Jalta Ishq - 6 in Hindi Love Stories by soni yadav books and stories PDF | जलता इश्क - 6

Featured Books
  • అంతం కాదు - 19

    చివరి భాగం: పోరాటం మొదలవుతుందిఆ మాటలు విన్న తర్వాత అక్షర భయప...

  • అధూరి కథ - 5

    జ్యోతి ని తీసుకుని కోపంగా వెళ్తున్న అర్జున్ దగ్గరకి కౌసల్య,...

  • థ జాంబి ఎంపరర్ - 9

    అదంతా చూస్తున్న జగదీష్ 'అక్క మరి?' అని అమాయకంగా నటిస...

  • మన్నించు - 10

    ప్రేమా, ఆకర్షణ.. నిజం, నీడ లాంటివి... ఆకర్షణ అనే నీడని చూసి...

  • తనువున ప్రాణమై.... - 26

    ఆగమనం.....సిక్స్ ఫీట్ ముఖంలో, సంతోషం వచ్చేసింది!! అక్కని సైడ...

Categories
Share

जलता इश्क - 6

ईशाक को अपनी तरफ आता देखकर कियारा अपने आप में पूरी तरीके से सिकुड़ गए और उसने अपने कपड़ों को अगल-बगल पकड़ लिया और उसने अपनी नजर को पूरे तरीके से नीचे कर लिया था।।
 उसका शरीर हल्का सा कांपने लगा था ।।

क्योंकि इशांक पूरा ड्रिंक किए हुए उसके पास धीरे-धीरे आ रहा था। और कियारा जानती थी कि वह कुछ भी कर सकता है।।। क्योंकि वह बेहद घटिया किस्म का लड़का था।..


इशांक जाकर कियारा के थोड़ा पास खड़ा हो गया और वह ऊपर से नीचे तक उसको पूरा स्कैन करने लगा ।।।जिसकी वजह से वह अपने आप में और भी ज्यादा सिकुड़ गई थी और उसकी नज़रें नीचे से ऊपर हो ही नहीं रही थी।।।

इशांक एक कदम हल्के से आगे बढ़ा यह देखकर कियारा पीछे की तरफ अपने कदम बढ़ाने वाली थी कि तभी उसने उसका हाथ को पकड़ कर अपनी तरफ घसीटा ।।।कियारा पूरा उसके ऊपर लड़खड़ा गई।।। उसके दोनों हाथ इशांक के कंधे पर आ गया और इशांक ने अपने एक हाथ पूरे तरीके से उसके कमर में कसकर डाल दिया और उसे अपने से और चिपका लिया।।


कियारा की आंखें पूरे आंसुओं से भर आई थी।।। उसके कमर पर अपना जोर बनाते हुए इशांक अपने चेहरे को धीरे से उसके गले के पास ले जाने लगा और कियारा पूरी सिमट गई । ।।

 उसके गले के पास अपने होठों को रगड़ते हुए इशांक हल्के से उसके कान के पास आया और बिल्कुल धीरे से बोला....ईट्स परफेक्ट ! पार्टी में तुम यह ड्रेस पहन कर आ रही हो और तुम्हारे लिए मेकअप आर्टिस्ट में खुद भेजूंगा!! अब जाओ इसे चेंज करके आओ......


कियारा पलट गई ।।।लेकिन अब उसकी आंखों से लगातार आंसू गिर रहे थे ।।।वह रोते हुए सिर्फ चेंजिंग रूम की तरफ जा रही थी।।।कियारा वैसे तो खुद भी एक अमीर परिवार की लड़की थी। लेकिन वह बहुत ही सिंपल रहना पसंद करती थी ।।कोई उसे एक बार में देखकर कहीं नहीं सकता था कि वह खुद ही एक अच्छे खासे बिजनेस फैमिली से बिलॉन्ग करती है ।।

इशांक , विहान साथ दोनों मिलकर एक प्रोजेक्ट पर काम करने वाले थे ।।लेकिन उसे प्रोजेक्ट में सबसे ज्यादा हिस्सा इशांक का था। अगर इशांक विहान को अपने साथ प्रोजेक्ट में लेने से मना कर दे तो विहान की कंपनी डूबने के कगार पर भी आ सकती थी।।। इसलिए विहान इशांत और कियारा की जबरदस्ती शादी करवाना चाहता था ।।।।क्योंकि यह शादी से उसे बहुत ही ज्यादा फायदा मिलने वाला था और इशांक को भी कियारा एक हद तक काफी पसंद थी।।।

 रीजन यह नहीं था कि वह कियारा से प्यार करता था ।।बल्कि रीज़न यह था कि एक तो खुद भी उसे बिहान के साथ इस प्रोजेक्ट पर मिले रहने से उसकी कंपनी को फायदा होगा ।।।दूसरा वह आए दिन लड़कियां बदलता रहता था।।। ऐसे में उसे कोई एक परमानेंट लड़की चाहिए थी जिससे वहां बिजनेस में अपनी इमेज को अच्छी बना सके और अपने अय्याशियों को भी पूरा कर सके।।।। इसके लिए कियारा से बेस्ट और कोई हो भी नहीं सकती थी।।।।।।।।।


रोते हुए कियारा चेंजिंग रूम में पहुंची और दरवाजा बंद ही करने वाली थी कि तभी अचानक से तेज सा झटका लगा और कोई बिजली की फुर्ती के साथ चेंजिंग रूम में घुसा और कियारा की कमर को पकड़ कर उसे एकदम दीवार से सटा दिया और कसकर दरवाजा बंद कर लिया।।।


कियारा की पूरी सांस उखड़ आई थी। वह तेजी से चीखने वाली थी कि तभी उस शख्स जिसने अपने चेहरे को पूरा मास्क से ढका हुआ था और सर पर एक टोपी लगाए हुए थे ।।।उसने कियारा का मुंह कसकर बंद कर दिया और अपने दूसरे हाथ से कियारा की कमर को और कसकर पकड़ते हुए उसे पूरा दीवार से सटा रखा था।। जिसकी वजह से कियारा उसका किसी भी तरह से विरोध ना कर सके और ना ही चिल्ला सके।।।..।।।


उस आदमी ने हल्के से कियारा की तरफ देखा और कियारा की नजर भी उसके चेहरे की तरफ पड़ी।।।उस आदमी का पूरा चेहरा मास्क से ढका हुआ था लेकिन फिर भी वह उसकी आंखें ,इसमें खून उतर रहा था और वह एकदम सर्द और कठोर थी।।। ऐसा लग रहा था कि मानो यह कोई आंखें नहीं बल्कि किसी की मौत हो.....।।

चुपचाप शांति से खड़ी रहो और बिल्कुल भी हिलने या चिल्लाने की कोशिश की तो इतना कह कर उसे शख्स ने अपना एक हाथ हटाया और अपने पीछे से गण निकालकर कियारा की माथे पर लगा दिया ..... एक गोली चलेगी और तुम सीधे इस दुनिया से ऊपर चली जाओगी।।।।।


कियारा पूरे तरीके से डर और सीमट कर एकदम कोने में खड़ी हो गई थी ।।।।उस शख्स ने उसे छोड़ दिया था।।।कियारा को मौत से डर नहीं लगता था। वैसे भी उसे अपनी जिंदगी मौत से बेहतर ही लगती थी ।।।लेकिन फिलहाल इस वक्त वह शख्स उसकी कठोर आंखें कियारा की आंखों के सामने घूम रही थी और ऐसा लग रहा था कि वह बस किसी भी तरीके से इस शख्स के चंगुल से छूट जाए।।।।।।।



उस शख्स ने हल्के से दरवाजा खोलकर अपने अगल-बगल देखा और जब उसे यकीन हो गया कि कोई नहीं है तो वह दरवाजा खोलकर एक कदम आगे बढ़ा और लेकिन फिर अचानक से पलट कर कियारा की तरफ एक मौत जैसी ठंडी निगाहों से देखा और फिर जितनी ही स्पीड से आया था....उससे ज्यादा स्पीड से वह 2 मिनट में पूरे तरीके से गायब भी हो गया ।।


 डरते हुए कियारा ने अपने पांव आगे रखे और अगल-बगल देखा तो उसे कोई भी नजर नहीं आया।।। उसने राहत की सांस ली ही थी कि तभी उसकी नजर दूसरी तरफ पड़ी ।।

जहां पर इशांक खड़ा गुस्से में उसकी तरफ देख रहा था और जिस तरीके से उसके चेहरे का एक्सप्रेशन था,कियारा को समझते देर नहीं लगी कि इशांक ने उस लड़के को चेंजिंग रूप से बाहर निकलते हुए देख लिया है....…....





विहान ने घसीट करके कियारा को एक थप्पड़ मारा और कियारा फर्श पर जा गिरी।।।उसने अपने चेहरे पर हाथ रखे हुए रोते हुए सामने की तरफ देखा तो विहान इशांक और अनन्या खड़े गुस्से में उसकी तरफ देख रहे थे ।।।

तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई किसी गैर मर्द के साथ उसे चेंजिंग रूम में जाने की..


भैया प्लीज मेरा यकीन करें! मैं उस लड़के को जानती भी नहीं हूं ! कियारा ने  रोते हुए दबी  आवाज में कहा.....