देर चलते ही उन्हें एक घर दिखाई देता है जो एक दम खंडहर बना हुआ था सभी उसके अंदर चले जाते है तभी उनमें से एक की नजर एक कमरे के बंद दरवाजे पर पड़ती जिसपर ताला लगा ओर दरवाजे पर ओहम(ॐ) बना होता है और वो अपने सीनियर को आवाज लगाता है “ सर यहां आइये सर “
सभी लोग उस दरवाजे के पास पहुंच जाते है और सब बंदूकें लॉड करके उस दरवाजे की ओर करते हैं और एक उस ताले पर बंदूक से गोली मारता है और ताला टूट जाता है ।
सभी लोग उस कमरे में घुस जाते हैं और आसपास वो टॉर्च की रोशनी से इधर उधर देखते है कि दीवारों पर हर जागर संस्कृति मै मंत्र लिखे हैं और एक टेबल पर धार्मिक किताबें रखी हैं जैसे रामायण और भगवत गीता।
फिर सबकी नजर एक कंप्यूटर पर पड़ती है जो कपड़े से ढाका होता है एक पुलिस कर्मी उस कपड़े को हटाता है और जैसे ही हटाता है तभी मॉनिटर की स्क्रीन ऑन हो जाती है , पहले उसमें लिखा आता है welcome in the future world of KAALI” और फिर अंत में लिखा आता है …
THE BEGINNING OF PROJECT KAALI ( 2025 -2150)